BIHAR-DAROGA

Bihar Police Daroga Model Question Paper In Hindi -002

BIHAR DAROGA

Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download.

 

Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download

 

MODEL PAPER – 2

 

1. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?

(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मेहरगढ़
(d) मुंडिगाक

(c) भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य नवपाषाणकालीन प्राचीन बस्ती पाकिस्तान में स्थित बलूचिस्तान प्रान्त में मेहरगढ़ से प्राप्त हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि गंगाघाटी में धान की खेती का प्राचीनतम (प्रमाण) लहुरादेव से मिला है।

 

2. ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?

(a) कान का
(b) गला का
(c) बाहु का
(d) कलाई का

(b) ऋग्वैदिक काल में हिरण्य और सुवर्ण शब्द सोने के लिए प्रयोग किया जाता है। निष्क सोने का एक आभूषण होता था। यह गले में पहना जाता था।

 

3. उत्तर वैदिक काल में निम्नलिखित में से किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?

(a) अंग, मगध
(b) कोसल, विदेह
(c) कुरु, पंचाल
(d) मत्स्य, शूरसेन

(c) कुरु, पंचाल

 

4. निम्नलिखित में से किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?

(a) कृष्ण
(b) कनिष्क
(c) कार्तिकेय
(d) धर्मपाल

(b) कनिष्क

 

5. लुम्बिनी गौतम बुद्ध का जन्म स्थान था, इसका समर्थन किसके एक अभिलेख से होता है?

(a) अशोक
(b) बलराम
(c) हर्ष
(d) मैत्रेय

(a) अशोक

 

6. निम्नलिखित में से किसने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम पहल की?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) रुद्रदामन्
(d) स्कन्दगुप्त

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य

 

7. निम्नलिखित में से किस गुप्त राजा का एक अन्य नाम देवगुप्त था?

(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त
(c) कुमारगुप्त
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(b) चन्द्रगुप्त

 

8. एलीफैंटा के प्राचीन स्मारक प्रायः हैं-

1. बौद्ध
2 जैन
3. शैब
4. वैष्णव
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1एवं 3

(c) केवल 3

 

bihar si questions with answer

9. ‘मात्र एक मुट्ठी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता।” इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से सम्बद्ध करेंगे?

(a) अलाउद्दीन खलजी
(b) मोहम्मद तुगलक
(c) शेरशाह
(d) औरंगजेब

(c) शेरशाह

 

bihar daroga model practice set

10. जहाँगीर ने टॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?

(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) दिल्ली
(d) फतेहपुर सीकरी

(b) अजमेर

 

11. निम्नलिखित में से कौन-से एक संगीत बाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?

(a) सितार
(b) पखावज
(c) वीणा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(c) वीणा

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) अकबर का मकबरा – सिकन्दरा
(b) जहाँगीर का मकबरा – सहदरा
(c) शेख सलीम चिश्ती – फतेहपुर सीकरी का मकबरा
(d) शेखर निजामुद्दीन – अजमेर औलिया का मकबरा

(d) शेखर निजामुद्दीन – अजमेर औलिया का मकबरा

 

13. किसके समय में मराठा राजा नाचीज हो गया और पेशवा वास्तविक शासक?

(a) बालाजी विश्वनाथ
(b) बाजीराव 1
(c) बालाजी राव
(d) माधव राव 1

(c) बालाजी राव

 

14. व्यापार के लिए भारत आने वाले यूरोपीय लोगों में प्रथम कौन थे?

(a) डच
(b) अंग्रेज
(c) फ्रांसीसी
(d) पुर्तगाली

(d) पुर्तगाली

 

15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहाँ हुई थी?

(a) बम्बई
(b) पूना
(c) मद्रास
(d) कलकत्ता

(a) बम्बई

 

16. 1880 के दशक में ‘इण्डियन मिरर’ अखबार का प्रकाशन कहाँ से होता था?

(a) बम्बई
(b) कलकत्ता
(c) मद्रास
(d) पुदुचेरी

(b) कलकत्ता

 

17. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का नाम बतलाइए, जिसका 1886 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गया :

(a) ईस्ट इण्डिया एसोसियेशन
(b) लन्दन इण्डिया सोसायटी
(c) इण्डियन एसोसियेशन
(d) इण्डियन नेशनल कान्फ्रेन्स

(d) इण्डियन नेशनल कान्फ्रेन्स

18. निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया?

(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स

(a) लॉर्ड लिटन

 

19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन 1907 का अध्यक्ष कौन था?

(a) आर.बी. घोष (b) बी.जी. तिलक
(c) एनी बेसेंट (d) जी.के. गोखले

(a) आर.बी. घोष 

 

bihar daroga si Sample questions with answer

 

20. लंदन में इण्डियन होमरूल सोसायटी को निम्नलिखित में से किसने चलाया था?

(a) एनी बेसेंट
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(d) मोहनदास करमचन्द गाँधी

(c) श्यामजी कृष्ण वर्मा

 

21. महात्मा गांधी के चम्पारन सत्याग्रह का किसने विरोध किया था?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) एन.जी. रंगा
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) राजेन्द्र प्रसाद

(b) एन.जी. रंगा

 

22. गदर पत्र का प्रथम अंक निम्नलिखित में से किस भाषा में प्रकाशित हुआ?

(a) उर्दू
(b) हिन्दी
(c) अंग्रेजी
(d) मराठी

(a) उर्दू

 

23. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है-

(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) पंजाब में
(d) उत्तराखंड में

(b) जम्मू एवं कश्मीर में

 

24. निम्नलिखित नदियों में कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?

(a) अलकनंदा
(b) कोसी
(c) चम्बल
(d) गोदावरी

(c) चम्बल

 

25. संकोश नदी सीमा बनाती है-

(a) बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(b) असम एवं अरुणाचल प्रदेश के बीच
(c) असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(d) बिहार एवं झारखण्ड के बीच

(c) असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच

 

bihar police si objective questions with answer

 

26. सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?

(a) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पतझड़ी वन
(b) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन
(c) उष्ण कटिबन्धीय कंटीले वन
(d) पर्वतीय वन

(a) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पतझड़ी वन

 

27. ‘तुलबुल’ परियोजना निम्नांकित किस नदी पर स्थित है?

(a) चिनाब
(b) रावी
(c) ब्याज
(d) झेलम

(d) झेलम

 

28. निम्नलिखित में से कौन-सोन नदी का वास्तविक स्त्रोत है?

(a) शहडोल जिले में अमरकंटक
(b) शहडोल जिले में सोनमुड़ा
(c) बिलासपुर जिले में सोन बच्छरवार
(d) मंडला पठार

(a) शहडोल जिले में अमरकंटक

 

29. भारत में रबर उद्योग स्थित है-

(a) पंजिम में (b) बैंगलोर में
(c) पुदुचेरी में (d) औरंगाबाद में

(a) पंजिम में

 

bihar daroga si Sample questions with answer

 

30. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है-

(a) विशाखापट्नम में
(b) मुंबई में
(c) ट्यूटीकोरीन में
(d) कांडला में

(b) मुंबई में

 

31. संसार के किस देश में संरक्षित भूमि का सर्वोत्तम तंत्र है?

(a) चीन
(b) कोस्टा रिका
(c) भारत
(d) स्विट्जरलैंड

(c) भारत

 

32. निम्नलिखित देशों में से किन्हें “स्वर्णिम अर्धचन्द्र” में सम्मिलित किया जाता है?

1. अफगानिस्तान 2. ईरान
3. इराक 4. पाकिस्तान
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 4

(c) 1, 2 एवं 3

 

33. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) किम्बरले-हीरा
(b) विटवाटर्सरैंड-सोना
(c) कैटंगा-ताँबा
(d) सार-लौह अयस्क

(d) सार-लौह अयस्क

 

bihar si previous year question paper pdf in hindi

34. भूमध्य रेखा गुजरती है-

(a) मध्य अफ्रीका गणराज्य से होकर
(b) कीनिया से होकर
(c) सारावाक से होकर
(d) बेनेजुएला से होकर

(b) कीनिया से होकर

 

35. निम्नलिखित में से कौन सक्रिय ज्वालामुखी है?
1. अंकारागुआ 2. कोटोपैक्सी
3. एटना 4. फ्यूजीयामा

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 3 एवं 4
(c) 1,2 एवं 3 (d) 2, 3 एवं 4

(d) 2, 3 एवं 4

 

36. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) घाना —– अकरा
(b) केन्या —– नैरोबी
(c) नाम्बिया —- विंडहुक
(d) नाइजीरिया —- रबात

(d) नाइजीरिया —- रबात

 

37. निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस जलडमरूमध्य से एक सुरंग यूनाइटेड किंगडम तथा फ्रांस को जोड़ती है?

(a) डेविस स्ट्रेट
(b) डेनमार्क स्ट्रेट
(c) स्ट्रेट ऑफ डोवर
(d) स्ट्रेट ऑफ जिब्राल्टर

(b) डेनमार्क स्ट्रेट

 

38. निम्नलिखित में से किस महासागर के तटी क्षेत्र को ‘ज्वाला परिधि’ कहते हैं?

(a) अंध महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(b) प्रशान्त महासागर

 

39. अलेग्जेण्ड्रिया समुद्रपत्तन है-

(a) मिस्न का (b) इजराइल का
(c) जोर्डन का (d) लीबिया का

(c) जोर्डन का

 

bihar daroga si Sample questions with answer

 

40. भारत की जनगणना द्वारा निम्नलिखित में से किस वर्ग के नगर लघु नगरों की श्रेणी में सम्मिलित किए जाते हैं?

(a) वर्ग VI
(b) वर्ग V और VI
(c) वर्ग IV, V और VI
(d) वर्ग III, IV. V और VI

(c) वर्ग IV, V और VI

 

41. भारत में सर्वाधिक नगर जिनमें मलिन वस्तियाँ प्रतिवेदित हैं, पाये जाते हैं-

(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाहु में
(d) उत्तर प्रदेश में

(b) महाराष्ट्र में

 

42. भारत में प्रथम नियमित जनगणना किस वर्ष की गई?

(a) 1921
(b) 1881
(c) 1911
(d) 1931

(b) 1881

 

43. किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योगों के स्थानिक स्थानान्तरण में सहायता की?

1. गन्ने का प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन
2. गन्ने में शर्करा का अधिक होना
3. पेराई का अधिक लम्बा मौसम
4. सस्ता श्रम
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 2, 3 एवं 4

(c) 1, 2 एवं 3 

 

44. निम्नलिखित में से कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अन्तर्गत पैदा की जाती हैं?

(a) मोटे अनाज तथा चावल
(b) कपास तथा तम्बाकू
(c) चाय तथा कहवा
(d) सब्जियाँ तथा फल

(a) मोटे अनाज तथा चावल

 

45. सहकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई?

(a) चीनी
(b) सूती वस्त्र
(c) जूट
(d) सीमेंट

(a) चीनी

 

46. किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली है?

(a) आई.डी.बी. आई. बैंक
(b) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक

(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

 

47. मिश्रित अर्थव्यवस्था का आशय है-

(a) लघु एवं बृहद् उद्योगों का सह-अस्तित्व।
(b) सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व।
(c) धनी एवं निर्धन का सह-अस्तित्व।
(d) अर्थव्यवस्था में कृषि एवं उद्योग दोनों का संवर्धन।

(b) सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व।

 

48. अदृश्य निर्यात का अर्थ है-

(a) सेवाओं का निर्यात
(b) प्रतिबन्धित सामान का निर्यात
(c) अलिखित सामान का निर्यात
(d) तस्करी सामान का निर्यात

(c) अलिखित सामान का निर्यात

 

49. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय है-

(a) दोहा में
(b) जेनेवा में
(c) रोम में
(d) न्यूयार्क में

(b) जेनेवा में

 

50. निम्नांकित में से कौन-सा देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है?

(a) जापान
(b) मलेशिया
(c) भारत
(d) चीन

(d) चीन

 

51. एक फसल प्रणाली, जिसके अन्तर्गत फसलों का रोपण किए गए पेड़ों की कतारों के बीच के स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है-

(a) रिले क्रॉपिंग (b) मिलवाँ खेती
(c) अन्तः फसली (d) ऐले क्रॉपिंग

(a) रिले क्रॉपिंग

 

bihar daroga si Sample questions with answer

 

52. जिप्सम की अधिक मात्रा आवश्यक होती है-

(a) धान की फसल में
(b) बरसीम की फसल में
(c) गेहूँ की फसल में
(d) मूँगफली की फसल में

(a) धान की फसल में

 

53. अरहर का जन्मस्थान है-

(a) अमेरिका
(b) भारतवर्ष
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मिस्त्र

(b) भारतवर्ष

 

54. निम्नलिखित वैदिक देवता/देवी में से कौन एक, सूर्य के साथ सम्बन्ध दिखाया/ई गया/ई है?

(a) अश्विन
(b) पूषन
(c) इन्द्र
(d) अरण्यनी

(a) अश्विन

 

55. ‘वरुणा’ प्रजाति है-

(a) सरसों की (b) अलसी की
(c) सूरजमुखी की (d) तिल की

(a) सरसों की (

bihar daroga si mains Sample paper pdf download 2024

56. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए :

कथन (A): भारत में पश्चिम बंगाल मछली का सबसे बड़ा उत्पादक है।
कारण (R): पश्चिम बंगाल के सागर तट के किनारे मत्स्य उद्योग सुविकसित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A)की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A)की सही व्याख्या (R) है।

 

57. भारत में चावल की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है-

(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) उड़ीसा में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) पश्चिम बंगाल में

(c) उत्तर प्रदेश में

 

58. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) सिमलीपाल – असम
(b) नोकरेक- मेघालय
(c) दिहांग दिबांग – सिक्किम
(d) अगस्त्यमलाई – कर्नाटक

(b) नोकरेक- मेघालय

 

59. ‘ब्ल्यू मून’ परिघटना होती है जब-

(a) एक ही माह में दो पूर्णिमा हों
(b) एक ही कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएँ हों
(c) एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएँ हो
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

(d) उपर्युक्त कोई नहीं

 

60. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?

(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन
(d) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन

(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

 

61. संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?

(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. सी.डी. देशमुख

(b) पं. जवाहरलाल नेहरू

 

62. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?

(a) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(c) केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(d) केवल उच्च न्यायालय का कोई सेवानिवत्त मख्य न्यायाधीश

(c) केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश

 

bihar daroga si Sample questions with answer

 

63. “राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त एक ऐसा चेक जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है” किसने कहा था?

(a) बी.आर अम्बेडकर ने
(b) के.एम. मुंशी ने
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) के.टी. सेठ ने

(d) के.टी. सेठ ने

 

64. निम्न में से कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?

(a) मानवाधिकार आयोग
(b) राज्य का वित्त आयोग
(c) लोक सभा सचिवालय
(d) केन्द्र का वित्त आयोग

(a) मानवाधिकार आयोग

 

65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?

(a) राष्ट्रगान का सम्मान करना
(b) राष्ट्रीय सम्पत्ति का बचाव करना
(c) राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना
(d) प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण और सुधार करना

(c) राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना

 

66. “वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, परन्तु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता”-यह उक्ति में से किस पर लागू होती है?

(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(b) राष्ट्रपति

 

67. उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है-

(a) संसद के किसी भी सदन में
(b) राज्य सभा में
(c) लोक सभा में
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं

(b) राज्य सभा में

 

68. निम्न में से भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार किसे है?

(a) संसद के दोनों सदनों को
(b) लोक सभा को
(c) राज्य सभा को
(d) लोक सभा के स्पीकर को

(a) संसद के दोनों सदनों को

 

69. संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबन्ध कर सकता है-

(a) अनुच्छेद 160 में
(b) अनुच्छेद 162 में
(c) अनुच्छेद 165 में
(d) अनुच्छेद 310 में

(a) अनुच्छेद 160 में

 

70. निम्न में से कौन-सा संवैधानिक विशेषाधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?

(a) साधारण बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना
(b) वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटना
(c) लोक सभा को भंग करना
(d) प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना

(b) वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटना

 

71. निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति आपातकाल घोषित कर सकता है?

1. बाह्य आक्रमण
2. आन्तरिक अशान्ति
3. राज्यों में संवैधानिक तन्ब्र की विफलता
4. आर्थिक संकट।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) 1, 2 और 3 (b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4 (d) 1, 2 और 4

(b) 1, 3 और 4

 

bihar daroga si Sample questions with answer

 

72. लोक सभा में “शून्यकाल” की अवधि अधिक से अधिक कितनी हो सकती है?

(a) 30 मिनट
(b) एक घंटा
(c) अनिश्चितकाल के लिए
(d) दो घंटे

(b) एक घंटा

 

73. निम्न में से किस को भंग नहीं किया जा सकता परन्तु समाप्त किया जा सकता है?

(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) राज्य विधान सभाएँ
(d) राज्य विधान परिषदें

(d) राज्य विधान परिषदें

 

74. जब सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व के निर्वहन हेतु लेख जारी करता है तो उसे कहते हैं-

(a) उत्प्रेषण लेख
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण

(b) परमादेश

 

75. निम्न में से कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्राधिकार नहीं है?

(a) परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार
(b) प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार
(c) निरीक्षण का क्षेत्राधिकार
(d) अपीलीय क्षेत्राधिकार

(a) परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार

 

76. लोक सभा और राज्य विधान सभाओं के चुनावों में मतदान करने वालों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष कर दी गई-

(a) संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
(b) संविधान के 52वें संशोधन द्वारा
(c) संविधान के 61वें संशोधन द्वारा
(d) संविधान के 72वें संशोधन द्वारा

(c) संविधान के 61वें संशोधन द्वारा

 

Sub inspector , Bihar Daroga previous year question paper pdf

 

77. निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक

(a) साधारण विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) वित्त विधेयक
(d) संविधान संशोधन विधेयक

(d) संविधान संशोधन विधेयक

 

78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?

(a) संविधान का दूसरा भाग : मौलिक अधिकार
(b) संविधान का तीसरा भाग : नागरिकता
(c) संविधान का चौथा (ए) भाग : मौलिक कर्त्तव्य
(d) संविधान का पाँचवाँ भाग : राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त

(c) संविधान का चौथा (ए) भाग : मौलिक कर्त्तव्य

 

79. ‘स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र’ उसे कहते हैं जहाँ-

(a) बिना नियंत्रण के व्यापार होता है
(b) कोई उद्यमी अपने उद्योग प्रारम्भ करने के लिए स्वतंत्र है
(c) उद्यमियों को अव-संरचनात्मक (इन्फ्रास्ट्रक्चरल) सुविधाएँ सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है।
(d) उद्योग उत्पादन शुल्क से मुक्त है तथा वे निर्यात के लिए उत्पादन करते हैं।

(d) उद्योग उत्पादन शुल्क से मुक्त है तथा वे निर्यात के लिए उत्पादन करते हैं।

 

80. जेट इंजन तथा एक रॉकेट के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. एक जेट इंजन अपनी ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु आस-पास की हवा प्रयुक्त करता है और इसलिए अन्तरिक्ष में गति के लिए उपयुक्त नहीं है।
2. एक रॉकेट गैस के रूप में ईंधन के लिए अपने साथ ऑक्सीजन ले जाता है।
उक्त कथनों में से कौन सही है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) 1 और 2 दोनों में से कोई नहीं

(a) केवल 1

 

81. निम्न में से किसके द्वारा अधिक गम्भीर ज्वालक पैदा होता है?

(a) उबलता हुआ पानी
(b) भाप
(c) गर्म हवा
(d) सर्य की किरणें

(b) भाप

 

82. म्यूज़िक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को-

(a) ध्वनि को बढ़ाना चाहिए
(b) ध्वनि प्रेषित करना चाहिए
(c) ध्वनि को परावर्तित करना चाहिए
(d) ध्वनि को अवशोषण करना चाहिए

(d) ध्वनि को अवशोषण करना चाहिए

 

83. “हेवी वॉटर” (न्यूक्लियर विज्ञान) में

(a) अधिक सम्मिश्रित हवा होती है
(b) हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटेरियम (deuterium) होता है
(c) अधिक घुले हुए खनिज और लवण होते हैं
(d) जैविक अशुद्धताएँ होती हैं

(b) हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटेरियम (deuterium) होता है

 

84. एक युक्ति जो इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है, वह है-

(a) डाइनमो
(b) जेनरेटर
(c) इन्डक्शन कॉयल (प्रेरण कुन्डली)
(d) मोटर

(d) मोटर

 

85. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए घटती जाती है। यह प्रपंच (फिनामिनॉन) उदाहरण है-

(a) रमन प्रभाव का
(b) जूल-थॉमसन प्रभाव का
(c) कॉम्पटन प्रभाव का
(d) डॉप्लर प्रभाव का

(d) डॉप्लर प्रभाव का

 

86. स्पष्ट रूप से प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्यकम से कम दूरी जो होनी चाहिए, वह है-

(a) 165 फीट (b) 165 मीटर
(c) 16.5 (d) 16.5 मीटर

(d) 16.5 मीटर

 

87. सड़कों पर काम करने निकला ‘कहइवाला’ बर्तनों को चमकदार रूप देने हेतु एक चमकदार चाँदी समान तत्त्व का प्रयोग रगड़ने हेतु करता है। यह तत्त्व किसका बना हुआ होता है?

(a) जस्ता
(b) टिन
(c) सीसा
(d) एल्यूमीनियम

(a) जस्ता

 

bihar daroga si Sample questions with answer

 

88. अम्ल वर्षा, निम्न द्वारा वायु प्रदूषण के कारण होती है-

(a) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाई ऑक्साइड

(d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाई ऑक्साइड

 

89. निम्न में से कौन-सा आर.डी. एक्स (RDX)का दूसरा नाम है?

(a) सियानोहाइड्रिन
(b) डेक्सट्रैन
(c) साइक्लोनाइट
(d साइबलोवसेन

(c) साइक्लोनाइट

 

90. जल की अधिकतम मात्रा जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है, वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते हैं-

(a) भ्रणीय जोन से
(b) बढ़त बिन्दु से
(c) दीर्घीकरण जोन से
(d) जड़ों के बालों से

(a) भ्रणीय जोन से

 

91. निम्न में से कौन हरित गृह गैस नहीं है?

(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) सल्फर डाईऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) उपर्युक्त सभी

(b) सल्फर डाईऑक्साइड

 

92. बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?

(a) अंग
(b) मद्र देश
(c) वज्जि
(d) अवंति

(a) अंग

 

93. बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) बलबन
(d) फिरोजशाह तुगलक

(b) गयासुद्दीन तुगलक

 

94. बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम कौन आए?

(a) अंग्रेज
(b) डच
(c) पुर्तगाली
(d) डेन

(c) पुर्तगाली

 

bihar daroga si Sample questions with answer

 

95. भारत के संविधान में पहला संशोधन किस राज्य के कारण हुआ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार

(d) बिहार

 

96. शंकरपुर नामक जगह पर टेलकॉम/स्टेटाइट सोपस्टोन खनिज पाया जाता है वह बिहार के किस जिले में स्थित है?

(a) पूर्णिया
(b) गया
(c) जुमई
(d) मुंगेर

(d) मुंगेर

 

97. बिहार में कॉवर झील पक्षी अभयारण्य कहां स्थित हैं?

(a) मुंगेर
(b) पश्चिमी चम्पारण
(c) बेगूसराय
(d) सारण

(d) सारण

 

98. नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है।

(a) भोजपुर
(b) औरंगाबाद
(c) रोहतास
(d) दरभंगा

(c) रोहतास

 

99. जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-

(a) ज्यादा घटी
(b) ज्यादा बड़ी
(c) पूर्ववत है
(d) उपर्युक्त सभी

(b) ज्यादा बड़ी

 

bihar daroga si objective questions with answer

 

100. राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्धध र्म में दीक्षित किया था?

(a) बिंबिसार
(b) उद्यन
(c) अजातशत्रु
(d) शिशुनाग

(a) बिंबिसार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *