Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download.
Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download
MODEL PAPER – 5
1. अगस्त, 1923 के बनारस हिन्दू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता की-
(A) स्वामी श्रद्धानंद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित मदन मोहन मालवीय
Show Answer
Answer :- (A) स्वामी श्रद्धानंद
2. उपन्यास ‘दुर्गेश नन्दिनी’ के लेखक हैं
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(C) स्वर्ण कुमारी
(D) बंकिमचन्द्र चटर्जी
Show Answer
Answer :- (D) बंकिमचन्द्र चटर्जी
3. 1921 ई० में घटित मोपला आन्दोलन शाखा थी
(A) खिलाफत आंदोलन की
(B) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की
(C) स्वदेशी आंदोलन की
(D) असहयोग आन्दोलन की
Show Answer
Answer :- (D) असहयोग आन्दोलन की
4. हो विद्रोह हुआ था
(A) 1620-21 ई० के दौरान
(B) 1720-21 ई० के दौरान
(C) 1820-21 ई० के दौरान
(D) 1920-21 ई० के दौरान
Show Answer
Answer :- (C) 1820-21 ई० के दौरान
5. स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) बहुजन समाज
Show Answer
Answer :- (B) आर्य समाज
6. 14 जुलाई, 1942 को वर्धा में महात्मा गाँधी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष थे
(A) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट
Show Answer
Answer :- (B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
7. ‘फ्रंटियर गाँधी’ का असली नाम है
(A) पुरुषोत्तम दास टंडन
(B) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस
(C) अब्दुल गफ्फार खान
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Show Answer
Answer :-(C) अब्दुल गफ्फार खान
8. महात्मा गाँधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में दंगे हुए । इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई । उसमें अधि कतम प्रभावित जिला था
(A) मुंगेर
(B) गया
(C) पटना
(D) शाहाबाद
Show Answer
Answer :- (C) पटना
9. निम्नलिखित में से कौन इंटरनेट का अग्रदूत था?
(A) APNET
(B) ANET
(C) ARPANET
(D) PANET
Show Answer
Answer :- (C) ARPANET
10. निम्न में से कौन नरमपंथियों (Moderates) में नहीं थे ?
(A) जी० के० गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) आर० सी० दत्त
(D) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
Show Answer
Answer :- (B) बाल गंगाधर तिलक
11. भारत की बैंकिंग प्रणाली में उच्चतम अंक कौन-सा है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) इण्डस्ट्रियल डेवेलपमेंट बैंक ऑफ इण्डिया
Show Answer
Answer :-(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
12. कौन-सा ऐसा कर है जो केन्द्रीय सरकार द्वारा लगाया जाता है लेकिन उससे प्राप्त आय को केन्द्र और राज्य में विभाजित कर दिया जाता है?
(A) आयात शुल्क (Customs duty)
(B) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क (Central exciseduty)
(C) निगम कर (Corporation tax)
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :-(B) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क (Central exciseduty)
13. भारत के लिए किस देश से सर्वाधिक द्विपक्षीय सहायता (Bilateral foreign aid) आती है ?
(A) यू. एस. ए.
(B) जापान
(C) पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन
(D) इंगलैंड
Show Answer
Answer :- (A) यू. एस. ए.
14. ‘पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेन्स से बनते हैं ?
(A) अवतल (Concave)
(B) उत्तल (Convex)
(C) साधारण (Plane)
(D) दोनों (A) और (B)
Show Answer
Answer :- (A) अवतल (Concave)
15. निम्न में से कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है ?
(A) लौह
(B) मोलीबडेनम
(C) चाँदी
(D) टंगस्टन
Show Answer
Answer :- (D) टंगस्टन
16. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) aroucheut (Evaporation)
(B) हिमीकरण (Freezing)
(C) पिघलना (Melting)
(D) ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
Show Answer
Answer :- (D) ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
17. निम्न में से से कौन-सा धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?
(A) ताँबा
(B) जरमेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) चाँदी
Show Answer
Answer :- (B) जरमेनियम
18. टरबाइन व डाइनेमों से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं ?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) मेकेनिकल ऊर्जा
(D) मैगनेटिक ऊर्जा
Show Answer
Answer :- (C) मेकेनिकल ऊर्जा
19. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC)कब स्थापित हुआ ?
(A) 1856 ई. में
(B) 1914 ई. में
(C) 1936 ई. में
(D) 1956 ई. में
Show Answer
Answer :-(D) 1956 ई. में
20. निम्न में से सबसे सख्त (Hard) कौन है ?
(A) हीरा
(B) ग्लास
(C) क्वार्ट्ज
(D) प्लेटिनम
Show Answer
Answer :- (A) हीरा
21. रामविलास सिंह फारवर्ड ब्लॉक के एक सक्रिय सदस्य थे, जिला
(A) जमशेदपुर के
(B) दरभंगा के
(C) पटना के
(D) मुंगेर के
Show Answer
Answer :- (D) मुंगेर के
22. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है ?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) चेन्नई
Show Answer
Answer :- (C) बंगलौर
23. पश्चिम की ओर (Westward) प्रवाहित होने वाली नदियाँ हैं
(i) नर्मदा (ii) ताप्ती (iii) राप्ती
(A) (i) एवं (ii)
(B) (ii) एवं (iii)
(C) (i) एवं (iii)
(D) (i), (ii) एवं (iii)
Show Answer
Answer :- (A) (i) एवं (ii)
24. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है
(A) अनईमुडी
(B) नीलगिरी
(C) मलयगिरी
(D) अनाईमलई
Show Answer
Answer :- (B) नीलगिरी
25. रामेश्वरम् किस राज्य का हिस्सा है
(A) आंध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Show Answer
Answer :- (C) तमिलनाडु
26. बोडो निवासी (Inhabitants) हैं
(A) गारो पहाड़ी के
(B) संथाल परगना के
(C) अमेजन बेसिन के
(D) मध्य प्रदेश के
Show Answer
Answer :- (A) गारो पहाड़ी के
27. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है
(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक
(C) वृहत् हिमालय
(D) अरावली
Show Answer
Answer :- (B) शिवालिक
28. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है
(A) चाय
(B) अनाज
(C) पेट्रोलियम
(D) पेट्रो-रसायन
Show Answer
Answer :- (A) चाय
29. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Show Answer
Answer :-(C) केरल
30. आम्र वर्षा (Mango Shower) है
(A) आमों की बौछार
(B) आम का टपकना
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(D) आम की फसल
Show Answer
Answer :- (C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
31. मनुष्य शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) डायलेसिस
(B) हिमोलेसिस
(C) ओसमोसिस
(D) पैरालेसिस
Show Answer
Answer :- (A) डायलेसिस
32. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है ?
(A) पुरा पाषाण युग (Old stone age)
(B) नव पाषाण युग (New stone age)
(C) ताम्र पाषाण युग (Copper age)
(D) लौह युग (Iron age)
Show Answer
Answer :- (C) ताम्र पाषाण युग (Copper age)
33. निम्नलिखित में से कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है ?
(A) अहिंसा
(B) वेदों के प्रति उदासीनता
(C) आत्म दमन
(D) रीति व रिवाजों की अस्वीकृति
Show Answer
Answer :- (C) आत्म दमन
34. निम्नलिखित में से किस राजा ने पाटलीपत्र बसाया था ?
(A) शिशुनाग
(B) बिम्बिसार
(C) अजातशत्रु
(D) उदायिन
Show Answer
Answer :- (D) उदायिन
35. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?
(A) नालंदा
(B) गया
(C) राजगीर
(D) बौद्ध गया
Show Answer
Answer :- (C) राजगीर
36. निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकन्दर महान के समकालीन था ?
(A) महामद्मानन्द
(B) धनानन्द
(C) सुकल्प
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Show Answer
Answer :-(B) धनानन्द
37 मौर्य वंश के पश्चात् किस वंश का राज स्थापित हुआ ?
(A) शाक वंश
(B) कुषाण वंश
(C) सातवाहन वंश
(D) शुंग वंश
Show Answer
Answer :- (D) शुंग वंश
38. निम्न में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था ?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
Show Answer
Answer :- (C) गयासुद्दीन तुगलक
39. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले “हजरते आला” (Hazrat-i-Ala) की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की ?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह सूरी
(D) इस्लाम शाह सूरी
Show Answer
Answer :- (A) बहलोल लोदी
40. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किये ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) सिकन्दर लोदी
(D) शेरशाह सूरी
Show Answer
Answer :-(B) फिरोज तुगलक
41. गुटनिरपेक्ष आंदोलन (Alignment Move ment) का नेता कौन था
(A) चीन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) इंडोनेशिया
Show Answer
Answer :- (B) भारत
42. भूमि सुधार …..के विषयों के अंतर्गत है।
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (C) राज्य सूची
43. भारत में संघीय वित्त आयोग संबंध रखता है
(A) राज्यों के बीच वित्त से
(B) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
(C) केन्द्र एवं स्वशासित सरकारों के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (B) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
44. पंचायती राज प्रथम बार प्रवर्तित किया गया
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) राजस्थान में
Show Answer
Answer :- (D) राजस्थान में
45. पंचायतीराज का प्रधान लक्ष्य क्या है ?
(A) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना
(B) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
(C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण
46. पंचायतीराज को . . . . . . के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया ।
(A) भारतीय संविधान की मूल अधिकारों को
(B) भारतीय संविधान की प्रस्तावना
(C) राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों
(D) भारतीय संविधान के 73वें संशोधन
Show Answer
Answer :-(D) भारतीय संविधान के 73वें संशोधन
47. भारत सरकार द्वारा समुदाय विकास योजनाओं की शुरूआत किया गया, 2 अक्टूबर
(A) 1950 को
(B) 1951 को
(C) 1952 को
(D) 1953 को
Show Answer
Answer :- (C) 1952 को
48. पंचवर्षीय योजना का अंतिम अनुमोदन करता
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(B) संसद
(C) नीति आयोग
(D) योजना मंत्रालय
Show Answer
Answer :- (A) राष्ट्रीय विकास परिषद्
49. नीति (NITI) आयोग है एक
(A) संवैधानिक निकाय
(B) तदर्थ निकाय
(C) असंवैधानिक निकाय
(D) प्रबुद्ध मंडल (थिंक टैंक)
Show Answer
Answer :- (D) प्रबुद्ध मंडल (थिंक टैंक)
50. भारत में योजना अवकाश (Plan holiday) होना ही चाहिये
(A) 1964-69
(B) 1966-69
(C) 1974-79
(D) 1976-79
Show Answer
Answer :- (B) 1966-69
51. फिजी द्वीप अवस्थित है
(A) अटलांटिक महासागर में
(B) प्रशांत महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) अरब सागर में
Show Answer
Answer :-(B) प्रशांत महासागर में
52. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) भगत सिंह
(D) बी. आर. अम्बेडकर
Show Answer
Answer :- (A) सुभाषचन्द्र बोस
53. भारत के कार्यपालिका अध्यक्ष (Executive Head) कौन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विरोधी दल के नेता
(D) भारत सरकार के मुख्य सचिव
Show Answer
Answer :- (A) राष्ट्रपति
54. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई
(A) दिल्ली में
(B) नासिक में
(C) पटना में
(D) लाहौर में
Show Answer
Answer :- (C) पटना में
55. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?
(A) अनुच्छेद-112 से 115
(B) अनुच्छेद-12 से 35
(C) अनुच्छेद-222 से 235
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (B) अनुच्छेद-12 से 35
56. संघीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रवर समिति
Show Answer
Answer :-(B) राष्ट्रपति
57. निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने ‘विश्व शान्ति स्तूप’ निर्माण कराया था ?
(A) देव
(B) राजगीर
(C) गया
(D) बोध गया
Show Answer
Answer :- (D) बोध गया
58. बिहार का कौन-सा शहर वन्य जीव सेंक्चुयरी और राष्ट्रीय पार्क के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) नवादा
(B) नालन्दा
(C) गया
(D) दरभंगा
Show Answer
Answer :- (C) गया
59. निम्न में से कौन उग्रपंथी नहीं था ?
(A) मदनलाल
(B) ऊधम सिंह
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) गोपालकृष्ण गोखले
Show Answer
Answer :- (D) गोपालकृष्ण गोखले
60. महात्मा गाँधी दिसम्बर 1931 ई० में खाली हाथ कहाँ से भारत लौटे थे ?
(A) लंदन
(B) मॉस्को
(C) वाशिंगटन
(D) टोकियो
Show Answer
Answer :- (A) लंदन
61. सामान्य रूप से मुद्रा नीति का प्रधान लक्ष्य है
(A) मुद्रा आपूर्ति का नियंत्रण करना
(B) निजी बैंकों का नियंत्रण करना
(C) शेयर बाजार का नियंत्रण करना
(D) बहुमूल्य धातु बाजार का नियंत्रण करना
Show Answer
Answer :- (A) मुद्रा आपूर्ति का नियंत्रण करना
62. W.T.O. अस्तित्व (Existence) में आया
(A) जनवरी, 1994 में
(B) जनवरी, 1995 में
(C) जनवरी, 1996 में
(D) जनवरी, 1997 में
Show Answer
Answer :- (B) जनवरी, 1995 में
63. विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) के प्रथम अध्यक्ष थे
(A) आर्थर डंकेल
(B) पीटर सदरलैण्ड
(C) रूनेटो रूगेरियो
(D) बुतरस बुतरस घाली
Show Answer
Answer :- (B) पीटर सदरलैण्ड
64. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है
(A) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
(C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
(D) विद्युत का चुंबकीय प्रभाव
Show Answer
Answer :- (C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
65. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं
(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं α किरण
(C) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
Show Answer
Answer :- (A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
66. दूर-दृष्टिदोष निवारण के लिए काम में लेते हैं
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण
Show Answer
Answer :- (C) उत्तल लेंस
67. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है
(A) पश्चिम में
(B) दक्षिण में
(C) पूर्व में
(D) यह नहीं देख सकते
Show Answer
Answer :- (D) यह नहीं देख सकते
68. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (B) समतल दर्पण
69. प्रकाश-संश्लेषण होता है
(A) रात्रि में
(B) दिन में और रात्रि में
(C) दिन में अथवा रात्रि में
(D) केवल दिन में
Show Answer
Answer :-(D) केवल दिन में
70. प्रकाश का शून्याकाश में वेग अनुमानत: है
(A) 3 x 1010 मीटर/से.
(B) 3 x 108 मीटर/से.
(C) 3 x 108 किमी./से.
(D) 3 x 108 प्रकाशवर्ष
Show Answer
Answer :- (B) 3 x 108 मीटर/से.
71. स्तनपान के दौरान किस हार्मोन के कारण स्तन से दूध निकलता है ?
(A) प्रोजेस्टेरोन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) प्रोलैक्टिन
Show Answer
Answer :- (D) प्रोलैक्टिन
72. संयुक्त राष्ट्र ने 21 मार्च, 2019 को ‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस’ के रूप में मनाया था, इसका थीम क्या था ?
(A) किसी को पीछे न छोड़ें
(B) साथ में हम बढ़ते हैं
(C) जियो और जीने दो
(D) सब ठीक हैं
Show Answer
Answer :- (A) किसी को पीछे न छोड़ें
73. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है ?
(A) H2CO3
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) HCI
Show Answer
Answer :- (C) H2SO4
74. मिथुन नामक पशु-नस्ल निम्न में से किस राज्य में पाई जाती है ?
(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
Show Answer
Answer :- (B) अरुणाचल प्रदेश
75. पानी का घनत्व अधिकतम होता है–
(A) 4° C पर
(B) 4 K पर
(C) 4°F पर
(D) — 4° C पर
Show Answer
Answer :-(A) 4° C पर
76. किस धातु से बनाया गया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जी के काम में लिया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer :- (C) एल्यूमिनियम
77. निम्नलिखित में से किसमें फल की बहुत तेज सुगंध आती है ?
(A) मेथेनॉल
(B) ईथाइल ऐसीटेट
(C) मिथाइल क्लोराइड
(D) मेथानोइक अम्ल
Show Answer
Answer :- (C) मिथाइल क्लोराइड
78. आंतों के रोगी के निदान (Diagnosis) में निम्न किरणों का उपयोग किया जाता है
(A) x-किरण
(B) α-किरण
(C) β-किरण
(D) γ-किरण
Show Answer
Answer :- (A) x-किरण
79. पुरुष जीन संघटन होता है
(A) XX
(B) XY
(C) X
(D) Y
Show Answer
Answer :- (B) XY
80. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्फार करके भेजा गया
(A) कैम्प जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) बांकीपुर जेल
Show Answer
Answer :- (D) बांकीपुर जेल
81. खेती के अन्तर्गत क्षेत्र के अनसार भारत में सबसे महत्त्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है ?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(D) चावल
Show Answer
Answer :- (D) चावल
82. ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
(A) 1905 ई. में
(B) 1912 ई. में
(C) 1936 ई. में
(D) 1946 ई. में
Show Answer
Answer :- (B) 1912 ई. में
83. कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है
(A) उड़ीसा में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) प. बंगाल में
(D) असम में
Show Answer
Answer :- (B) छत्तीसगढ़ में
84. गल्फ स्ट्रीम है
(A) खाड़ी में एक नदी
(B) एक महासागरीय धारा
(C) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(D) एक धरातलीय हवा ।
Show Answer
Answer :- (B) एक महासागरीय धारा
85. पाराद्वीप अवस्थित है
(A) केरल राज्य में
(B) महाराष्ट्र राज्य में
(C) उड़ीसा राज्य में
(D) आन्ध्र प्रदेश राज्य में
Show Answer
Answer :- (C) उड़ीसा राज्य में
86. सौर ऊर्जा (Solar energy) निम्न में से किससे प्राप्त होती है ?
(A) चन्द्रमा
(B) समुद्र
(C) सूर्य
(D) हवा
Show Answer
Answer :-(C) सूर्य
87. अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International dateline) खींचा जाता है
(A) अफ्रीका से होकर
(B) एशिया से होकर
(C) प्रशान्त महासागर से होकर
(D) अटलांटिक महासागर से होकर
Show Answer
Answer :-(C) प्रशान्त महासागर से होकर
88. ‘ग्रह’ (Planet) जिसका कोई उपग्रह (Satel lite) नहीं है
(A) मंगल (Mars)
(B) बुध (Mercury)
(C) नेप्च्यून
(D) प्लूटो
Show Answer
Answer :- (B) बुध (Mercury)
89. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constel lations) हैं ?
(A) 87
(B) 88
(C) 89
(D) 90
Show Answer
Answer :- (C) 89
90. शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में ……….. लेता है।
(A) 18.5 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 29.5 वर्ष
(D) 84 वर्ष
Show Answer
Answer :- (C) 29.5 वर्ष
91. ‘Evening star’ किस ग्रह को कहते हैं ?
(A) मंगल (Mars)
(B) वृहस्पति (Jupiter)
(C) शुक्र (Venus)
(D) शनि (Saturn)
Show Answer
Answer :- (C) शुक्र (Venus)
92. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में ………… लेता है।
(A) 84 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 48 वर्ष
Show Answer
Answer :- (A) 84 वर्ष
93. किलिमंजारो (Kilimanjaro) है एक–
(A) आग्नेयगिरि (Volcano)
(B) द्वीप
(C) शृंग (Peak)
(D) नदी
Show Answer
Answer :- (A) आग्नेयगिरि (Volcano)
94. ‘संसार का छत’ (Roof of the world) किसे कहते हैं ?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) पामीर
(D) म्यांमार
Show Answer
Answer :- (C) पामीर
95. ‘रेगुर’ (Regur) किसका नाम है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लेटराइट मिट्टी
Show Answer
Answer :-(C) काली मिट्टी
96. तेरह संख्याओं का औसत 80 है। पहली पाँच संख्याओं का औसत 74.5 है और अगली पाँच . संख्याओं का औसत 82.5 है। 11वीं संख्या, : 12वीं संख्या से 6 अधिक है और 12वीं : संख्या, 13वीं संख्या से 6 कम है। 11वीं और 13वीं संख्याओं का औसत क्या है ?
(A) 87.5
(B) 86
(C) 87
(D) 86.5
Show Answer
Answer :- (C) 87
97. एक दुकानदार क्रय मूल्य से 40% अधिक पर अपने माल को अंकित करता है और अंकित मूल्य पर 25% की छूट देता है । उसका लाभ या हानि प्रतिशत है
(A) 15% लाभ
(B) 5% हानि
(C).10% हानि
(D) 5% लाभ
Show Answer
Answer :- (D) 5% लाभ
98. 10,000 रु० की राशि पर 14% प्रति वर्ष की दर से 2 5⁄7 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा, जबकि ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित होता है ? (1 रु० के निकटतम)
(A) 4,394 रु०
(B) 4,259 रु०
(C) 4,296 रु०
(D) 4,439 रु०
Show Answer
Answer :-(C) 4,296 रु०
99. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 8:9 है। 9 वर्षों के बाद, यह अनुपात 19 : 21 हो जाएगा। C, B से 3 वर्ष छोटा है। C की वर्तमान आयु (वर्षों में) कितनी है ?
(A) 51
(B) 48
(C) 49
(D) 52
Show Answer
Answer :- (A) 51
100. जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई। यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो : का
(A) 120
(B) 100
(C) 96
(D) 80
Show Answer
Answer :-(B) 100