बिहार-पुलिस-कांस्टेबल-परीक्षा-मॉडल-पेपर-2

Bihar Police Constable Model Paper – 2

Bihar Police

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – Bihar Police Model Paper – 2

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
  • परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
  • सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
  • उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
  • समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
  • परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
  • प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
  • अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
  • आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।

——————————————-

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 2

—————————————————————————————————————

NOTE Answer’s are at the End Of the Page

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

    1. विभाव के कितने भेद होते हैं?

(a) दो

(b) चार

(c) पाँच

(d) इनमें से कोई नहीं

    1. ‘अनु’ उपसर्ग का अर्थ है-

(a) पास

(b) पीछे

(c)  अधिकार

(d) सामने

    1. तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

(a) गूजर

(b) गागर

(c) गैरिक

(d) गुफा

    1. ‘दीप’ का पर्यायवाची नहीं है-

(a) दीपक

(b) प्रदीप

(c) दीपा

(d) ज्योति स्तम्भ

    1. प्रत्युपकार का सही सन्धि विच्छेद है-

(a) प्रत् + उपकार

(b) प्रती + उपकार

(c) प्रति उपकार

(d) प्रति + अपकार

    1. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ?

(a) डाकू ने चौकी लूट गए

(b) डाकूओं ने चौकी लूटी गई

(c) डाकुओं से चौकी लूटी गई

(d) डाकुओं द्वारा चौकी लूटी गई

    1. ‘शीत’ का विलोम होगा-

(a) ठण्ड

(b) गीत

(c) कृष्ण

(d) उष्ण

    1. जिस संज्ञा में किसी भाव, दशा, धर्म या गुण का बोध होता है, उसे कहते हैं।

(a) भाव वाचक संज्ञा

(b) द्रव्य वाचक संज्ञा

(c) समुदाय वाचक संज्ञा

(d) जाति वाचक संज्ञा

    1. अवयव की दृष्टि से तत्पुरुष समास के ——– भेद हैं।

(a) छ:

(b) तीन

(c) दो

(d) कोई नहीं

    1. ‘मूर्ख होना’ निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है-

(a) अक्ल का अजीर्ण होना

(b) अक्ल का दुश्मन होना

(c) अक्ल का ज्यादा लगाना

(d) कोई नहीं

English

    1. For blank space, choose the proper article:

……… Nile is the longest in the world.

(a) a

(b) the

c)an

(d) no article

    1. Choose one option that expresses meaning of the sentence:

The murder of brother

(a) Genocide

(b) Sororicide

(c) Suicide

(d) Fratricide

    1. Choose one option that expresses the most appropriate meaning for the Idioms out of four options: Bed of roses

(a) Dull life

(b) Very soft bed

(c) Full of joys

(d) Belong to

    1. Choose one option that expresses the meaning of the sentence: Without payment or free of cost.

 (a) Stoic

(b) Gratis

(c) Hedonist

(d) Precious

    1. For blank space choose the proper article:

Let’s go to …… Mexico.

(a) a

(c) an

(b) no article

(d) the

    1. Fill in the blanks with suitable option: Fares are ….. high in this city.

(a) fascinatedly

(b) extraneously

(c) passionately

(d) exorbitantly

    1. Choose the option that is opposite meaning to the given word:

CONSENSUS

(a) Disagrement

(b) Agreement

(c) Bold

(d) Quality

    1. Direction : Translate the following sentence into Hindi:

Women learn English faster than men.

(a) औरतों को पुरुषों के मुकाबले जल्दी अंग्रेजी सीखनी चाहिए।

(b) पुरुषों को महिलाओं से पहले अंग्रेजी सीखनी चाहिए।

(c) पुरुष औरतों से जल्दी अंग्रेजी सीखते हैं।

(d) औरतें पुरुषों से ज्यादा जल्दी अंग्रेजी सीखती हैं।

Direction (19-20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.

    1. In the following questions, you have brief passages with 5 questions in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives. Most of the products that humans require to satisfy their needs and desires are obtained from land. Land provides living organisms with food and shelter. It provides for the bulk of human needs and wants such as clothing, housing, transportation etc. Land covers only 30 per cent of the total area of the earth out of which large parts of it is not suitable for habitation due to severe climatic conditions or unfavourble topography. The density of the populated regions is confined to sub-tropical and mid- latitudinal zones comprising of about 66 percent of the total population. Most of the products that humans require to satisfy their needs and desires are obtained from:

(a) man-made goods

(b) water-bodies

(c) industries

(d) land

    1. Opera refers to a dramatic art form, originating in Europe, in which the emotional content is conveyed to the audience as much through music, both vocal and instrumental, as it is through the lyrics. By contrast, in musical theatre an actor’s dramatic performance is primary, and the music plays a lesser role. The drama in opera is presented using the primary elements of theatre such as scenery, costumes and acting. However, the words of the opera, or libretto, are sung rather than spoken. The singers are accompanied by a musical ensemble ranging from a small instrumental ensemble to a full symphonic orchestra.

It is pointed out in the passage that opera:

(a) has developed under the influence of musical theatre

(b) is a drama that is not dependent on music

(c) is not a high-budget production

(d) originated in Europe

       बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 1

सामाजिक विज्ञान

    1. कौन-सा सबसे प्राचीन वेद है ?

(a) अथर्ववेद

(b) ऋग्वेद

(c) सामवेद

(d) यजुर्वेद

    1. हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन हेतु किस सर्प ने रस्सी के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया?

(a) कालिया

(b) वासुकी

(c) पुष्कर

(d) शेषनाग

    1. ‘श्रीमद् भागवद् गीता’ मौलिक रूप में किस भाषा में लिखी गई थी ?

(a) संस्कृत

(b) उर्दू

(c) पाली

(d) हिन्दी

    1. योग के आविष्कारक थे-

(a) आर्यभट्ट

(b) चरक

(c) पतंजलि

(d) रामदेव

    1. मीनाक्षी मंदिर कहां अवस्थित है?

(a) चेन्नई

(b) कोलकाता

(c) मदुरई

(d) महाबलीपुरम्

    1. आर्यभट्ट थे-

(a) भारतीय राजनीतज्ञ

(b) भारतीय गणितज्ञ एवं खगोल शास्त्री

(c) भारतीय संस्कृत के विद्वान एवं कवि

(d) इनमें से कोई नहीं

    1. ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता कौन हैं?

(a) विद्यापति

(b) सूरदास

(c) जयदेव

(d) मीराबाई

    1. भारत वर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) लॉर्ड एमहर्स्ट

(c) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव

(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

    1. सोपान कृषि कहाँ की जाती है?

(a) पहाड़ों के ढलान पर
(b) शुष्क क्षेत्रों में

(c) छतों पर

(d) पहाड़ों की चोटी पर

    1. भारत भूमि पर सबसे अधिक व्यापक रूप में कौन-सी मिट्टी फैली हुई है?

(a) लेटेराइट मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(d) कच्छी (दलदली मिट्टी

    1. भारत की अधिकांश आबादी किस क्षेत्र से अपनी आजीविका प्राप्त करती है?

(a) कृषि क्षेत्र

(b) उद्योग क्षेत्र

(c) सेवा क्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

    1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदात्री अधिकार से प्रयुक्त होता है कि वह-

(a) सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है

(b) सभी संवैधानिक मामलों में भारत सरकार को परामर्श दे सकता है

(c) विधिक मामलों में प्रधानमन्त्री को परामर्श दे सकता है

(d) उपर्युक्त सभी व्यक्तियों को परामर्श दे सकता है

    1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द जोड़े गए-

(a) 39वें संशोधन द्वारा

(b) 41वें संशोधन द्वारा

(c) 42वें संशोधन द्वारा

(d) 44वें संशोधन द्वारा

    1. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1)(c) में ‘सहकारी समितियाँ’ शब्द जोड़ा गया ?

(a) 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976

(b) 73वाँ संशोधन अधिनियम 1993

(c) 97वाँ संशोधन अधिनियम, 2011

(d) 36वाँ संशोधन अधिनियम, 1975

    1. कोहरा, बादल, कुहासा… उदाहरण हैं?

(a) एरोसॉल

(b) ठोस सॉल

(c) झाग

(d) जैल

    1. भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल थे-

(a) आर. एम. गोपाला

(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(c) सी. राजगोपालाचारी

(d) रामानुज आचार्य

    1. ‘स्वराज’ पार्टी का गठन किया गया था-

(a) बी. जी. तिलक तथा महात्मा गांधी द्वारा

(b) विपिन चन्द्र पाल तथा लाला लाजपत राय द्वारा

(c) सी.आर. दास तथा पंडित मोतीलाल नेहरू द्वारा

(d) सरदार पटेल तथा राजेन्द्र प्रसाद द्वारा

    1. ‘भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ (द इण्डियन इण्डिपेण्डेंस एक्ट ) ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया-

(a) जनवरी 1947 में

(b) जुलाई, 1947 में

(c) अगस्त, 1947 में

(d) अगस्त, 1946 में

    1. निम्नलिखित में से कौन कभी भी ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ का अध्यक्ष नहीं बना?

(a) बी. जी. तिलक

(b) बदरुद्दीन तैयबजी

(c) जी. के. गोखले

(d) सुभाषचन्द्र बोस

    1. डॉ. अम्बेडकर एवं गांधीजी के मध्य हुए एक समझौते को कहा जाता है-

(a) कलकत्ता समझौता

(b) लंदन समझौता

(c) पूना समझौता (पूना पैक्ट )

(d) लाहौर समझौता

    1. वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?

(a) दिल्ली

(b) भोपाल

(c) देहरादून

(d) लखनऊ

    1. ‘बालिका पंचायत’ शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) गुजरात

(d) उत्तराखंड

    1. भारत के किस राज्य को ‘सिलिकन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?

(a) गोवा

(b) आन्ध्र प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) केरल

    1. किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?

(a) एशिया

(b) यूरोप

(c) अफ्रीका

(d) उत्तरी अमेरिका

    1. भारत में, राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?

(a) 1947

(b) 1951

(c) 1956

(d) 1966

    1. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे?

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(b) के. एम. मुंशी

(c) बी.एन. राव

(d) टी.टी. कृष्णमाचारी

    1. भारतीय संविधान में आरम्भ में कितने अनुच्छेद थे?

(a) 420

(b)380

(c) 395

(d) 270

    1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है?

(a) अनुच्छेद 14

(b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 21

(d) अनुच्छेद 22

    1. भारतीय संविधान में किस संशोधन के द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्यों को सम्मिलित किया गया?

(a) 38वें

(b) 41वें

(c) 42वें

(d) 45वें

    1. भारत में संसद के दोनों सदनों की सम्मिलित बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) उप-राष्ट्रपति

    1. आपातकाल में किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ायी जा सकती है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) संसद द्वारा

(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा

(d) राज्य विधानमण्डल द्वारा

    1. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(a) 21 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 35 वर्ष

    1. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त किया जाता है-

(a) लोक सभा द्वारा

(b) प्रधानमंत्री द्वारा

(c) राष्ट्रपति द्वारा

(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा

    1. मिश्रित अर्थव्यवस्था का तात्पर्य है-

(a) लघु एवं बृहद् दोनों उद्योगों की विद्यमानता

(b) निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों की विद्यमानता

(c) प्राथमिक एवं द्वितीयक दोनों क्षेत्रों की विद्यमानता

(d) इनमें से कोई नहीं

    1. भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का आधार है-

(a) राष्ट्रीय आय

(b) उपभोक्ता कीमत सूचकांक

(c) जीवन स्तर

(d) प्रति व्यक्ति आय

    1. किसे ‘प्लास्टिक मनी’ कहा जाता है?

(a) कागजी मुद्रा

(b) क्रेडिट कार्ड

(c) डिस्काउण्ट कूपन

(d) शेयर

    1. ‘भारत आर्थिक सर्वेक्षण’ प्रत्येक वर्ष प्रकाशित किया जाता है-

(a) वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

(b) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

(c) उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

(d) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

    1. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने गुरुत्वाकर्षण का सार्वभौमिक नियम दिया था?

(a) कैपलर

(b) गैलीलियो

(c) न्यूटन

(d) कॉपरनिक्स

    1. ‘ए पैसेज टु इण्डिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी?

(a) वी.एस. नायपॉल

(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

(c) ई.एम. फॉस्टर

(d) मुल्कराज आनन्द

    1. RAMP योजना का उद्देश्य है-

(a) महिलाओं के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करना

(b) उच्च शिक्षा में निवेश को बढ़ाना

(c) कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना

(d) MSME को प्रोत्साहन प्रदान करना

विज्ञान

    1. दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है?

(a) बैक्टीरिया द्वारा

(b) विटामिन द्वारा

(c) एन्जाइम द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    1. भारत में परमाणु ऊर्जा का जनक किस वैज्ञानिक को कहा जाता है?

(a) प्रो. सतीश धवन

(b) होमी जे. भाभा

(c) डॉ. के. एस. कृष्णा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    1. भाप के इंजन का आविष्कार किसने किया?

(a) रॉबर्ट वाटसन

(b) जेम्स वाट

(c) विलियम हार्वे

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    1. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है-

(a) हाइड्रोजन

(b) नाइट्रोजन

(c) हीलियम

(d) निर्यान

    1. लौह की कमी से कौन सी बीमारी होती है?

(a) फाइलेरिया

(b) मलेरिया

(c) एनीमिया

(d) फ्लोरोसिस

    1. यदि आंख का लैन्स अपारदर्शी हो जाये तो आंख का रोग कहा जाता है-

(a) निकट दृष्टि

(b) दृष्टि वैषम्य

(c) ग्लूकोमा

(d) मोतियाबिन्द

    1. निम्नलिखित में से किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

(a) जामुन

(b) करौदा

(c) लोकार

(d) अमरुद

    1. कुनैन, जो मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाती है, पादप के किस भाग से आती है?

(a) पत्ती

(b) जड़

(c) छाल

(d) पुष्प

    1. विटामिन ‘सी’ का सर्वाधिक प्रचुर स्रोत #-

(a) आलू

(b) गन्ना

(c) सन्तरा

(d) चुकन्दर

    1. ‘एड्स’ का कारण है-

(a) बैक्टीरिया

(b) प्रोटोजोआ

(c) वायरस

(d) फंगस

    1. रतौंधी…… की कमी के कारण होती है-

(a) विटामिन B2

(b) विटामिन A

(c) विटामिन C

(d) विटामिन E

    1. ‘सिलिकोसिस’ है एक-

(a) गुर्दा संबंधित बीमारी

(b) यकृत संबंधित बीमारी

(c) फेफड़े संबंधित बीमारी

(d) अव्यवस्थित तंत्रिका संबंधित बीमारी

    1. पोलियो का कारण है-

(a) जीवाणु

(b) विषाणु

(c) कौट

(d) कवक

    1. एक क्षेत्र जिसमें स्थलीय समुद्री और तटीय पारिस्थितिक तंत्र शामिल हैं, उन्हें . कहा जाता है।

(a) अभयारण्य

(b) राष्ट्रीय उद्यान

(c) जीवमंडल रिजर्व

(d) वन्य जीव अभयारण्य

    1. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं-

(a) अभिवहन

(b) संवहन

(c) चालन

(d) विकिरण

    1. उबलते जल द्वारा जलने की में भाष तुलना से जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर ) होता है-

(a) भाप का ताप बहुत अधिक होता है।

(b) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह कार्य को शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है।

(c) भाप गुप्त ताप होता है।

(d) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है।

    1. एक वास्तविक गैस किसमें एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है?

(a) उच्च दाब और निम्न ताप

(b) निम्न दाब और उच्च ताप

(c) उच्च दाब और उच्च ताप

(d) निम्न दाब और निम्न ताप

    1. निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है?

(a) मिट्टी का तेल

(b) जल

(c) एल्कोहॉल

(d) पेट्रोल

    1. निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है?

(a) एल्कोहॉल थर्मामीटर

(b) पारद थर्मामीटर

(c) अधिकतम पठन थर्मामीटर

(d) निम्नतम पठन थर्मामीटर

    1. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?

(a) तापमान

(b) दूरी

(c) रेडियस

(d) वायुमंडलीय दाब

    1. गैस लेजर में किन गैसों के मिश्रण का उपयोग किया जाता है?

(a) क्लोरीन और ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन और हीलियम

(c) हीलियम और नाइट्रोजन

(d) हीलियम और नियॉन

    1. विटामिन D की कमी से होने वाले रोग रिकेट्स में, शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?

(a) त्वचा

(b) केश

(c) अस्थि

(d) रुधिर

    1. अमोनिया का एक गुण कौन-सा है?

(a) यह जल में अविलेय होता है।

(b) यह गंध रहित गैस है

(c) यह पीत गैस होती है

(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है।

    1. निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है?

(a) ऑक्सीजन

(b) क्लोरीन

(c) फ्लूओरीन

(d) आयोडीन

    1. एक अणु में नाभिक से न्यूक्लियान्स को अलग करने में लगने वाली ऊर्जा को क्या कहते हैं?

(a) नाभिकीय ऊर्जा

(b) बंधन ऊर्जा

(c) न्यूक्लियॉन ऊर्जा

(d) समायोजी ऊर्जा

    1. खट्टे दूध में होता है-

(a) एसिटिक एसिड

(b) टार्टरिक एसिड

(c) सिट्रिक एसिड

(d) लैक्टिक एसिड

    1. तंतु आहार में शामिल है-

(a) ग्लाइकोजन

(b) प्रोटीन

(c) सेलुलोज

(d) बसा

    1. आयोडीन मान का प्रयोग किसका प्राक्कलन करने के लिए किया जाता है?

(a) तेल में हाइड्रोऑक्सील समूह

(b) तेल में क्षार तत्त्व

(c) तेल में असंतृप्ति

(d) तेल में कार्बोक्सिलिक समूह

    1. नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है?

(a) समस्त बसा का

(b) प्रोटीनों का

(c) विटामिनों का

(d) सभी कार्बोहाइड्रेटों का

    1. विटामिन B12 में कोबाल्ट की मौजूदगी को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था?

(a) बोरेक्स बीड परीक्षण

(b) सोडियम नाइट्रोसाइड परीक्षण

(c) हाइड्रोलिसिस परीक्षण

(d) स्पेक्ट्रोस्कोपी

गणित

    1. यदि x*y=x2+y2-xy हो तो 11*13का मान कितना होगा?

(a) 117

(b) 147

(c) 290

(d) 433

    1. निम्नलिखित में से किसका परिमाण सब से कम है?

(a) 713

(b) 1125

(c) 1433

(d) 815

    1. एक भिन्न के अंश में से 4 घटाने पर और हर में एक जोड़ने पर वह 16 बन जाती है। यदि उसी भिन्न के अंश तथा हर में क्रमशः 2 तथा 1 जोड़ दिया जाए तो वह 13 बन जाती है। तो उसके अंश तथा हर का लघुतम समापवर्त्य कितना होगा?

(a) 14

(b) 350

(c) 5

(d)70

    1. a, b, c, d, e, f, g क्रमिक संख्याएँ हैं, j, k, I, m, n क्रमिक विषम संख्याएँ हैं। इन सभी संख्याओं का औसत कितना होगा?

(a) 3 (a+n2)

(b) (j+c+n+y)/4

(c) ((l+d)/2)

(d) (a+b+m+b)/4

    1. (sec A- cos A)2 + (cosec A-sin A)2 – (cot A – tan A )2 का सरलीकृत मान है-

(a) 0

(b)2

(c) 1

(d) 2

    1. द्विघात समीकरण y + by + 4 = 0 के मू लवास्तविक होंगे, यदि –

(a) केवल b≤ -4

(b) केवल b ≥4

(c) – 4<b<4

(d) b≤ -4, b≥ 4

    1. यदि 4 एवं B दो बिन्दु हैं तथा C एक अन्य बिन्दु है, जो A और B के सरेख हैं। यदि AB = 10 सेमी और BC = 5 सेमी हो, AC का मान क्या होगा?

(a) 10 सेमी.

(b) 15 सेमी.

(c) शून्य

(d) इनमें से कोई नहीं

    1. सुनील को एक परीक्षा में 54% अंक मिले, रवि को इसी परीक्षा में 450 अंक मिले जो सोनू से 300 कम हैं सुनील के अंक सोनू से 60% अधिक हैं राम को परीक्षा में 900 अंक मिले तो उसका प्रतिशत क्या है?

(a) 80%

(b) 65%

(c) 75%

(d) 60%

    1. एक व्यक्ति 10 किमी / घंटा की गति से साइकिल चलाकर अपने कार्यालय 6 मिनट देरी से पहुँचता है। यदि वह अपनी गति 2 किमी / घंटा बढ़ा दे, तो वह कार्यालय 6 मिनट पहले पहुँच जाता है, तो आरंभिक स्थान से उसके कार्यालय के बीच की दूरी क्या है?

(a) 6 किमी.

(b) 7 किमी.

(c) 12 किमी.

(d) 16 किमी.

    1. एक आयताकार समांतर घटफलक की लम्बाई, चौड़ाई व ऊँचाई का योग 24 सेमी. है। उसके विकर्ण की लम्बाई 15 सेमी. है। तद्नुसार उसका सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा?

(a) 256 सेमी.

(b) 265 सेमी.

(c) 315 सेमी.

(d) 351 सेमी.


कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # Link
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10
 Click Here

 


Answer Key: Set 2
Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer
1 a 21 b 41 c 61 a 81 d
2 b 22 b 42 c 62 b 82 c
3 c 23 a 43 c 63 b 83 d
4 c 24 c 44 a 64 c 84 c
5 c 25 c 45 c 65 c 85 b
6 d 26 b 46 c 66 d 86 d
7 d 27 c 47 c 67 a 87 c
8 a 28 c 48 b 68 c 88 c
9 c 29 a 49 c 69 c 89 b
10 b 30 c 50 c 70 c 90 b
11 d 31 a 51 b 71 b 91 b
12 d 32 a 52 b 72 c 92 c
13 c 33 c 53 c 73 b 93 d
14 b 34 c 54 b 74 c 94 b
15 b 35 a 55 b 75 a 95 c
16 d 36 c 56 b 76 c 96 d
17 a 37 c 57 b 77 b 97 b
18 d 38 b 58 c 78 c 98 d
19 d 39 a 59 c 79 a 99 c
20 d 40 c 60 d 80 a 100 d

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *