BIHAR DAROGA

Bihar Police Daroga Model Question Paper In Hindi -007

BIHAR DAROGA

Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download.

 

Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download

 

MODEL PAPER – 7

1. रौलेट एक्ट की प्रतिक्रिया के रूप में, …… को राष्ट्रीय अपमान दिवस के रूप में आयोजित किया गया था।
(A) 6 अप्रैल, 1919
(B) 14 जून, 1921
(C) 8 मई, 1920
(D) 2 फरवरी, 1913

Show Answer
Answer :-(A) 6 अप्रैल, 1919

2. ……… न केवल श्रीलंका की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, बल्कि दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री भी थीं।
(A) रोजी सेनानायके
(B) चंद्रिका कुमारतुंगा
(C) सिरीमावो भंडारनायके
(D) उपेक्षा स्वर्णमाली

Show Answer
Answer :- (C) सिरीमावो भंडारनायके

3. सामुदायिक नेतृत्व में योगदान के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) वर्गीज कुरियन
(B) अरविंद केजरीवाल
(C) बाबा आमटे
(D) आचार्य विनोबा भावे

Show Answer
Answer :- (D) आचार्य विनोबा भावे

4. नेपाल देश को कितने प्रांतों में बाँटा गया है ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) छ:

Show Answer
Answer :-(C) सात

5. सामान्य बैटरी में निम्न रसायन होते हैं
(A) इथेनॉल
(B) इथाइलीन ग्लाइकॉल
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) सल्फ्यूरिक एसिड

Show Answer
Answer :-(D) सल्फ्यूरिक एसिड

6. इनमें से माँसाहारी (Carnivorous) पौधा कौन-सा है ?
(A) Cypress Vine
(B) Hyacinth
(C) Amaryllis
(D) Venus Flytrap

Show Answer
Answer :- (D) Venus Flytrap

7. पृथ्वी की भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण के स्थान की कोणीय दूरी का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है ?
(A) अक्षांश
(B) ध्रुव
(C) गोलार्ध
(D) देशान्तर

Show Answer
Answer :- (A) अक्षांश

bihar daroga previous year question pdf

8. कावेरी नदी कौन-से राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु
(B) कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु
(C) कर्नाटक, केरल, आन्ध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु

Show Answer
Answer :- (B) कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु

9. कोंकण रेल जिन राज्यों से होकर गुजरती है, वे
(A) महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र-कर्नाटक-केरल
(C) महाराष्ट्र-गोवा-केरल
(D) महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक-केरल

Show Answer
Answer :- (A) महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक

10. निम्नलिखित में से किस राजा को नेपाल देश का संस्थापक माना जाता है ?
(A) महेन्द्र बीर बिक्रम शाह देव
(B) त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह
(C) पृथ्वी नारायण शाह
(D) राणा बहादुर शाह

Show Answer
Answer :- (C) पृथ्वी नारायण शाह

11. तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व और बाहरवीं शताब्दी ईस्वी के बीच की अवधि से संबंधित वह स्थान ………. है जो बौद्ध कला और वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने के लिए प्रसिद्ध है।
(A) देवास
(B) सांची
(C) सतना
(D) विदिशा

Show Answer
Answer :-(B) सांची

12. मीथेन गैस को पृथक करने वाला पहला व्यक्ति कौन था, जिसने पाया कि हवा के साथ मिश्रित मीथेन को बिजली की चिंगारी से विस्फोट किया जा सकता है।
(A) विलियम थॉमसन
(B) एलेसन्ड्रो वोल्टा
(C) विलियम क्रुक्स
(D) लुईस पाश्चर

Show Answer
Answer :- (B) एलेसन्ड्रो वोल्टा

13. ‘अमंग द बिलिवर्स’, ‘इण्डिया ए-मिलियन म्यूटिनिज’ तथा ‘एन एरिया ऑफ डार्कनेस’ पुस्तकों के लेखक कौन हैं ?
(A) सलमान रश्दी
(B) शिवा नायपाल
(C) पॉल थेराक्स
(D) वी. एस. नायपाल

Show Answer
Answer :- (D) वी. एस. नायपाल

14. एक तरफ श्रीनगर और दूसरी तरफ कारगिल और लेह के बीच ………. एक महत्वपूर्ण सड़क संपर्क है।
(A) कारा टैग ला
(B) मुलिंग ला
(C) शिपकी ला
(D) जोजि ला

Show Answer
Answer :- (D) जोजि ला

bihar si pt previous year question paper pdf in hindi download

15. एक ई-आर डायग्राम में, इलिप्स किसका द्योतक है?
(A) रिलेशन
(B) ऐन्टिटी
(C) डाटा
(D) की

Show Answer
Answer :- (C) डाटा

16. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया की हीरे की खान कहाँ है ?
(A) डिगबोई
(B) जयपुर
(C) झारसुगुडा
(D) पन्ना

Show Answer
Answer :- (D) पन्ना

17. 1912 में परमाणु बैटरी का आविष्कार किसने किया?
(A) एलेसन्ड्रो वोल्टा
(B) लुईस पाश्चर
(C) हेनरी मुसेली
(D) बेंजामिन फ्रैंकलिन

Show Answer
Answer :- (C) हेनरी मुसेली

18. हुमायूँ ने अपनी सत्ता को पुनः प्राप्त करने के लिए किस सूरी राजा को हराया था ?
(A) शेर शाह सूरी
(B) सिंकदर सूरी
(C) बहलोल सूरी
(D) महमूद सूरी

Show Answer
Answer :- (B) सिंकदर सूरी

19. निम्न में से कौन-सा तत्व लैंथेनाइड है ?
(A) ऐक्टिनियम
(B) फैसियम
(C) पोलोनियम
(D) सेरियम

Show Answer
Answer :-(D) सेरियम

20. गंगा की सहायक नदियाँ जो नीचे वर्णित है कौन उत्तर की ओर प्रवाहित है ?
(A) कोसी
(B) घाघरा
(C) सोन
(D) गंडक

Show Answer
Answer :-(C) सोन

21. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं ?
(A) निक्षालक
(B) प्रदूषक
(C) मिट्टी के कण
(D) स्त्राव

Show Answer
Answer :- (A) निक्षालक

22. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग कर सकता है, पत्र लिखकर
(A) मुख्य न्यायाधीश को
(B) राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) विधि मंत्री को

Show Answer
Answer :- (B) राष्ट्रपति को

23. निम्नांकित में से सूर्योदय सबसे पहले कहाँ होगा?
(A) न्यूयॉर्क
(B) हाँग-काँग
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो

Show Answer
Answer :- (D) टोक्यो

24. मशहूर पेंटिंग ‘हंस-दमयंति’ के चित्रकार कौन थे?
(A) ए. ई. मेनन
(B) राजा रवि वर्मा
(C) अमृता शेरगिल
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर

Show Answer
Answer :- (B) राजा रवि वर्मा

25. नवाब शुजा-उद्-दौल्ला ने एक बगीचे के बीच में स्थापित सफदरजंग के मकबरे का निर्माण . ……… में करवाया था।
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Answer :- (C) दिल्ली

26. निर्वाचन आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है
(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(B) प्रधान मंत्री द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. एक समुद्री मील ………. के बराबर होता है ।
(A) 1672 मीटर
(B) 2000 मीटर
(C) 1852 मीटर
(D) 2450 मीटर

Show Answer
Answer :- (C) 1852 मीटर

28. राज्यसभा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) राज्यसभा एक स्थायी संस्था है
(B) इसके एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पर रिटायर होते हैं
(C) राज्यसभा का गठन 1958 में हुआ था।
(D) राज्यसभा के 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीति होते हैं

Show Answer
Answer :- (C) राज्यसभा का गठन 1958 में हुआ था।

29. पृथ्वी पर एक बड़े उल्कापिंड प्रभाव के परिणामस्वरूप डायनासोर के विलुप्त होने का सिद्धांत किसकी देन है ?
(A) विल्हेम रैन्टजेन
(B) लुइस अल्वारेज
(C) विलियम क्रूक्स
(D) हेनरी मुसेली

Show Answer
Answer :- (B) लुइस अल्वारेज

bihar si pt previous year question paper pdf in hindi download

30. दसवीं अनुसूची के तहत लोकसभा के किसी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर निर्णय कौन लेता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) अध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) उप राष्ट्रपति का

Show Answer
Answer :- (B) अध्यक्ष

31. लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं ?
(A) वर्ष में एक बार
(B) वर्ष में दो बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में चार बार

Show Answer
Answer :- (B) वर्ष में दो बार

32. आमतौर पर भारत के प्रधानमन्त्री होते है
(A) संसद के सदस्य नहीं
(B) लोकसभा के सदस्य
(C) राज्यसभा के सदस्य
(D) दोनों सदनों के सदस्य

Show Answer
Answer :- (B) लोकसभा के सदस्य

33. भारतीय संविधान ने केन्द्रीय सरकार की अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल
(D) उपरोक्त में सभी

Show Answer
Answer :-(A) भारत के राष्ट्रपति

34. निम्नलिखित में से कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है ?
(A) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) शान्तिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(D) देशभर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार

Show Answer
Answer :- (B) सम्पत्ति का अधिकार

35. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है ?
(A) एक सार्वभौम प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(B) एक समाजवादी प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(C) एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र

36. भारतीय संविधान में है
(A) 300 अनुच्छेद
(B) 350 अनुच्छेद
(C) 400 से अधिक अनुच्छेद
(D) 500 अनुच्छेद

Show Answer
Answer :- (C) 400 से अधिक अनुच्छेद

37. लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) सन् 1949 मे
(B) सन् 1952 में
(C) सन् 1950 में
(D) सन् 1954 में

Show Answer
Answer :- (B) सन् 1952 में

38. दिल्ली है
(A) एक राज्य
(B) एक केन्द्रशासित प्रदेश
(C) एक स्वायत्तशासी परिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :-(B) एक केन्द्रशासित प्रदेश

39. हुडको (HUDCO) का अर्थ है
(A) हाउसिंग एण्ड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
(B) हिमाचल यूनाइटेड डेवलपमेंन्ट कम्पनी
(C) ह्यूमेन अरबन डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी
(D) हिसार अरबन डिस्ट्रीब्यूशन कम्यूनिटा

Show Answer
Answer :-(A) हाउसिंग एण्ड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन

40. ‘अटल टिंकरिंग लैब्स’ निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा की गई एक पहल है ?
(A) राष्ट्रीय आयुष मिशन
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) नीति आयोग
(D) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

Show Answer
Answer :-(C) नीति आयोग

41. शीतनिद्रा (हाइबरनेशन) शब्द की परिभाषा क्या है?
(A) जानवरों में सर्दियों के लिए गर्मी के मौसम में खाद्य संरक्षण की आदत
(B) पक्षियों में वसंत के समय में अति सक्रियता की स्थिति
(C) कुछ जानवरों में सर्दियों के मौसम में कम चयापचय गतिविधि की स्थिति
(D) बारिश के मौसम में खुद को बचाने के लिए पक्षियों द्वारा निवास स्थान (घोंसले) का निर्माण

Show Answer
Answer :- (C) कुछ जानवरों में सर्दियों के मौसम में कम चयापचय गतिविधि की स्थिति

bihar daroga exam model papers

42. निम्न में से कौन-सा राज्य का कर है ?
(A) आय कर
(B) भूमि राजस्व
(C) सीमा शुल्क
(D) उत्पाद शुल्क

Show Answer
Answer :-(B) भूमि राजस्व

43. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा एकल साधन कौन-सा है, जिससे भारत में राजस्व कर से सरकार को आय होती है ?
(A) उत्पाद शुल्क
(B) सीमा शुल्क
(C) व्यक्तिगत आय कर
(D) निगमित कर

Show Answer
Answer :- (A) उत्पाद शुल्क

44. भारत में सबसे अधिक गेहूँ उत्पादक राज्य है
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Show Answer
Answer :- (C) उत्तर प्रदेश

45. सन् 1991 की नई आर्थिक नीति का लक्ष्य था
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) भूमण्डलीकरण
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer :-(D) उपरोक्त सभी

46. हरित क्रान्ति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है
(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्में
(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ
(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer :- (D) उपरोक्त सभी

47. भमि विकास बैंक निम्नलिखित का एक अंश है
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) आई० डी० बी० आई०
(C) नाबार्ड (NABARD)
(D) सहकारी उधार ढाँचा

Show Answer
Answer :-(D) सहकारी उधार ढाँचा

48. भारत में भूमि सुधार के क्षेत्र में शामिल नहीं है
(A) बिचौलियों की समाप्ति
(B) भू-जोतों का एकत्रीकरण
(C) सहकारी कृषि
(D) किसानों को मकान-ऋण

Show Answer
Answer :-(D) किसानों को मकान-ऋण

49. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?
(A) ई० पू० चौथी शताब्दी
(B) ई० पू० छठी शताब्दी
(C) ई० पू० दूसरी शताब्दी
(D) ई० पू० पहली शताब्दी

Show Answer
Answer :- (B) ई० पू० छठी शताब्दी

50. भारत में अधिकांश व्यक्ति बेकार हैं
(A) उद्योग में
(B) कृषि में
(C) खनन में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) कृषि में

51. निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया की सबसे बड़ी संसद है ?
(A) चीन
(B) चूके
(C) जापान
(D) इंडिया

Show Answer
Answer :-(A) चीन

52. भारत में जिनेटिक रूप से परिवर्तित किस _फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशंसित किया गया है ?
(A) धान
(B) सरसों
(C) बी. टी. कॉटन
(D) गेहूँ

Show Answer
Answer :- (C) बी. टी. कॉटन

53. नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिये जाते
(A) फ्रांस
(B) स्वीडन
(C) स्विट्जरलैंड
(D) यू. एस. ए.

Show Answer
Answer :- (B) स्वीडन

54. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एक्ट 1915 से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना प्रशस्त हुई। इसके संस्थापक कौन थे ?
(A) पं. मोतीलाल नेहरू
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) पं. मदन मोहन मालवीय
(D) श्यामा चरण डे

Show Answer
Answer :- (C) पं. मदन मोहन मालवीय

55. निम्न में से किसने ‘लॉ ऑफ ऑक्टेव’ दिया ?
(A) मैन्डेलिव.
(B) न्यूलैंड्स
(C) लैवोइसियर
(D) डॉबेराइनर

Show Answer
Answer :- (A) मैन्डेलिव.

56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है ?
(A) खारे पानी का मगर
(B) ऑलिव रिड्ले टर्टल
(C) गंगा की डॉल्फिन
(D) घडियाल

Show Answer
Answer :- (C) गंगा की डॉल्फिन

57. पाकिस्तान की कौन-सी जनजाति वजिरी नृत्य’ नामक पारंपरिक नृत्य करती है ?
(A) पश्तून
(B) बलूच
(C) सिंधी
(D) ब्रहुई

Show Answer
Answer :-(A) पश्तून

58. ‘हरा सूचकांक’ विकसित किया गया है
(A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(C) विश्व बैंक द्वारा
(D) योजना आयोग द्वारा

Show Answer
Answer :- (C) विश्व बैंक द्वारा

59. निम्नलिखित में से किस वाद में भारतीय संविधान के मूलभूत ढाँचे की अवधारणा प्रतिपादित की गयी थी ?
(A) इन्द्रा साहनी का वाद
(B) एस. आर. बोमई का वाद
(C) रुदल शाह का वाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

60. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे
(A) शरत चन्द्र बोस
(B) के. एम. मुंशी
(C) रफी अहमद किदवई
(D) बेनेगल नर्सिंग राव

Show Answer
Answer :- (D) बेनेगल नर्सिंग राव

61. पेंसिलीन की खोज किसने की थी ?
(A) लुई पाश्चर
(B) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(C) ई. आई. कोरी
(D) जे. सी. बोस

Show Answer
Answer :- (B) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग

bihar daroga physical test date

62. निम्नलिखित में से गलत युग्म को चिह्नित करें
(A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट
(B) ए. जी. बेल – टेलीफोन
(C) जे. एल. बेयर्ड – टेलीविजन
(D) जेम्स वाट – स्टीम इंजिन

Show Answer
Answer :- (A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट

63. अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं
(A) राबर्ट हुक
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) ह्यूगो डि वीस
(D) ग्रेगर मेंडेल

Show Answer
Answer :- (D) ग्रेगर मेंडेल

64. बीमारियों और उनके जाँच को सही रूप में दोनों स्तंभों से मिलान करें
स्तम्भ-I स्तम्भ-II

(a) विडाल टेस्ट 1. गठिया
(b) डिक टेस्ट 2. डेंगू बुखार
(c) टॉनिकेट टेस्ट 3. टाईफायड
(d) आर. ए. फेक्टर 4. एड्स
(e) एलिसा टेस्ट 5. स्कारलेट फीवर

कूट : (a) (b) (c) (d) (e)

(A) 3 5 2 1 4
(B) 2 5 3 1 4
(C) 1 2 3 4 5
(D) 3 4 2 5 1

Show Answer
Answer :- (A) 3 5 2 1 4

65. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं
(A) ठोस माध्यम में
(B) द्रव माध्यम में
(C) गैसीय माध्यम में
(D) निर्वात् में

Show Answer
Answer :- (D) निर्वात् में

66. निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति थे?
(A) अयूब खान
(B) याहया खान
(C) जुलफिकार अली भुट्टो
(D) इस्कदर मिर्जा

Show Answer
Answer :- (D) इस्कदर मिर्जा

67. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है
(A) 10 किग्रा० CO2
(B) 100 किग्रा० CO2
(C) 1000 किग्रा० CO
(D) 10000 किग्रा० CO

Show Answer
Answer :-(C) 1000 किग्रा० CO

68. निम्न में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) सीरियम
(C) ऐस्टैटीन
(D) वैनेडियम

Show Answer
Answer :- (A) सिलिकॉन

69. साइलेंट वैली नेशनल पार्क ………. भारतीय राज्य में स्थित है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल

Show Answer
Answer :- (D) केरल

70. महात्मा गाँधी ने ………. वर्ष में नेटल भारतीय काँग्रेस का गठन किस वर्ष किया था।
(A) 1854 ई०
(B) 1863 ई०
(C) 1894 ई०
(D) 1874 ई०

Show Answer
Answer :-(C) 1894 ई०

71. भारत में बिहार अग्रणी उत्पादक है
(A) शीशों का
(B) मैंगनीज का
(C) अभ्रक का
(D) चूना पत्थर का

Show Answer
Answer :- (C) अभ्रक का

72. झारखंड में मैथन उत्पादन करता है
(A) ताप-शक्ति
(B) जल-शक्ति
(C) अणु-शक्ति
(D) सौर्य-शक्ति

Show Answer
Answer :-(B) जल-शक्ति

73. मूरी जाना जाता है
(A) बॉक्साइट के खनन हेतु
(B) एल्यूमिना प्लाण्ट हेतु
(C) अल्कोहल प्लाण्ट हेतु
(D) स्पांज-लौह प्लाण्ट हेतु

Show Answer
Answer :-(B) एल्यूमिना प्लाण्ट हेतु

74. सलमान रुश्दी के विरुद्ध किसने मृत्यु का फतवा जारी किया था ?
(A) आयतुल्लाह खुमैनी
(B) गुलबुद्दीन हिकमतयार
(C) रफसंजानी
(D) नजीबुल्लाह

Show Answer
Answer :- (A) आयतुल्लाह खुमैनी

75. मदर टेरेसा की जन्म-भूमि थी
(A) अल्बानिया
(B) फ्रांस
(C) ग्रीस
(D) इटली

Show Answer
Answer :-(A) अल्बानिया

76. राज्य चुनाव आयोग नगरपालिका चुनाव किस अनुच्छेद के अधीन संचालित व नियन्त्रित करता है तथा उसका अधीक्षण करता है ?
(A) अनुच्छेद 240 (1)
(B) अनुच्छेद 241 (2)
(C) अनुच्छेद 243 (के)
(D) अनुच्छेद 245 (डी)

Show Answer
Answer :-(C) अनुच्छेद 243 (के)

77. निम्नलिखित में से किस निर्णय में कहा गया है कि ‘धर्मनिरपेक्षवाद’ और ‘संघवाद’ भारतीय संविधान की मूल विशिष्टताएँ हैं ?
(A) केशवानन्द भारती मामला
(B) एस. आर. बोम्मई मामला
(C) इन्दिरा साहनी मामला
(D) मिनर्वा मिल्स मामला

Show Answer
Answer :- (B) एस. आर. बोम्मई मामला

78. कौन-सी समिति आपराधिक-राजनीतिज्ञ और नौकरशाही सम्बन्ध पर स्थापित की गई थी?
(A) वोहरा समिति
(B) इन्द्रजीत गुप्ता समिति
(C) तारकुण्डे समिति
(D) सन्थानम समिति

Show Answer
Answer :- (A) वोहरा समिति

79. ………… के अनुसार, दबाव प्रति ईकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल जिस पर वह कार्य है, के बराबर होता है।
(A) पास्कल का सिद्धांत
(B) न्यूटन का सिद्धांत
(C) हुक का सिद्धांत
(D) स्टीफन-बोल्ट्जमैन का सिद्धांत

Show Answer
Answer :- (C) हुक का सिद्धांत

80. सबसे लंबे समय तक बांग्लादेश के प्रशासक पद पर बने रहने वाले व्यक्ति का नाम है ?
(A) शाह अजीजुर रहमान
(B) शेख मुजीबुर रहमान
(C) खालिदा जिया
(D) शेख हसीना

Show Answer
Answer :- (A) शाह अजीजुर रहमान

81. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस शासक से अपना प्रतीक लेकर अपनाया ?
(A) अशोक
(B) कृष्णदेवराय
(C) पुलकेसिन
(D) कनिष्क

Show Answer
Answer :-(A) अशोक

82. ‘इंडिया ऑफ माय ड्रीम्स’ पुस्तक में किसके भाषणों और लेखों का संग्रह है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer
Answer :-(A) महात्मा गाँधी

83. छठी शताबदी ई० पू०, कौन-सा काल कहलाता था?
(A) विवेचन (तर्क)
(B) बौद्धिक जागृति
(C) राजनीतिक असन्तोष
(D) धार्मिक उत्तेजना

Show Answer
Answer :- (D) धार्मिक उत्तेजना

84. निम्नलिखित में से बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) सल्फेट
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

Show Answer
Answer :- (B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

85. फ्रांसीसी क्रांति का नारा क्या था ?
(A) एक राष्ट्र, एक नेता और एक झण्डा
(B) जनता की, जनता के द्वारा और जनता के लिए बनाई गई सरकार
(C) स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :-(C) स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुता

bihar daroga notification date

86. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा ……. के अंतर्गत राज्य बन गए।
(A) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971
(B) उत्तर पूर्वी भारतीय गणराज्य अधिनियम, 1972
(C) उत्तर पूर्वी क्षेत्र नया राज्य अधिनिमय, 1972
(D) उत्तर पूर्वी प्रतिधारण (पुनर्निर्माण) अधिनियम, 1971

Show Answer
Answer :- (A) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971

87. भारत, म्यांमार और चीन के बीच का त्रिकोणीय जंक्शन ‘दीफू दर्रा’ किस सीमा रेखा पर है ?
(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) पाल्क स्ट्रेट
(C) मैकमोहन रेखा
(D) डूरंड रेखा

Show Answer
Answer :- (C) मैकमोहन रेखा

88. वायु की आर्द्रता (नमी) किस पर निर्भर करती है?
(A) तापमान
(B) स्थान
(C) मौसम
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer :-(D) उपर्युक्त सभी

89. तिलहन, जो खाद्य नहीं है
(A) सूरजमुखी
(B) बिनौला
(C) तिल
(D) मूंगफली

Show Answer
Answer :- (A) सूरजमुखी

90. प्राकृतिक चयन-तंत्र को वर्णित करने की पद्धति के रूप में ‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ वाक्यांश निम्न में से किसका कथन है ?
(A) मेरी कुरिए
(B) हर्बट स्पेन्सर
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) लुईस पास्चर

Show Answer
Answer :- (B) हर्बट स्पेन्सर

91. फेफड़े कहाँ स्थित होते हैं ?
(A) उदरीय गुहिका में
(B) हृदयावरणीय गुहिका में
(C) उदरावरणीय गुहिका में
(D) फुप्फुसावरणीय गुहिका में

Show Answer
Answer :- (D) फुप्फुसावरणीय गुहिका में

92. पंडित शिवकुमार शर्मा किसके प्रतिपादक हैं ?
(A) मेन्डोलिन
(B) संतूर
(C) सितार
(D) वीणा

Show Answer
Answer :- (B) संतूर

93. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) फिल्म
(C) पत्रकारिता
(D) संगीत

Show Answer
Answer :- (A) साहित्य

94. प्रथम एंग्लो-बर्मी युद्ध का अंत ……… पर ___ हस्ताक्षर करने पर हुआ था।
(A) पुरंदर की संधि
(B) यांडूब की संधि
(C) तेतालिया की संधि
(D) सालबाई की संधि

Show Answer
Answer :- (B) यांडूब की संधि

95. स्वतंत्र भारत ने हॉकी के खेल में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण किस वर्ष जीता था ?
(A) 1960 ई०
(B) 1952 ई०
(C) 1948 ई०
(D) 1956 ई०

Show Answer
Answer :- (C) 1948 ई०

96. .:. रु० की एक राशि को A, B और C के बीच इस प्रकार वितरित किया जाता है कि ‘A और B के शेयरों का अनुपात 7 : 12 है और B और C के शेयरों का अनुपात 8 : 5 है । यदि A और C के शेयरों में अंतर 214 रु० है, तो . का मान है
(A) 11,556
(B) 11,342
(C) 11,770
(D) 11,128

Show Answer
Answer :- (B) 11,342

97. एक वस्तु का अंकित मूल्य 550 रु० है । एक दकानदार इस पर 20% की छूट देता है और इसके बाद भी 10% का लाभ प्राप्त करता है । यदि वह इसे 470 रु० में बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा
(A) 16
(B) 17.5
(C) 18
(D) 16.8

Show Answer
Answer :- (B) 17.5

98. 4.8 और 10.8 के बीच मध्यानुपाती तथा 0.4 ___ और 2.4 के बीच तृतीयानुपाती का अनुपात
(A) 2 : 3
(B) 1 : 2
(C) 3 :2
(D) 2 : 1

Show Answer
Answer :- (B) 1 : 2

99. A ने 5400 रु० में एक वस्तु खरीदी और इसे 30% की हानि पर बेचा। इस प्राप्त राशि से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 60% के लाभ पर बेचा । इस प्रकार उसका कुल लाभ या हानि प्रतिशत क्या है ?
(A) हानि, 1.2%
(B) लाभ, 12%
(C) हानि, 12%
(D) लाभ, 1.2%

Show Answer
Answer :- (B) लाभ, 12%

100. 40 विद्यार्थियों के औसत अंक 68 रहे । यदि दो विद्यार्थियों के अंक 84 और 46 के स्थान पर गलती से क्रमशः 48 और 64 दर्ज हो गए हों, तो सही औसत क्या होगा?
(A) 68.15
(B) 68.25
(C) 68.35
(D) 68.45

Show Answer
Answer :- (D) 68.45

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *