बिहार-पुलिस-कांस्टेबल-परीक्षा-मॉडल-पेपर-8

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 8

Bihar Police Education Latest Jobs Latest News MCQ

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
  • परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
  • सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
  • उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
  • समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
  • परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
  • प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
  • अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
  • आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।

——————————————-

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 8

————————————————————————————————————-

NOTE Answer’s are at the End Of the Page

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

  1. जहाँ नायक-नायिका के मिलने के प्रसंग का वर्णन मिलता है, वहाँ किस रस की निष्पत्ति होती है?

(a) वियोग श्रृंगार रस

(b) वात्सल्य रस

(c) शांत रस

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. ‘अप्रत्यक्ष’ में कितने उपसर्ग हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) एक भी नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है?

(a) क्ष

(b) ष

(c) त्र

(d) ज्ञ

  1. निम्नलिखित विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(a) हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए

(b) वे निःसन्तान माता पिता है

(c) राजू रविवार को आएगा

(d) वह निर्दोष था

  1. विलोम शब्द का चयन कर रिक्त स्थान भरिए-

जीवन में सुख-दु:ख, ‘धूप’……..की तरह आते हैं।

(a) छाँव

(b) छाया

(c) दुख

(d) कष्ट

  1. “मैं यह काम आप ही कर लूंगा” प्रस्तुत वाक्य में सर्वनाम है?

(a) पुरुष वाचक

(b) निजवाचक

(c) निश्चयवाचक

(d) अनिश्चयवाचक

  1. निम्न विकल्पों में कौन-सा एक विकल्प द्विगु समास का उदाहरण नहीं है?

(a) तिरंगा

(b) नररत्न

(c) नवरत्न

(d) पंचामृत

  1. ‘ऊँट’ का पर्यायवाची नहीं है-

(a) राष्ट्र

(b) क्रमलेन

(c) क्रमलेक

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. “मुट्ठी में होना ” मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) घर में होना

(b) मुट्ठी बंद करना

(c) अधिकार में होना

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. “काला अक्षर भैंस बराबर” लोकोक्ति का सही अर्थ है-

(a) छिद्रावेषी होना

(b) समदर्शी होना

(c) अनपढ़ होना

(d) पढ़ा-लिखा होना

Directions: Candidates should answer the questions 11 from 12 the following part only if the have opted for English as Language-2.

  1. Select the appropriate synonym of word TRUNCATE.

(a) Cancel

(b) Act cruelly

(c) Cut off

(d) End swiftly

  1. Choose the opposite of the word MASTICATE.

(a) Conceal

(b) Chew

(c) Review

(d) Gobble

  1. Select the antonym of underlined word. This frivolous remarks provoked no comments.

(a) Serious

(b) Fractic

(c) Momentous

(d) Fanciful

  1. Pedagogical knowledge includes—

(a) Knowledge of content

(b) Knowledge of method

(c) Both (a) and (b)

(d) None of the above

  1. What is the skill among the ones given below that cannot be tested in a formal written examination?

(a) Meaning of words & phrases

(b) Extensive reading for pleasure

(c) Analysing text

(d) Reading for information

  1. Drills are considered important in which method?

(a) Translation Method

(b) Grammar Method

(c) Bilingual Method

(d) Pattern Practice

  1. Which of the following is a lexical word?

(a) Principal

(b) If

(c) Some

(d) Whether

  1. Which of the following is the correct Hindi translation of the given sentence: We couldn’t put down the new floor till the plumber had finished.

(a) जब तक प्लंबर खत्म नहीं हुआ, हम नई मंजिल नहीं डाल सकते थे।

(b) जब तक प्लंबर अपना काम खत्म नहीं कर चुका तब तक हम नई मंजिल नहीं डाल सके।

(c) हम नई मंजिल नीचे रख सकते थे क्योंकि प्लंबर खत्म नहीं हुआ था।

(d) हम नई मंजिल नीचे नहीं डाल सकते थे क्योंकि प्लम्बर खत्म नहीं हुआ था।

Direction (19–20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.

  1. Many people feel they come alive when out of doors, perhaps in the countryside. They are aware of the purity of the world around them, and those wounderful, awesome sounds of nature. Some folk come alive when they try to convey on a canvas, however imperfectly, the beauty of a seascape or landscape. For others again, life becomes exciting and intense when they express their thoughts on paper, in story or in prose form. Many people come alive: (a) in a pure world

(b) when they are healthy

(c) in the midst of nature

(d) when breathing fresh air

  1. A morning commute seems like a good time to embark on an ambitious train of thought. At least, that was the idea from the Hebrew University of Jerusalem, which put a professor on a train on Wednesday to lecture commuters. Passengers on the 9 am train from the suburban community of Modiin to Tel Aviv put away their morning tabloids and iPods to listen to a talk from professor Hanoch Gutfreund on ‘Einstein’s love letters’. The lecture was the first of the university’s ‘scientists on the Rails’ Programme-an attempt to broaden the appeal of higher education and bring academia to the people.

Unsure how the move would be received, the train talks have been rescheduled for just after morning rush hour and only in one carriage on the train to avoid antagonizing people. As the train chugged through tunnels and past the airport, one woman interrupted the professor with a question.

“Will you finish your talk before we reach the station?” she wanted to know.

“Madam, by the time you reach your station, you’ll have your BA”, came the reply from the professor.

Why did the Hebrew University embark on the programme of giving lectures on the train?

(a) People have motive to go to college

(b) The University was testing out an innovative idea

(c) The Railways wanted to reduce the stress of commuters

(d) The professors had nowhere else to teach

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 7

सामाजिक विज्ञान

  1. मूर्तिकला का गांधार स्कूल निम्न शैलियों का एक सम्मिश्रण था-

(a) भारतीय एवं ग्रीक शैलियों का

(b) भारतीय एवं पर्सियन शैलियों का

(c) मूलरूप से शुद्ध भारतीय

(d) भारतीय और दक्षिण-पूर्व एशियाई शैलियों का

  1. पंजाब के हिन्दू शाही राजवंश को किसने स्थापित किया?

(a) वसुमित्र

(b) कल्लर

(c) जयपाल

(d) महिपाल

  1. निम्न में से भक्ति संतों का सही तैथिक (कालानुक्रम) अनुक्रम चुनिये-

(a) कबीर, गुरुनानक, चैतन्य, मीराबाई

(b) कबीर, चैतन्य, गुरुनानक, मीराबाई

(c) कबीर, मीराबाई. चैतन्य, गुरुनानक

(d) गुरुनानक, चैतन्य, मीराबाई. कबीर

  1. असम और नागालैंड के पहाड़ी बनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि #-

(a) ओरांगउटान

(b) गिब्बन

(c) चिम्पैंजी

(d) गोरिल्ला

  1. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?

(a) कृष्णा

(b) नर्मदा

(c) कावेरी

(d) गोदावरी

  1. भारत का सबसे ऊंचा जल प्रपात किस राज्य में है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) असम

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक

  1. भारत में हीरे की खानें कहाँ हैं?

(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) तमिलनाडु

  1. टैगा वन विशिष्टता है-

(a) भूमध्य रेखीय क्षेत्र की

(b) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र की

(c) उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र की

(d) समशीतोष्ण क्षेत्र की

  1. शिक्षा जो आरंभ में एक राज्य का विषय थी, किस संशोधन के द्वारा समवर्ती सूची में हस्तांतरित की गयी?

(a) 24वें संशोधन द्वारा

(b) 25वें संशोधन द्वारा

(c) 42वें संशोधन द्वारा

(d) 44वें संशोधन द्वारा

  1. रोलैंड – गैरोस टूर्नामेंट का संबंध निम्नलिखित खेलों में से किससे है ?

(a) टेनिस

(b) बैडमिंटन

(c) कबड्डी

(d) हॉकी

  1. निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से सम्बन्धित है?

(a) अनुच्छेद-16

(b) अनुच्छेद-15

(c) अनुच्छेद-14

(d) अनुच्छेद-13

  1. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध मौलिक अधिकार से सम्बन्धित है?

(a) अनुच्छेद 17

(b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 23

(d) अनुच्छेद 24

  1. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई?

(a) वर्ष 1920

(b) वर्ष 1930

(c) वर्ष 1935

(d) वर्ष 1940

  1. एक रुपए के भारतीय नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(a) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक

(b) सचिव, वित्त मन्त्रालय

(c) वित्त मन्त्री

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. ‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक हैं-

(a) महादेवी वर्मा

(b) प्रेमचन्द

(c) सुमित्रानन्दन पन्त

(d) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

  1. जलियांवाला बाग कत्लेआम किस शहर में हुआ?

(a) मेरठ

(b) आगरा

(c) अमृतसर

(d) लाहौर

  1. हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष में हुआ

(a) 1756 ई.

(b) 1576 ई.

(c) 1756 ई. पू.

(d) 1576 ई. पू.

  1. वह महिला जिसने अवध में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्व किया था-

(a) लक्ष्मीबाई

(b) अहिल्याबाई

(c) अरुणा आसफ अली

(d) बेगम हजरत महल

  1. महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन कब प्रारम्भ किया था?

(a) कम्युनल अवार्ड के समय

(b) कलकत्ता के दंगों के समय

(c) जलियांवाला बाग दुर्घटना के समय

(d) दिल्ली के दंगों के समय

  1. बेरोजगारी की समस्या से गरीबी बढ़ती है, क्योंकि-

(a) गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या बढ़ती है

(b) जनसंख्या तेजी से बढ़ती है

(c) मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है।

(d) ब्याजदर बढ़ती है

  1. भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है-

(a) प्रौद्योगिकीय

(b) चक्रीय

(c) संघर्ष सम्बन्धी

(d) संरचनात्मक

  1. संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक किसके द्वारा विकसित किया गया है?

(a) महबूब-उल-हक

(b) जगदीश भागवत

(c) जोसेफ स्टिग्लिज

(d) अमर्त्य सेन

  1. भारत में राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन तैयार किए जाते हैं

(a) भारतीय विकास परिषद् द्वारा

(b) भारतीय उत्पादकता परिषद् द्वारा

(c) भारतीय आय समिति द्वारा

(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा

  1. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को निम्न में से किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

(a) लोकसभा द्वारा

(b) प्रधानमन्त्री द्वारा

(c) राष्ट्रपति द्वारा

(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा

  1. मौर्य काल में शिक्षा ग्रहण करने का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था-

(a) तक्षशिला

(b) उज्जैन

(c) नालन्दा

(d) वल्लभी

  1. किस वायसराय की हत्या उसके कार्यालय में की गई ?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड मेयो

(c) लॉर्ड रिपन

(d) लॉर्ड वेलेजली

  1. संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था?

(a) वर्ष 1967

(b) वर्ष 1971

(c) वर्ष 1968

(d) वर्ष 1972

  1. एलीफेण्टा के प्रसिद्ध गुफा मन्दिरों का सम्बन्ध था-

(a) चालुक्यों से

(c) पल्लवों से

(b) चोल से

(d) राष्ट्रकूट से

  1. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद दोषसिद्धि के सम्बन्ध में अभियुक्तों को दोहरे दण्ड एवं स्व-अभिशासन से संरक्षण प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद-19

(b) अनुच्छेद-22

(c) अनुच्छेद 21

(d) अनुच्छेद-20

  1. ‘हुमायूंनामा का लेखक कौन है?

(a) जेबुन्निसा

(b) जहांआरा

(c) गुलबदन बेगम

(d) रोशन आरा

  1. संसद की सम्मिलित बैठक की अध्यक्षता की जाती है-

(a) राज्यसभा के अध्यक्ष द्वारा

(b) प्रधानमन्त्री द्वारा

(c) लोकसभा के स्पीकर द्वारा

(d) राज्यसभा में विपक्ष के नेता द्वारा

  1. चन्द्रमा एक-

(a) तारा है

(b) ग्रह है

(c) उपग्रह है

(d) उल्का है

  1. भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात, जोग प्रपात किस नदी पर है?

(a) शरावती

(b) कावेरी

(c) गोदावरी

(d) नर्मदा

  1. हमारे जल मण्डल का सबसे बड़ा भाग है-

(a) अटलाण्टिक महासागर

(b) हिन्द महासागर

(c) प्रशान्त महासागर

(d) अण्टार्कटिक महासागर

  1. ओजोन पर्त अवस्थित है-

(a) क्षोभमण्डल में

(b) समताप मण्डल में

(c) मध्य मण्डल में

(d) बहिर्मण्डल में

  1. राइजिंग स्टार गुफा का संबंध निम्नलिखित देशों में से किससे है ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) रूस

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) ऑस्ट्रेलिया

  1. निम्नलिखित भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?

(a) एलीफेण्डा

(b) निकोबार

(c) रामेश्वरम्

(d) सलसत

  1. बिहार में कॉवर झील पक्षी अभयारण्य कहां स्थित हैं ?

(a) मुंगेर

(b) पश्चिमी चम्पारण

(c) बेगूसराय

(d) सारण

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 6
  1. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत ‘अटल नवाचार मिशन’ स्थापित किया गया है ?

(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

(b) श्रम और रोजगार मंत्रालय

(c) नीति आयोग

(d) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

  1. ‘भारतीय पशु कल्याण बोर्ड’ की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी ?

(a) 1953

(b) 1960

(c) 1962

(d) 1972

विज्ञान

  1. वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है-

(a) 214

(b) 206

(c) 253

(d) अनिश्चित

  1. कौलेस्ट्रोल का असामान्य स्तर सम्बन्धित होता है-

(a) धमनियों का कठोर हो जाना

(b) शिराओं का कठोर हो जाना

(c) वृक्क पत्थर निर्माण

(d) यकृत सिरहोसिस

  1. फसल चक्र आवश्यक है-

(a) पादपों में प्रोटीन वृद्धि हेतु

(b) विभिन्न फसलों की प्राप्ति हेतु

(c) मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु

(d) मृदा की नमी को बनाए रखने हेतु

  1. एंजाइम एक-

(a) विटामिन है

(b) बैक्टीरियम है।

(c) बायो- उत्प्रेरक है

(d) वायरस है

  1. निम्न में से कौन संक्रामक बीमारी नहीं है?

(a) एड्स

(b) छोटी माता

(c) गलसुआ

(d) परिसर्प सरल (हरपीज )

  1. निम्न में से कौन आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?

(a) डाउन सिण्ड्रोम

(b) हीमोफीलिया

(c) इरिटेबल बाउल सिण्ड्रोम

(d) दात्र- कोशिका अरक्तता

  1. निम्न में से कौन-सा जैविक मूल का है?

(a) मूंगा

(b) पन्ना

(c) माणिक

(d) पुखराज

  1. इनफ्लूएंजा रोग होता है

(a) विषाणु से

(b) कवक से

(c) शैवाल से

(d) जीवाणु से

  1. फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है?

(a) अमोनिया

(b) मेफ्रोन

(c) मीथेन

(d) एसीटिलीन

  1. वायुयान में ‘ब्लैक बॉक्स’ का क्या रंग होता है?

(a) नारंगी (ऑरिंज)

(b) लाल

(c) नीला

(d) काला

  1. ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है-

(a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का

(b) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का

(c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का

(d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का

  1. श्वेत प्रकाश कितने रंगों का मिश्रण होता है?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

  1. सर सी. वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?

(a) प्रकाश परावर्तन

(b) प्रकाश विक्षेपण

(c) प्रकाश प्रकीर्णन

(d) प्रकाश परिक्षेपण

  1. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है?

(a) 5.5 मिनट

(b) 6.8 मिनट

(c) 8.3 मिनट

(d) 9.5 मिनट

  1. प्रकाश विद्युत् प्रभाव के कारण उत्सर्जित कण है-

(a) फोटॉन

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) प्रोटॉन

  1. उस ग्रह का नाम बताइए, जिसकी खोज यूरेनस के कक्ष में होने वाले विचलन के निरीक्षण द्वारा की गयी है-

(a) वरुण

(b) प्लूटो

(c) शनि

(d) बृहस्पति

  1. उस प्रथम भारतीय कृत्रिम उपग्रह का नाम बताएँ, जिसे 1975 में प्रक्षेपित किया गया था-

(a) भास्कर

(b) आर्यभट्ट

(c) आई. आर. एस.1 ए

(d) इन्सैट

  1. कांच होता है-

(a) अतितप्त ठोस

(b) अतिशीतित द्रव

(c) अतिशीतित गैस

(d) अतितप्त द्रव

  1. निम्न में से किसमें सीसे की मात्रा अधिक पाई जाती है?

(a) कोयला

(b) खाना पकाने की गैस

(c) उच्च ऑक्टेन वाला ईंधन

(d) निम्न ऑक्टेन वाला ईंधन

  1. निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती?

(a) पोटैशियम

(b) कैडमियम

(c) सोडियम

(d) लीथियम

  1. वह तत्व जो प्रकृति में नहीं होता, लेकिन कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया जा सकता है, क्या है?

(a) थोरियम

(b) रेडियम

(c) प्लूटोनियम

(d) यूरेनियम

  1. कौन-सा एलिमेंट धात्विक और अधात्विक दोनों रूप में रासायनिक व्यवहार करता है?

(a) जीनॉन

(b) बोरॉन

(c) ऑर्गन

(d) कार्बन

  1. प्रथम रेडियो सक्रिय तत्व जिसकी खोज की गयी-

(a) Ras (b) 9225

(c) Potos (d) Pb 20

  1. एक कृत्रिम तत्व जिसका उपयोग नाभिकीय ईंधन के रूप में होता है-

(a) 565

(b) 656

(c) 665

(d) 556

  1. नए परमाणु संयंत्र का निर्माण सलाह योग्य नहीं है, क्योंकि-

(a) इससे ऊर्जा संकट कम होता है

(b) इसमें अधिक धन व्यय होता है।

(c) परमाणु संयंत्र से निकलने वाले परमाणु कचरे का सुरक्षित निष्पादन लगभग असंभव है

(d) नाभिकीय ईंधन को प्राप्त करना बहुत मुश्किल है।

  1. मूत्र का असामान्य घटक है-

(a) यूरिया

(b) क्रिएटिनिन

(c) ऐल्ब्युमिन

(d) सोडियम

  1. निम्नलिखित में से वह अंग कौन-सा है, जिससे पानी, वसा तथा विभिन्न अपचय (कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते हैं?

(a) वृक्क

(b) त्वचा

(c) प्लीहा

(d) लाल ग्रॉथ

  1. हेमीकॉर्डेटा में उत्सर्जन किसके द्वारा होता है?

(a) केशिका गुच्छ

(b) प्राक वृक्क

(c) मध्य वृक्क

(d) पश्च वृक्क

  1. जानुफलक का दूसरा नाम है-

(a) जत्रुक (क्लेविकल)

(b) जान्विक (पटेल्ला)

(c) बहि: प्रकाष्ठिका (रेडियस)

(d) जोड़

  1. हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां होती हैं?

(a) 565

(b) 656

(c) 665

(d) 556

गणित

  1. $$\sqrt[4]3,\sqrt[5]4,\sqrt[10]{12},1$$ में सबसे बड़ी संख्या

(a) $$1$$

(b) $$\sqrt[5]4$$

(c) $$\sqrt[4]3$$

(d) $$\sqrt[10]{12}$$

  1. (1 +0.01 + 0.001) का मान है-

(a) 1.001

(c) 1.003

(b) 1.011

(d) 1.111

  1. तीन संख्याओं 3240, 3600 और P का महत्तम समापवर्तक 36 है। यदि इनका लघुतम समापवर्त्य 24 x 35 x 52 हो तो संख्या p है-

(a) 22 x 33 x 72

(b) 35 x 52 x 72

(c) 22 x 35 x 72

(d) 23 x 35 x 73

  1. यदि समीकरण py2 + qy+r= 0 के मूल tan α तथा tan β हों, तो tan (α + β) का मान होगा-

(a) $$\frac q{p-r}$$

(b) $$\frac q{r-p}$$

(c) $$\frac p{q-r}$$

(d) $$\frac p{r-p}$$

  1. यदि किसी समबाहु त्रिभुज के परिमाप का संख्यात्मक मान उसके क्षेत्रफल का √3 गुना हो, तो त्रिभुज के प्रत्येक भुजा की लम्बाई है-

(a) 2 इकाई

(b) 3 इकाई

(c) 4 इकाई

(d) 6 इकाई

  1. एक लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन संख्यात्मक रूप से उसके तिर्यक पृष्ठीय क्षेत्रफल के बराबर है, तो $$\left(\frac1{h^2}+\frac1{r^2}\right) $$ का मान क्या होगा?

(a) 4 एकक

(b) ¼ एकक

(c)9 एकक

(d) 1/9  एकक

  1. एक त्रिभुज का एक कोण एक समांतर चतुर्भुज के बड़े कोण का आधा है। इस समांतर चतुर्भुज के संलग्न कोणों के बीच का अनुपात क्रमशः 14:31 है। त्रिभुज का सबसे छोटा कोण समांतर चतुर्भुज के छोटे कोण का आधा है। इस त्रिभुज के सबसे बड़े कोण का मान क्या है? (a) 110°

(b) 100°

(c) 80°

(d) 900

  1. sin 5° + sin2 10° + sin2 15° +…..+ sin2 85° + sin2 90° किसके बराबर होगा?

(a) 15/2

(b) 17/2

(c) 9

(d) 19/2

  1. यदि प्रथम वर्ष में वार्षिक ब्याज दर 4%, द्वितीय वर्ष में 5% तथा तृतीय वर्ष में 6% वार्षिक हो, तो ₹10000 की धनराशि का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?

(a) 1575.2

(b) ₹1650.50

(c) ₹1780.75

(d) ₹1850.50

  1. एक घड़ी को 15 प्रतिशत लाभ पर बेचा गया। यदि इसकी लागत 5% कम होती तो यह ₹ 21 कम में बेचा जाता, तब लाभ 10% होता घड़ी का लागत मूल्य क्या है?

(a) 200

(b) ₹400

(c) ₹190

(d) इनमें से कोई नहीं


कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # Link
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10
 Click Here

Answer Key: Set 8
Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer
1 d 21 a 41 b 61 b 81 b
2 b 22 b 42 a 62 a 82 b
3 b 23 a 43 d 63 c 83 b
4 b 24 b 44 c 64 c 84 c
5 a 25 d 45 a 65 a 85 c
6 c 26 d 46 b 66 c 86 c
7 b 27 c 47 c 67 a 87 a
8 b 28 d 48 d 68 a 88 a
9 c 29 c 49 d 69 b 89 b
10 c 30 a 50 c 70 a 90 b
11 c 31 c 51 c 71 c 91 b
12 d 32 d 52 c 72 d 92 b
13 a 33 c 53 a 73 c 93 a
14 c 34 b 54 c 74 c 94 b
15 b 35 b 55 b 75 b 95 c
16 c 36 c 56 c 76 a 96 d
17 a 37 b 57 c 77 b 97 d
18 b 38 d 58 d 78 b 98 d
19 a 39 a 59 c 79 c 99 a
20 b 40 c 60 c 80 b 100 a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *