Bihar-SSC-and-SSC-Webpage-Series

एसएससी और बिहार एसएससी की तैयारी के लिए 1000 प्रश्न – Part 7

1000 Important MCQ Bihar Police BIhar SSC Bihar SSC 10+2 BSSC Inter Level Admit Card 2024 BSSC Inter Level Sample Questions 2024 Geography Inter level MCQ

नमस्ते दोस्तों!

यह वेबपेज एसएससी और बिहार एसएससी की परीक्षाओं के लिए एक सर्वोत्तम संसाधन है, जिसमें 1000 प्रश्नों के साथ तैयारी करने के लिए सार्वजनिक प्रश्न और उत्तर मौजूद हैं। इस संसाधन का उपयोग करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और अपने लक्ष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ सकते हैं।  यह आपको एसएससी (SSC) और बिहार एसएससी (Bihar SSC) and other competetive exmanimation की परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करता है। यहाँ आपको 1000 प्रश्नों का विस्तृत संग्रह मिलेगा, जिन्हें समयानुसार विभाजित किया गया है ताकि आप अपनी परीक्षा की सही तैयारी कर सकें।

यह संग्रह विभिन्न विषयों और अध्यायों से संबंधित प्रश्नों को शामिल करता है, जैसे कि सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, और सामान्य हिंदी। हमने प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर भी प्रदान किए हैं, ताकि आप अपनी प्रतिस्पर्धा की तैयारी कर सकें।

इस वेबपेज के अलावा, हम नियमित रूप से अपडेट करेंगे और नए प्रश्न और समाधान जोड़ेंगे ताकि आपकी तैयारी कभी ना थमे।

हमें आशा है कि यह संसाधन आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा और आपको अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ाएगा। धन्यवाद!

 

एसएससी और बिहार एसएससी की तैयारी के लिए 1000 प्रश्न:

251. गांधी और इरविन के बीच समझौता कब हुआ?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1933

Answer (B) 1931

 

252. भारत में कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1925 (M. N. Roy)
(B) 1926
(C) 1932
(D) 1933

Answer (A) 1925 (M. N. Roy)

 

253. सिन्धु घाटी सभ्यता में गैंडे के अवशेष कहा से मिले हैं?
(A) लोथल
(B) अमरी
(C) कालीबंगा
(D) सुरकोटड़ा

Answer (B) अमरी

 

254. हरियाणा में होम रूल आंदोलन के प्रचार का श्रेय जाता है?
(A) ठाकुर राम सिंह
(B) पं. नेकीराम शर्मा
(C) लाला मुरलीधर
(D) राम किशोर

Answer (B) पं. नेकीराम शर्मा

 

255. ऋग्वैदिक काल में निष्क किसे कहा जाता था?
(A) सोने का सिक्का (B) चाँदी का सिक्का
(C) तांबा का सिक्का (D) पीतल सिक्का

Answer (A) सोने का सिक्का

 

 

256. वैदिक काल में लोहे को किस नाम से जाना जाता था?
(A) श्यामा
(B) हरी
(C) काला
(D) चूर चूर

Answer (A) श्यामा

 

257. वैदिक काल में विश्ववरा, घोषा, लोपामुद्रा है?
(A) सोने का सिक्का
(B) महिला कवि
(C) आदिवासी राज्य
(D) पवित्र नदी

Answer (B) महिला कवि

 

258. भारत का प्रथम डुगोंग संरक्षण आरक्षित क्षेत्र स्थापित करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है?
(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा

Answer (A) तमिलनाडु

 

 

259. निम्नलिखित में से कौन उत्तर से दक्षिण तक बंगाल की खाड़ी में स्थिति का सही अनुक्रम है?
(A) मन्नार की खाड़ी – पाक जलडमरूमध्य – पाक खाड़ी
(B) पाक जलडमरूमध्य – मन्नार की खाड़ी – पाक खाड़ी
(C) पाक जलडमरूमध्य – पाक खाड़ी – मन्नार की खाड़ी

(D) पाक खाड़ी – पाक जलडमरूमध्य – मन्नार की खाड़ी

Answer (C) पाक जलडमरूमध्य – पाक खाड़ी – मन्नार की खाड़ी

 

 

260. हरि प्रसाद चौरसिया निम्न संगीत वाद्य यंत्रों में से किससे सम्बंधित हैं?
(A) मोहन वीणा
(B) तबला
(C) बांसुरी
(D) सरोद

Answer (C) बांसुरी

 

 

261. किस शिलालेख में अशोक कलिंग युद्ध के नुकसान के बारे में बताते हैं?
(A) शिलालेख XIII
(B) मास्की शिलालेख
(C) शिलालेख XI
(D) शिलालेख X

Answer (A) शिलालेख XIII

 

 

262. इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख की रचना किसके द्वारा की गई थी?
(A) कालिदास
(B) हरिसेन
(C) समुद्रगुप्त
(D) विशाखदत्त

Answer (B) हरिसेन

 

 

263. कौनसी मौर्य काल की रॉक कट मूर्तिकला है?
(A) धौली हाथी
(B) परखम यक्ष
(C) रामपुरवा बैल
(D) सांची का सिंह

Answer (A) धौली हाथी

 

264. अशोक ने निम्नलिखित में से किस अभिलेख में बौद्ध धर्म के ‘त्रिरत्न’ में अपनी आस्था व्यक्त की है?
(A) भाब्रू अभिलेख
(B) धौली अभिलेख
(C) मास्की अभिलेख
(D) कालसी अभिलेख

Answer (A) भाब्रू अभिलेख

 

265. अलाउद्दीन खिलजी का पहला सैन्य अभियान किसके खिलाफ था?
(A) गुजरात 1299
(B) रणथंभौर 1301
(C) चित्तौड़ 1303
(D) देवगिरी 1306-07

Answer (A) गुजरात 1299

 

266. जलियांवाला बाग हत्याकांड किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था?
(A) लॉर्ड इरविन
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड डलहौजी

Answer (B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

 

267. भारत में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्रप्रदेश

Answer (B) कर्नाटक

 

268. अनुच्छेद का कौन सा सेट भारत में नागरिकता से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 1-4

(B) अनुच्छेद 5-11
(C) अनुच्छेद 12-32
(D) अनुच्छेद 33-38

Answer (B) अनुच्छेद 5-11

 

269. बास्टिल जेल पर तीसरी रियासत के हमले ने किसको हवा दी?
(A) रुसी क्रांति
(B) सोवियत विघटन
(C) ज़ार का पतन
(D) फ्रांसिसी क्रांति

Answer (D) फ्रांसिसी क्रांति

 

270. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
(A) अनंतवर्मन देव
(B) नरसिंह देव
(c) कपिलेंद्र देव रौटरे
(D) पुरुषोत्तम देव

Answer (B) नरसिंह देव

 

271. खालसा पंथ के संस्थापक कौन थे?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु गोबिंद सिंह
(D) गुरु अर्जुन देव

Answer (c) गुरु गोबिंद सिंह

 

272. किस सुल्तान ने सती प्रथा पर रोक लगाने की कोशिश की?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) जलालुद्दीन खिलजी
(C) फिरोज तुगलक

(D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer (A) मुहम्मद बिन तुगलक

 

273. पुरातात्विक स्थल जिसमें पुरापाषाण, मध्यपाषाण और नवपाषाण अवशेष हैं?
(A) कश्मीर घाटी
(B) बेलन घाटी
(C) कृष्णा घाटी
(D) गोदावरी घाटी

Answer (B) बेलन घाटी

 

274. सुभाष चंद्र बोस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बना ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) अबुल कलाम आज़ाद
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) जेबी कृपलानी

Answer (A) राजेन्द्र प्रसाद

 

275. “चौरी-चौरा कांड” कब हुआ था?
(A) 1922
(B) 1920
(C) 1932
(D) 1934

Answer (A) 1922

 

276. महरौली और इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख किसके बारे में बताते हैं?
(A) सातवाहन राजवंश
(B) चोल राजवंश
(C) मौर्य राजवंश
(D) गुप्त राजवंश

Answer (D) गुप्त राजवंश

 

277. महरौली स्तंभ शिलालेख किस शासक के बारे में उल्लेख करता है?
(A) चंद्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(c) हर्षवर्धन
(D) तुगलक

Answer (A) चंद्रगुप्त

 

278. मेगास्थनीज किस देश का रहने वाला था?
(A) यूनान
(B) मिस्त्र
(c) अरब
(D) चीन

Answer (A) यूनान

 

279. मेगास्थनीज किस राजा के दरबार में राजदूत था?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(c) हर्ष
(D) समुद्रगुप्त

Answer (A) चंद्रगुप्त मौर्य

 

280. चीनी यात्री फाह्यान किस राजा के दरबार में आया था?
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) अशोक
(c) हर्ष
(D) समुद्रगुप्त

Answer (A) चंद्रगुप्त द्वितीय

 

281. बृहत्संहिता के लेखक कौन थे?
(A) आर्यभट्ट
(B) अमरसिंह
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) वराहमिहिर

Answer (D) वराहमिहिर

 

282. आदिवराह की उपाधि किस शासक ने धारण की थी?
(A) अमोघवर्ष
(B) मिहिर भोज
(C) धर्मपाल
(D) गोपाल

Answer (B) मिहिर भोज

 

 

283. चंदावर का युद्ध मोहम्मद गौरी और किसके बीच लड़ा गया था?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) मिहिर भोज
(C) धर्मपाल
(D) जयचंद

Answer (D) जयचंद

 

284. चंदावर का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
(A) 1190
(B) 1192
(C) 1194
(D) 1196

Answer (C) 1194

 

285. 1907 में जर्मनी के स्टुटगार्ट में सप्तर्षि ध्वज किसने फहराया था?
(A) मैडम कामा
(B) महात्मा गांधी
(c) दादाभाई नौरोजी
(D) लोकमान्य तिलक

Answer (A) मैडम कामा

 

286. आरएसएस किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
(A) गोलवलकर
(B) केएस सुदर्शन
(C) केशव बलिराम हेडगेवार
(D) मोहन भागवत

Answer (C) केशव बलिराम हेडगेवार

 

287. हर्षचरित की रचना किसने की थी?
(A) बाणभट्ट
(B) जायसी
(C) कल्हण
(D) हर्षवर्धन

Answer (A) बाणभट्ट

 

288. पाइका विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
(A) 1817
(B) 1917
(c) 1828
(D) 1928

Answer (A) 1817

 

289. अहोम विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
(A) 1817
(B) 1917
(C) 1828
(D) 1928

Answer (C) 1828

 

290. कोल विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
(A) 1831
(B) 1931
(C) 1817
(D) 1917

Answer (A) 1831

 

291. पुष्यमित्र शुंग द्वारा मारा जाने वाला अंतिम मौर्य शासक कौन था?
(A) देववर्मन
(B) दशरथ
(c) बृहद्रथ
(D) बिंदुसार

Answer (C) बृहद्रथ

 

292. शेरशाह सूरी के शासन काल में दीवान-ए-आरिज/अर्ज किसे कहा जाता था?
(A) वित्त मंत्री
(B) संचार मंत्री
(C) विदेश मंत्री
(D) सेना के प्रभारी

Answer (D) सेना के प्रभारी

 

293. शेर शाह सूरी के शासनकाल के दौरान चाँदी के सिक्कों को कहा जाता था?
(A) दाम
(B) टक्का
(c) पाई
(D) आना

Answer (A) दाम

 

294. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान की गई थी?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) वॉरेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड रिचर्ड वेलेस्ले
(D) लॉर्ड डलहौजी

Answer (C) लॉर्ड रिचर्ड वेलेस्ले

 

295. दाओजली हेडिंग किस राज्य में एक नवपाषाण कालीन स्थल है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) असम

Answer (D) असम

 

296. किसने 712 ईस्वी में भारत पर आक्रमण किया था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) मुहम्मद गौरी
(C) गजनी के महमूद
(D) मुहम्मद बिन-कासिम

Answer (D) मुहम्मद बिन-कासिम

 

297. डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स नीति किसके द्वारा तैयार की गई थी?
(A) लार्ड मैकाले
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) विलियम बेंटिंक
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स

Answer (B) लॉर्ड डलहौजी

 

298. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला प्रथम शासक था?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) हैदराबाद

Answer (D) हैदराबाद

 

299. सहायक संधि की शुरुआत करने वाला गवर्नर जनरल था?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड वेलेजली
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड कार्नवालिस

Answer (B) लार्ड वेलेजली

 

300. किस वर्ष औरंगजेब या आलमगीर की मृत्यु हुई?
(A) 1705
(B) 1706
(C) 1707
(D) 1708

Answer (C) 1707

 

Read below: 

Topics Links
Important 1000 MCQ for SSC/ Bihar SSC MCQ – Part 7 (251-300) Click Here
Important 1000 MCQ for SSC/ Bihar SSC MCQ – Part 6 (201-250) Click Here
Important 1000 MCQ for SSC/ Bihar SSC MCQ – Part 5 (151-200) Click Here
Important 1000 MCQ for SSC/ Bihar SSC MCQ – Part 4 (101-150) Click Here
Important 1000 MCQ for SSC/ Bihar SSC MCQ – Part 3 (50-100) Click Here
Important 1000 MCQ for SSC/ Bihar SSC MCQ – Part 2 (20-50) Click Here
Important 1000 MCQ for SSC/ Bihar SSC MCQ – Part 1 (1-20) Click Here
Topics Links
Important 1000 Computer MCQ – Part 1 (1-99) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 2 (100-199) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 3 (200-299) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 4 (300-399) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 5 (400-499) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 6 (500-599) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 7 (600-699) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 8 (700-799) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 9 (800-899) Click Here
Important 1000 Computer MCQ – Part 10 (900-981) Click Here
Attempt below Sets for Preparation of Bihar Police, Read More at: 

बिहार पुलिस – Model Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *