बिहार-पुलिस-कांस्टेबल-परीक्षा-मॉडल-पेपर-11

Bihar Police Model Question Paper – 11

Bihar Police MCQ

Bihar Police Model Question Paper -11

बिहार पुलिस Bihar Police Model Question Paper में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

Bihar Police Model Question Paper की विशेषताएँ:
  • परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
  • सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
  • उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
  • समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
Bihar Police Model Question Paper का उपयोग कैसे करें:
  • परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
  • प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
  • अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
  • आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।

——————————————-

Bihar Police Model Question Paper – 11

————————————————————————————————————-

NOTE Answer’s are at the End Of the Page

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

  1. जब संसार की असारता का अनुभव होने पर हृदय में तत्वज्ञान या वैराग्य भावना जाग्रत होती है, तब किस रस की निष्पत्ति होती है?

(a) वीभत्स रस

(b) शांत रस

(c) वीर रस

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. ‘गैर’ उपसर्ग का

(a) सहित

(b) निषेध

(c) श्रेष्ठ

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है?

(a) हिन्दी >> पालि >> अपभ्रंश >> प्राकृत

(b) प्राकृत >> अपभ्रंश >> पालि >> हिन्दी

(c) अपभ्रंश >> पालि >> प्राकृत >> हिन्दी

(d) पालि >> प्राकृत >> अपभ्रंश >> हिन्दी

  1. किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?

(a) अभियोग

(b) व्यायाम

(c) अपमान

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. दीर्घ स्वरों का समूह चुनिए-

(a) अ, इ, उ, ऋ

(b) आ, ई, ऊ, ए

(c) न, प, ट, द

(d) ई, ऊ, ऐ, अ

  1. निम्नलिखित विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(a) वहाँ जाने से तुम्हें क्या लाभ प्राप्त होगा

(b) प्रेमचंद ने पर्याप्त संख्या में कहानी और उपन्यास लिखें

(c) तुम्हें पग-पग पर कांटे मिलेंगे

(d) अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए

  1. विलोम शब्द का चयन कर रिक्त स्थान भरिए-

‘झोपड़ी’ में रहने वाले…… …के स्वप्न देखते हैं-

(a) आवास

(b) घर

(c) महल

(d) अटारी

  1. सर्वनाम के कितने भेद हैं?

(a) चार

(b) छ:

(c) पाँच

(d) तीन

  1. द्वन्द्व समास के कितने भेद होते हैं?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

  1. “आग में घी डालना ” मुहावरे का सही अर्थ है- –
  • यज्ञ करना
  • मूल्यावान वस्तु को नष्ट करना
  • किसीकेक्रोधकोभड़काना
  • शुभ अवसर पर अड़चन पड़ना
  1. The synonym of ‘sad’ is:

(a) affluent

(b) corrupt

(c) gloomy

(d) repulsive

  1. Someone………..me there’s been an accident of the motorway.

(a) asked

(b) said

(c) spoke

(d) told

  1. The antonym of ‘whisper’ is:

(a) sleep

(b) weep

(c) shout

(d) laugh

  1. The antonym of ‘novice’ is:

(a) new

(c) failure

(b) expert

(d) coward

  1. Will you please talk more………….

(a) quiet

(b) quite

(c) quietly

(d) quit

  1. He talked…….about the places he had visited.

(a) interest

(b) interesting

(c) interestingly

(d) interested

  1. “To call a spade, a spade” means:

(a) to play cards

(b) to be arrogant and adamant

(c) to speak without mincing words

(d) to be confident of yourself

  1. X and Y are brothers. R is the father of Y. T is the sister of S who is maternal uncle of X. How is T related to R?

(a) Mother

(b) Wife

(c) Sister

(d) Brother

Direction (19–20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.

  1. Suppose your son misbehaves towards you, or your father, one day, in his anger is unduly severe to you, it is no great virtue to forgive them. Suppose a brother of yours does you some harm, and you say, “Never mind, you are my brother, I let you go, “ there is no great virtue in that. The difficulty is when you have to forget the sins of your enemies. If your Dayady who has always hated you, does you some fresh injury and you forgive that, then it is a real act of forgiveness. It is that which the Mahatma preaches. He says, “Forgive thine enemies,” which is one of the teachings of Jesus Christ. It is a mistake to think Christianity alone preaches the virtue. Other religions also teach it. Now Gandhi is pre-eminently a Hindu, and he says he is living the best part of Hinduism when he himself forgives the sins of enemies, and asks people to love them as their friends.

Whom should we forgive?

(a) Son

(b) Father

(c) Daddy

(d) Brother

  1. The Stone Age was a period of history which began in approximately 2 million B.C. and lasted until 3000 B.C. Its name was derived from the stone tools and weapons that modern scientists discovered. This period was divided into the Paleolithic, Mesolithic and Neolithic Ages. During the first period (2 million to 8000 B.C) the fist hatchet and the use of fire for heating and cooking were developed. As a result of the Ice Age. Which evolved about one million years in the Paleolithic Age, people were forced to seek shelter in caves, wear clothing and develop new tools. During the Mesolithic Age (8000 to 6000 B.C.) people made crude pottery and first fish hooks, took dogs for hunting and developed a bow and arrow, which was used until the fourteenth century A.D. The Neolithic Age (6000 to 3000 B.C.) saw human kind domesticating sheep. goats, pigs and cattle, becoming less nomadic than in the previous eras, establishing permanent settlements and creating Governments.

The Stone Age was divided into:

(a) 5 periods

(b) 3 periods

(c) 4 periods

(d) 6 periods

सामाजिक विज्ञान

  1. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?

(a) 5.5 मिनट

(b) 6.8 मिनट

(c) 8.3 मिनट

(d) 9.5 मिनट

  1. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया?

(a) 72वां

(b) 73वां

(c) 74वां

(d) 71वां

  1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?

(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(b) संसद द्वारा प्रस्ताव पारित करके

(c) संसद द्वारा विधि बनाकर

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके राष्ट्रपति द्वारा

  1. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) राज्यसभा

(d) लोकसभा

  1. निम्नलिखित में से किसको ‘भारतीय संविधान की आत्मा’ कहा गया है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत

(c) संवैधानिक उपचार का अधिकार

(d) उद्देशिका

  1. लोकसभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से किसकी देख-रेख में कार्य करता है?

(a) गृह मंत्रालय

(b) संसदीय कार्य मंत्रालय

(c) भारत के राष्ट्रपति

(d) लोकसभा अध्यक्ष

  1. निम्न में से किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?

(a) मुख्यमंत्री

(b) सदस्य, राज्य लोक सेवा आयोग

(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

(d) महान्यायवादी

  1. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया?

(a) भारत सरकार अधिनियम 1935

(b) क्रिप्स प्रस्ताव 1942

(c) कैबिनेट मिशन योजना, 1946

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

  1. भारतीय संसद में निम्न में से कौन सम्मिलित हैं?

(a) राष्ट्रपति, लोकसभा एवं राज्यसभा

(b) लोकसभा, राज्यसभा एवं प्रधानमंत्री

(c) लोकसभा, राज्यसभा एवं संसदीय कार्य मंत्री

(d) लोकसभा, राज्यसभा एवं संसदीय सचिवालय

  1. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

(a) भारत का राष्ट्रपति

(b) भारत का उप-राष्ट्रपति

(c) भारत का प्रधानमंत्री

(d) लोकसभा अध्यक्ष

  1. जनहित याचिका (पी.आई.एल.) कहां पर प्रस्तुत की जा सकती है?

(a) केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में

(b) केवल राज्यों के उच्च न्यायालयों में

(c) केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण में

(d) उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में

  1. राज्यपाल को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(c) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(d) मुख्यमंत्री

  1. निम्न में से किस राज्य ने सर्वप्रथम लोकायुक्त संस्था की स्थापना की ?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) बिहार

(d) गुजरात

  1. निम्न में से कौन-सी समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?

(a) दिनेश गोस्वामी समिति

(b) एल. एम. सिंघवी समिति

(c) सादिक अली समिति

(d) अशोक मेहता समिति

  1. निम्नलिखित में से कौन, उत्तराखंड राज्य की सबसे ऊंची हिमाच्छादित पर्वत चोटी है?

(a) कामेन

(b) त्रिशूल

(c) नंदादेवी

(d) चंगोरी

  1. टिहरी जल विद्युत परियोजना, निम्नलिखित में से किन नदियों पर बनाई गई है?

(a) भागीरथी एवं अलकनंदा

(b) यमुना एवं भागीरथी

(c) काली एवं टोंस

(d) भागीरथी एवं भिलंगना

  1. मानव विकास रिपोर्ट, निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?

(a) यूनेस्को

(b) विश्व बैंक

(c) यू.एन.डी.पी.

(d) आई.एम.एफ.

  1. निम्नलिखित में से विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है?

(a) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम

(b) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ

(c) बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी

(d) अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष

  1. माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है।

(a) ज्यामितीय क्रम में

(b) अंकगणितीय क्रम में

(c) हरात्मक क्रम में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है?

(a) मुद्रा विस्फीति एवं बेरोजगारी

(b) मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी

(c) मुद्रास्फीति एवं अदृश्य बेरोजगारी

(d) मुद्रा विस्फीति एवं चक्रीय बेरोजगारी

  1. निम्नलिखित में से ‘पूंजी का संग्रहण’ (The Accumulation of Capital) पुस्तक का लेखक कौन है?

(a) श्रीमती जॉन रॉबिंसन

(b) एडम स्मिथ

(c) लॉर्ड मेनार्ड कौंस

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या) है-

(a) 925

(b) 947

(d) 940

(c) 916

  1. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

(a) भारत का प्रधानमंत्री

(b) भारत सरकार का वित्त मंत्री

(c) भारत का राष्ट्रपति

(d) भारत का उप-राष्ट्रपति

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य, भारतवर्ष में रबर की खेती के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) कर्नाटक

(b) ओडिशा

(c) आंध्र प्रदेश

(d) केरल

  1. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है?

(a) उत्पादन नीति

(b) कर नीति

(c) विदेश नीति

(d) ब्याज दर नीति

  1. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धान्त प्रतिपादित किया?

(a) हाट्रे

(b) हायक

(c) कौंस

(d) हिक्स

  1. किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा, जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है, कहलाती है

(a) जनसंख्या

(b) बहन क्षमता

(c) संख्या या जैव द्रव्यमान का पिरैकिड

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?

(a) करेंसी का नियमन

(b) विदेशी व्यापार का नियमन

(c) साख का नियमन

(d) देश के विदेशी विनिमय कोषों की रखवाली एवं प्रबंध

  1. जैव-विविधता में परिवर्तन होता है।

(a) भूमध्य रेखा की तरफ बढ़ती है।

(b) भूमध्य रेखा की तरफ घटती है

(c) पृथ्वी पर एक समान रहती है।

(d) ध्रुवों की तरफ बढ़ती है

  1. ‘ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क’, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है।

(a) उत्तराखंड में

(b) हिमाचल प्रदेश में

(c) जम्मू-कश्मीर में

(d) नागालैंड में

  1. पी.ओ.सी.एस.ओ. कानून का संबंध है-

(a) तेल कंपनियों से

(b) बच्चों से

(c) लोक सेवकों से

(d) समुद्र से

  1. निम्न में से कौन-सा राज्य / कौन से राज्य, प्रस्तावित “किसाऊ बांध ” परियोजना से लाभान्वित होंगे?

(a) हरियाणा

(b) उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) असम

  1. “आउट ऑफ प्रिंट न्यूजपेपर्स, जर्नलिज्म एंड द बिजनेस ऑफ न्यूज इन द डिजिटल एज” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) प्रोफेसर जॉर्ज ब्रॉक

(b) राबिन ज्याफ्रे

(c) निक न्यूमैन

(d) मार्क टूली

  1. बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिंदपन्हो’ किस हिंद-यवन शासक पर प्रकाश डालता है?

(a) डायोडोरस I

(b) डेमेट्रियस

(c) मिनाडर

(d) स्ट्रैटय

  1. किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?

(a) ऋग्वेद

(b) अथर्ववेद

(c) सामवेद

(d) यजुर्वेद

  1. गुप्त साम्राज्य के पतन के विभिन्न कारण थे। निम्नलिखित में से कौन-सा कारण नहीं था?

(a) हूण आक्रमण

(b) प्रशासन का सामंतीय ढांचा

(c) उत्तरवर्ती गुप्तों का बौद्ध धर्म स्वीकार करना

(d) अरब आक्रमण

  1. दिल्ली सल्तनत के पतन के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्रचलन किया गया?

(a) अकबर

(b) हुमायूं

(c) शाहजहां

(d) शेरशाह

  1. ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे-

(a) एलिजा इंपे

(b) कोर्टनी इल्बर्ट

(c) फिलिप फ्रांसिस

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी?

(a) बी. आर. अंबेडकर

(b) संतराम

(c) ज्योतिबा फुले

(d) भास्कर राव जाधव

  1. भारतीय प्रबंधन के अधीन प्रथम सीमित दायित्व वाला बैंक कौन-सा था ?

(a) अवध कमर्शियल बैंक

(b) पंजाब नेशनल बैंक

(c) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया

(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

Bihar Police Model Question Paper

विज्ञान

  1. बेसिलस धूरिनजिएन्सिस का उपयोग होता है-

(a) जैविक खाद

(b) जैविक कीटनाशक

(c) रासायनिक खाद

(d) रासायनिक कीटनाशक

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है?

(a) नाइट्रोजन

(b) मीथेन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा यूरेनियम समस्थानिक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है?

(a) U-233

(b) U-234

(c) U-235

(d) U-239

  1. बायोगैस का मुख्य घटक है

(a) हाइड्रोजन

(b) मीथेन

(c) ब्यूटेन

(d) एसिटीलिन

65 निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?

(a) सिलिकॉन

(b) सीरियम

(c) एस्टैटीन

(d) वैनेडियम

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा पॉलीमर नहीं है?

(a) नायलॉन

(b) टैफलॉन

(c) कैप्रोलैक्टम

(d) पॉलीस्टाइरीन

  1. कौन – सा विटामिन खून का थक्का बनाने के लिए चाहिए?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन C

(c) विटामिन E

(d) विटामिन K

  1. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलने वाले रोग कहलाते हैं ?

(a) संक्रामक रोग

(b) गैर संक्रामक रोग

(c) आनुवंशिक रोग

(d) अपकर्षक रोग

  1. निम्न में से किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी?

(a) 320-400 nm

(b) 200-280 nm

(c ) 280-320nm

(d) 400-600nm

  1. उत्तल दर्पण सामान्यतः प्रयोग होता है-

(a) सौर कुकर में

(b) ऑपथैल्मोस्कोप (नेत्र विज्ञान / नैत्रिकी) में

(c) हेड लाइट के परावर्तन के लिए

(d) वाहन के पीछे के भागों को देखने के लिए दर्पण के रूप में

  1. ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या होती हैं?

(a) वह अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा निष्कर्षित होती है।

(b) वह अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा अवशोषित होती हैं।

(c) वह अभिक्रिया जिसमें न ऊष्मा निष्कर्षित होती, न ही अवशोषित होती है।

(d) निम्न में से कोई नहीं।

  1. अक्रिय गैसों का आयनन विभव होता है-

(a) शून्य

(b) निम्न

(c) उच्च

(d) ऋणावेशित

  1. फल एवं सब्जियाँ हमारे भोजन का हिस्सा होती हैं क्योंकि ये उत्तेजित करते हैं-

(a) क्रमाकुंचन

(b) लार का स्रावण

(c) उत्सर्जन

(d) श्वसन

  1. मिनामाता व्याधि का मुख्य कारण है-

(a) आर्सेनिक विषाक्तता

(b) सीसा विषाक्तता

(c) पारद विषाक्तता

(d) कैडमियम विषाक्तता

  1. निम्नलिखित में से किसकी कोई विमा नहीं होती?

(a) विकृति

(b) कोणीय वेग

(c) संवेग

(d) कोणीय संवेग

  1. इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है?

(a) द्रव्यमान

(b) घनत्व

(c) आयतन

(d) वजन

  1. किसी पिंड का वजन किसके केंद्र से प्रतिक्रिया करता है?

(a) गुरुत्वाकर्षण

(b) द्रव्यमान

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उत्प्लावकता

  1. पृथ्वी के पलायन वेग की अपेक्षा कम वेग पर एक मिसाइल को लांच करने के लिए कुल ऊर्जा चाहिए-

(a) ऋणात्मक

(b) धनात्मक

(c) धनात्मक अथवा ऋणात्मक

(d) शून्य

79 वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है?

(a) श्यानता

(b) पृष्ठ तनाव

(c) प्रत्यास्थता

(d) गुरुत्व

  1. एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र निरूपित किया जाता है-

(a) मत्स्यपालन टंकी द्वारा

(b) कृषि भूमि द्वारा

(c) चिड़ियाघर द्वारा

(d) जलजीवशाला द्वारा

  1. उच्च ऑक्टेन ईंधनों के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) H2O

(b) H2SO4

(c) HCI

(d) HF

  1. रसोई की गैस एक मिश्रण है-

(a) मीथेन और एथिलीन का

(b कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का

(c) ब्यूटेन और प्रोपेन का

(d) कार्बन मोनोक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड का

  1. निम्न में से किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है?

(a) द्रव हाइड्रोजन + द्रव नाइट्रोजन

(b) द्रव ऑक्सीजन + द्रव ऑर्गन

(c) द्रव नाइट्रोजन + द्रव ऑक्सीजन

(d) द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन

  1. एक ही तत्व के समस्थानिक में समान होगी-

(a) इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(b) प्रोटॉनों की संख्या

(c) (a) तथा (b)

(d) न्यूट्रॉनों की संख्या

  1. क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है-

(a) एण्टीबायोटिक के रूप में

(b) संक्रमण रोगी की दवा के रूप में

(c) ज्वरनाशक के रूप में

(d) प्रतिरोधी के रूप में

  1. पक्षियों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं-

(a) लिम्नॉलोजी

(b) हर्पिटॉलोजी

(c) मैलाकॉलोजी

(d) ऑर्निथॉलोजी

  1. पक्षियों को उड़ने से रोकने की प्रक्रिया कहलाती है-

(a) ब्रेलिंग

(b) डीबीकिंग

(c) डबिंग

(d) पेक्किंग

  1. निम्न में से कौन-सी शाखा जीवित जीवों की उन्हीं जातियों की अपने निर्जीव परिवेश के साथ अंतःक्रिया से संबंधित है?

(a) स्वपारिस्थितिकी (ऑटोइकोलॉजी)

(b) संपारिस्थितिकी

(c) पारिस्थितिकी

(d) जीवाश्मिकी

  1. जापान में पाया या यूशो रोग किसके कारण प्रदूषण से संबंधित है?

(a) पी.सी.बी.

(b) कैडमियम

(c) अम्ल वर्षा

(d) पी.ए.एन.

  1. एक समान वेग से चल रही गाड़ी में से एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर एक गेंद गिराता है प्लेटफॉर्म पर खड़े एक प्रेक्षक द्वारा देखा जाने वाला गेंद का पथ कैसा होगा?

(a) ऋजु रेखा

(b) वृत्त

(c) परवलय

(d) निवलय

Bihar Police Model Question Paper

गणित

  1. व्यंजक-

$$\frac{15}{\sqrt{10}+\sqrt{20}+\sqrt{40}-\sqrt{80}-\sqrt5}$$

निम्नलिखित में से किसके बराबर है?

(a) √5

(b) √10

(c) √10 + √5

(d) √10 -√5

  1. 3√1372 X 3√1458 का मान है-

(a) 106

(b) 136

(c) 116

(d) 126

  1. △ABC का परिकेन्द्र O है यदि ∠BAC= 85°, ∠BCA = 75°, तो ∠OAC का मान है

(a) 70°

(b) 60°

(c) 80°

(d) 100°

  1. यदि tan (x + y) tan (x -y) = 1 हो, तो tan (2x/3) का मान कितना होगा?

(a) 1/√3

(b)2/√3

(c) √3

(d) 1

  1. यदि समीकरणों y2+ py + q = 0 और y2 +qy+p = 0 का एक मूल उभयनिष्ठ है, तो p+q+1 का मान है-

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) -1

  1. निम्नलिखित भिन्न आरोही क्रम में (बाएँ से दाएँ) लगाए जाएँ, तो इनमें से कौन-सा दाएँ से दूसरा होगा?

(a) 4/7

(b) 12/17

(c) 7/13

(d) 5/11

  1. एक बल्लेबाज 19 वीं पारी में 78 रन बनाता है और उसका औसत रन 2 कम हो जाता है। 19 वीं पारी के बाद उसका रन औसत है-

(a) 118

(b) 122

(c) 156

(d) 114

  1. एक निवेशक को एक बैंक साधारण ब्याज की दर पर 5 वर्षों में मूल निवेश की दोगुनी राशि दे देता है, तद्नुसार उस ब्याज की दर कितनी है?

(a) 15

(b) 16

(c) 18

(d) 20

99 6 सेमी. भुजा वाले किसी समबाहु त्रिभुज के कोनों को काटकर एक समषट्भुज बनाया गया है। इस समषट्भुज का क्षेत्रफल सेमी.2 में होगा-

(a) 3√3

(b) 3√6

(c) 6√3

(d) 5√3/2

  1. जब किसी लड़के से किसी भिन्न का 6/7 बताने को कहा गया, तो उसने गलती से उस भिन्न को 6/7 से भाग दे दिया और सही उत्तर से 13/70 अधिक प्राप्त किया वह भिन्न है-

(a) 2/3

(b) 3/5

(c) 4/5

(d) 7/9

 

Bihar Police Model Question Paper # Link
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10
 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 Click Here
Answer Key: Set 11
Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer
1 b 21 c 41 a 61 b 81 b
2 b 22 c 42 d 62 c 82 c
3 d 23 c 43 a 63 b 83 d
4 d 24 d 44 d 64 d 84 c
5 b 25 c 45 b 65 a 85 d
6 a 26 d 46 a 66 c 86 d
7 c 27 c 47 b 67 d 87 a
8 b 28 c 48 b 68 a 88 a
9 b 29 a 49 a 69 b 89 a
10 c 30 d 50 b 70 d 90 c
11 c 31 d 51 b 71 b 91 c
12 d 32 c 52 b 72 c 92 d
13 c 33 b 53 a 73 a 93 a
14 b 34 a 54 c 74 c 94 a
15 c 35 c 55 a 75 a 95 a
16 c 36 d 56 d 76 a 96 a
17 c 37 c 57 a 77 c 97 d
18 b 38 b 58 a 78 a 98 d
19 c 39 a 59 c 79 b 99 c
20 b 40 b 60 a 80 d 100 b

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *