Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download.
Bihar SI Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download
MODEL PAPER – 4
1. किस वर्ष में भारतीय रुपये का महीने में दो बार अवमूल्यन किया गया ?
(A) 1990 ई. में
(B) 1991 ई. में
(C) 1994 ई. में
(D) 1999 ई. में
2. इनमें से कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अन्तर्गत नहीं आता है ?
(A) भूमि-सुधारों का क्रियान्वयन
(B) न्यायिक पुनर्वीक्षण (Judicial Review)
(C) निर्धनता निवारण कार्यक्रमों का क्रियान्वयन
(D) इनमें से कोई नहीं
3. भारत में पंचायती राज प्रतिनिधत्व करता है
(A) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(B) लोगों की हिस्सेदारी
(C) सामुदायिक विकास
(D) उपरोक्त सभी
Bihar SI Daroga Question Paper In Hindi
4. किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया ?
(A) पैंक
(B) डेविस
(C) हट्टन
(D) दट्टन
5. भारतीय अर्थव्यवस्था में किस पंचवर्षीय योजना काल के दौरान कीमत स्तर घटा ?
(A) प्रथम योजना
(B) द्वितीय योजना
(C) चौथी योजना
(D) वार्षिक योजनाएँ
6. भारत में राष्ट्रीय लेखा समंक (National Account Statistics) एकत्रित किए जाते हैं
(A) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) द्वारा
(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(C) नीति आयोग द्वारा
(D) फेडरेशन ऑफ इण्डियन चेम्बर ऑफ ,कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (FICCI) द्वारा
7. एस्किमो (Eskimo) निवासी हैं
(A) कनाडा के
(B) मंगोलिया के
(C) मलाया के
(D) श्रीलंका के
8. भारत में औद्योगिक वित्त का कौन-सा इनमें से स्रोत नहीं है ?
(A) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(B) नाबार्ड (NABARD)
(C) राज्य वित्तीय निगम
(D) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
9. मलक्का जलसंयोजक (Malakka Strait) में आने-जाने की सुविधाएँ हैं
(A) हिन्द महासागर से चीन सागर तक
(B) लाल सागर से भूमध्य सागर तक
(C) अटलांटिक महासागर से प्रशांत महासागर तक
(D) भूमध्य सागर से काला सागर तक
10. भारत में नोट निर्गमन प्रणाली (Note issue) आधारित है
(A) आनुपातिक कोष प्रणाली पर
(B) न्यूनतम कोष प्रणाली पर
(C) स्थिर विनिमय प्रणाली पर
(D) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली पर
11. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावाध रोन आया
(A) 1906 के बाद
(B) 1909 के बाद
(C) 1914 के बाद
(D) 1919 के बाद
12. निम्न में से कौन-सा बायोस्फीयर रिजर्व भारत सरकार द्वारा पहले स्थापित किया गया था ?
(A) सुंदरवन बायोस्फियर रिजर्व
(B) मन्नार बायोस्फियर रिजर्व की खाड़ी
(C) नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व
(D) नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व
13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे, एक
(A) असैनिक सेवक
(B) विज्ञानी
(C) सामाजिक कार्यकर्ता
(D) मिलिट्री कमाण्डर
बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download
14. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दी गई, मार्च
(A) 1911 में
(B) 1921 में
(C) 1931 में
(D) 1941 में
15. लंदन में जनरल डायर को किसने गोली मारी थी?
(A) बी० सी० पाल ने
(B) खुदीराम बोस ने
(C) मदन लाल ने
(D) ऊधम सिंह ने
16. स्वराज पार्टी का गठन. . . . . . की असफलता के बाद हुआ।
(A) असहयोग आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) सिविल नाफर्मानी आन्दोलन
(D) स्वदेशी आंदोलन
17. निम्न में से उस राज्य का नाम बताइए जो चंद्रगुप्त प्रथम को लिच्छवियों से दहेज में मिला था।
(A) पाटलिपुत्र
(B) प्रयाग
(C) साकेत
(D) उज्जैन
18. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन जो कि 1919 ई० में हुआ, उसका अध्यक्ष किसे चुना गया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू ।
(C) शौकत अली
(D) एस० सी० बोस
19. 1908 ई० में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई-
(A) 5 वर्ष की
(B) 6 वर्ष की
(C) 7 वर्ष की
(D) 8 वर्ष की
20. अधिकतर नरमपंथी नेता थे
(A) ग्रामीण क्षेत्रों से
(B) शहरी क्षेत्रों से
(C) दोनों ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से
(D) पंजाब से
bihar si questions with answer bihar si questions with answer
21. निम्न में से किसे शुष्क बर्फ कहते हैं ? .
(A) डिहाइड्रेटेड बर्फ
(B) पहाड़ों पर गिरने वाली प्राकृतिक बर्फ
(C) ठोस कार्बन डाईऑक्साइड
(D) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड
22. निम्न में से कौन-सा पदार्थ साबुन बनाने में प्रयोग होता है ?
(A) वनस्पति तेल
(B) मोबिल तेल
(C) किरासन तेल
(D) कटिंग तेल
23. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) मार्स गैस
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड
24. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) मीथेन (Methane)
(D) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन गैस मिश्रण
25. डॉक्टरों द्वारा एनसथीसिया (Anaesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है
(A) नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
26. निम्न पदार्थों में से कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं का परिरक्षण (Preservation) में प्रयोग होता है ?
(A) साइट्रिक एसिड
(B) पोटैशियम क्लोराइड
(C) सोडियम बेन्जोएट
(D) सोडियम क्लोराइड
27. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है
(A) कार्बोहाइड्रोलिसिस
(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस
(C) फोटोसेन्सिटाइजेशन
(D) फोटोसिन्थेसिस
28. जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज (Catalyse) करने में उत्तरदायी पदार्थ है
(A) बैक्टीरिया
(B) डी. एन. ए.
(C) एन्जाइम
(D) प्रोटीन्स
29. निम्न में से किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है ?
(A) ग्लाइसीन
(B) हिमोग्लोबिन
(C) हिस्टेमीन
(D) इन्सुलीन
30. विटामिन जो खट्टे फलों (साइट्रस) में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने में जरूरी होता है
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D
31. कृषि में युग्म पैदावार का आशय . . . . . का उगाने से है।
(A) विभिन्न मौसमों पर दो फसल
(B) एक ही साथ दो फसल
(C) अन्य फसल के साथ एक फसल
(D) इनमें से कोई नहीं का
32. टाटा लौह इस्पात कारखाने में लौह अयस्क ___ की पूर्ति होती है
(A) बैलाडिला से
(B) क्योंझर से
(C) मयूरभंज से
(D) सिंहभूम से
33. भारत में पहला पनबिजली (Hydro Power Station) शक्ति केन्द्र आरंभ हुआ
(A) पाइकारा में
(B) कोयना में
(C) भाखड़ा नांगल में
(D) शिवसमुद्रम में
34. किस स्थान का मानक समय (Standard time) निर्धारित करने का आधार होता है
(A) देशांतर रेखा
(B) अक्षांश रेखा
(C) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(D) प्रधान मध्याह्न रेखा
=
35. माउन्ट एटना है
(A) एक पर्वत
(B) एक पर्वत शिखर
(C) एक ज्वालामुखी
(D) एक पठार
36. ग्राण्ड केनियन है
(A) एक खड्ड (Gorge)
(B) एक बड़ा तोप
(C) एक नदी
(D) एक पुराना तोप
37. पनामा नहर (Panama Canal) जोड़ता है
(A) उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका को
(B) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर को
(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(D) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को
38. 1971 एवं 1981 की तुलना में 1981 एवं 1991 के बीच भारत में जनसंख्या का दशक आधार वृद्धि दर सीमान्त रूप से
(A) बढ़ गया है
(B) घट गया है
(C) एक ही रह गया है ।
(D) घटती दर से बढ़ गया है
39. जनांकिकी (Demography) में लिंग अनुपात संदर्भ है
(A) एक देश में महिलाओं की संख्या से
(B) एक देश में पुरुषों की संख्या से
(C) प्रति हजार पुरुषों के साथ महिलाओं के अनुपात से
(D) प्रति हजार महिलाओं के साथ पुरुषों के अनुपात से
40. सही कथन चुनें
(A) आर्यभट्टीय एक गणितीय ग्रंथ है
(B) लीलावती नामक ग्रंथ ब्रह्मगुप्त कृत है
(C) पञ्चसिद्धान्तिका सातवीं सदी का ग्रंथ है
(D) गणित सार-संग्रह में शून्य को संख्या नहीं माना गया है
41. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक ।
(B) फिरोज तुगलक
(C) बहलोल लोदी
(D) सिकन्दर लोदी
42. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था ?
(A) अंग्रेज और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वंद्विता
(B) आस्ट्रिया की राजगद्दी की जंग
(C) कर्नाटक की राजगद्दी का मसला
(D) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अभिग्रहण
43. किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था ?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय
44. किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को सौली (Sowlley) के स्थान पर हराया था ?
(A) विलियम हॉकिन्स
(B) थोमस बैस्ट
(C) थोमस रो
(D) जोशिया चाइल्ड
45. ‘पिग्मी’ कहाँ के निवासी हैं ?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) आस्ट्रेलिया
(D) दक्षिणी अमेरिका
46. किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी काउंसिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था ?
(A) रेग्युलेटिंग एक्ट
(B) 1786 का एक्ट
(C) 1793 का चार्टर एक्ट
(D) 1813 का चार्टर एक्ट
47. किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कान्फ्रेन्स में भाग लिया था ?
(A) मौलाना मुहम्मद अली
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू
48. किस नेता ने 1906 ई० में कलकत्ता काँग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) अरबिन्द घोष
(D) दादाभाई नौरोजी
49. वैयक्तिक सत्याग्रह (Individual civil dis obedience) किसने आरम्भ किया ?
(A) बिनोबा भावे
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) शौकत अली
50. किसकी दृष्टि में “क्रिप्स प्रस्ताव एक टूटते हुए बैंक के नाम एक उत्तरदिनांकित चेक’ (Post-dated cheque upon a crashing bank) था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) जयप्रकाश नारायण
51. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसे ग्रामीण बैंकों के रूप में पुकारा जाता है, वर्गीकृत है
(A) भूमि विकास बैंकों के रूप में
(B) वाणिज्यिक बैंकों के शाखाओं के रूप में
(C) अनिर्धारित बैंकों से
(D) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से
52. पोखरन-II परीक्षण कब किया गया था ?
(A) 11 जून, 1998
(B) 9 जून, 1998
(C) 11 मई, 1998
(D) 29 मई, 1998
53. दुर्लभ मुद्रा (Hard currency) का आशय उस मुद्रा से है, जो
(A) वहन करने में बहुत कठिन है
(B) कमाने में बहुत कठिन है
(C) विकसित देशों का है।
(D) विकासशील देशों का है
54. नाबार्ड (NABARD) उधार देता है
(A) कृषि के व्यष्टिक को
(B) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों को
(D) कृषि के लिए राज्य सरकारों को
55. भारतीय मुद्रा छापा जाता है
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में
(B) वित्त मंत्रालय में
(C) संसद् में
(D) नासिक प्रिंटिंग प्रेस में
56. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन के सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है ?
(A) सेब
(B) सोयाबीन
(C) गेहूँ
(D) मटर
57. निम्न में से कौन वित्तीय संस्था विश्व बैंक समूह से संबंधित नहीं है ?
(A) IMF
(B) IBRD
(C) ADB
(D) IDA
58. . . . . . . . की सिफारिश पर बैंकों के ब्याज दर का विनियंत्रण आधारित है।
(A) चेलैय्या कमेटी
(B) दांतावाला कमेटी
(C) नरसिम्हन कमेटी
(D) इनमें से कोई नहीं
59. विश्व में किस देश ने स्वयं को ‘हिन्दू’ राष्ट्र घोषित किया? .
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) भूटान
60. जयप्रकाश दिवस मनाया गया
(A) जनवरी, 1946 में
(B) फरवरी, 1946 में
(C) मार्च, 1946 में
(D) अप्रैल, 1946 में
61. गांधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर हुए
(A) 1931 ई० में
(B) 1935 ई० में
(C) 1942 ई० में
(D) 1919 ई० में
62. असहयोग आन्दोलन का आरम्भ किया गया
(A) 1920 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1917 ई० में
(D) 1921 ई० में
63. जयप्रकाश नारायण किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे?
(A) चम्पारण आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
64. गद्दी (Gaddi) लोग निवासी हैं
(A) मध्य प्रदेश के
(B) हिमाचल प्रदेश के
(C) अरुणाचल प्रदेश के
(D) मेघालय के
65. मानस नदी किस नदी की उपनदी है ?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कृष्णा
(D) ब्रह्मपुत्र
66. किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) महानदी
67. गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है
(A) वाराणसी
(B) पटना
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
68. निम्न नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन (Maximum shifting of course) किया है
(A) सोन नदी
(B) गंडक नदी
(C) कोसी नदी
(D) गंगा नदी
69. कौन-सी नदी भ्रंश-द्रोणी (Fault trough) से होकर बहती है ?
(A) नर्मदा
(B) सोन
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
70. सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती हैं
(A) पलामू पहाड़ से
(B) अमरकंटक से
(C) पूर्वी घाट से
(D) अरावली से
71. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट ….. कहलाते हैं।
(A) नीलगिरि पर्वत
(B) सह्याद्रि पर्वत
(C) दक्खन पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
72. भारत में सर्वोच्च पर्वत शिखर ……… है ।
(A) माउण्ट एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) गोडविन आस्टिन
(D) नंगा पर्वत
73. रैगुर (Regur) मिट्टी सबसे ज्यादा है
(A) महाराष्ट्र में
(B) तमिलनाडु में
(C) आन्ध्र प्रदेश में
(D) झारखण्ड में
74. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है
(A) सोन से
(B) गंगा से
(C) कोसी से
(D) गंडक से
75. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक है
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
76. हीराकुंड बाँध (Dam) तैयार किया गया है
(A) नर्मदा पर
(B) महानदी पर
(C) गोदावरी पर
(D) चम्बल पर
77. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है
(A) अरुणाचल प्रदेश में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) मिजोरम में
(D) नागालैंड में
78. गन्ने के उत्पादन में राज्यवार घटते क्रम में हैं
(A) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, पंजाब
(B) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, आन्ध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु
79. निम्न राज्यों में से किस राज्य में जाडे (Winter) के मौसम में बारिश मिलती है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) प. बंगाल
(D) उड़ीसा
80. दामोदर घाटी निगम कब स्थापित हुई ?
(A) 1950 ई. में
(B) 1954 ई. में
(C) 1948 ई. में
(D) 1947 ई. में
81. जीव विकास (Evolution) को सर्वप्रथम किसने समझाया ?
(A) न्यूटन
(B) आईन्स्टाइन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लेमार्क
82. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था
(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी० वेरिस ने
(D) केल्वीन ने
83. ‘लीनक्स’ एक नाम है
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम का
(B) एक बीमारी का
(C) एक केमिकल का
(D) एक कम्प्यूटर वायरस का
84. ‘बगलिहार बाँध परियोजना’ किस नदी पर स्थित है?
(A) सिन्धु
(B) चेनाब
(C) सतलज
(D) रावी
85. विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था ?
(A) कुली कुतुब शाह
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इस्माइल आदिल शाह
(D) गजपति
86. ‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक (Author) हैं
(A) कालिदास
(B) भास
(C) भवभूति
(D) राजशेखर
87. राजा खारवेल का नाम जुड़ा (Figures) है
(A) गिरनार स्तंभ लेख के साथ
(B) जूनागढ़ स्तंभ लेख के साथ
(C) हाथी गुम्फा लेख के साथ
(D) सारनाथ लेख के साथ
88. ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था
(A) बर्मा से
(B) थाईलैण्ड से
(C) कम्बोडिया से
(D) जावा-सुमात्रा से
89. नालन्दा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग है
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) पाल
90. नालन्दा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण था
(A) मुसलमान
(B) कुषाण
(C) सीथियन्स
(D) मुगल
91. खजुराहो मंदिर स्थापत्य निर्माण में सहयोगी थे
(A) चंदेल
(B) गुर्जर-प्रतिहार
(C) चाहमान
(D) परमार
92. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है
(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) नयनपाल
(D) नरेन्द्रपाल
93. बारहवीं सदी में राष्ट्रकूट वंश (Dynasty) के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
94. ‘मस्रवीस’ जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है, उसका नाम है
(A) मुबायीन
(B) दीवान
(C) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(D) बाबरनामा
95. औरंगजेब द्वारा चलाये गए ‘जिहाद’ का अर्थ है
(A) दारुल हर्ब
(B) दारुल इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया
96. राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है। यदि उसकी आय में 60% और उसके व्यय में 70% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत कितने प्रतिशत बढ़ेगी/कम होगी?
(A) 2% कम होगी
(B) 10% काम होगी
(C) 10% बढ़ेगी
(D) 2% बढ़ेगी
97. A, B और C की दक्षताओं का अनुपात 4 : 5 : 3 है। एक साथ काम करने पर वे तीनों उस काम को 25 दिनों में पूरा कर लेते हैं । A और C दोनों मिलकर 35% काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 18 दिनों में
(B) 15 दिनों में
(C) 12 दिनों में
(D) 10 दिनों में
98. रेनू ने एक वस्तु 1,240 रु० में खरीदी और उसे 25% घाटे पर बेच दिया। उस राशि से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 40% लाभ पर बेच दिया । रेनू को, कुल मिलाकर, कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
(A) 12
(B) 5
(C) 6
(D) 15
99. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 315 रु० है । उसे 288 रु० में बेचा जाता है। यदि इससे 4% हानि होती है, तो वस्तु को लागत से कितने प्रतिशत अधिक अंकित किया गया था ?
(A) 6½
(B) 5
(C) 5½
(D) 8
100. किसी निश्चित गति से 15 किमी० की दूरी तय करने में B की तुलना में A को 30 मिनट ज्यादा समय लगता है। किन्तु, यदि A अपनी गति को दोगुना कर दे तो वह उसी दूरी को B की तुलना में एक घंटा कम समय में तय कर लेता है। B की गति (किमी०/घंटा में) क्या
(A) 5
(B) 6
(C) 6½
(D) 5½