401. भारतीय इतिहास में किंग मेकर के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) फर्रुखसियर
(B) सैय्यद बंधु
(C) शाह बंधु
(D) अब्दाली बंधु
Answer (B) सैय्यद बंधु
402. अंतिम सिख गुरु कौन थे?
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुनदेव
(D) गुरु अंगदेव
Answer (A) गुरु गोविंद सिंह
403. इनमें से कौन शाहजहाँ के दरबार में राजकवि था?
(A) कलीम
(B) काशी बंधु
(C) शाह शेख
(D) मुनीर अब्दाली
Answer (A) कलीम
404. शिवाजी की राजधानी कहाँ थी?
(A) रायगढ़
(B) सतारा
(C) पुणे
(D) कोल्हापुर
Answer (A) रायगढ़
405. अकबरनामा किसके द्वारा लिखी गई?
(A) अबुल फजल
(B) अकबर
(C) फैजी अब्दुर
(D) अब्दुल कादीर
Answer (A) अबुल फजल