बिहार-पुलिस-कांस्टेबल-परीक्षा-मॉडल-पेपर-10.

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 10

Bihar Police Computer MCQS Latest Jobs Latest News MCQ

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper -10

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
  • परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
  • सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
  • उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
  • समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
  • परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
  • प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
  • अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
  • आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।

——————————————-

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 10

————————————————————————————————————-

NOTE Answer’s are at the End Of the Page

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

  1. जुगुप्सा नामक स्थायी भाव की व्युत्पत्ति किस रस से हुई है?

(a) श्रृंगार रस

(b) भयानक रस

(c) अद्भुत रस

(d) बीभत्स रस

  1. “बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी॥” किस रस का उदाहरण है?

(a) वीर रस

(b) रौद्र रस

(c) करुण रस

(d) अद्भुत रस

  1. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव में से कौन-सा विकल्प शुद्ध है?

(a) छति-क्षति

(b) छति – छवि

(c) छवि-क्षण

(d) छति-छल

  1. कौन-सा शब्द निम्न प्रत्यय से बना है?

‘इल’

(a) खटिया

(b) धूमिल

(c) आग्नेय

(d) लठैत

  1. निम्न विकल्पों में से किसी एक की वर्तनी शुद्ध है, चयन कीजिए-

(a) अधोपातन

(b) अधि:पतन

(c) अध: पतन

(d) आध:पतन

  1. विलोम शब्द का चयन कर रिक्त स्थान भरिए-

संसार में सभी जीव ‘आजादी’ से रहना चाहते हैं…………..किसी को पसंद नहीं।

(a) परतंत्र

(b) स्वतंत्र

(c) पराधीन

(d) गुलामी

  1. निम्न में से कौन-सा शब्द व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं है?

(a) उन्नयन

(b) संचार

(c) अद्यैव

(d) कष्ट

  1. समास का क्या अर्थ है?

(a) संक्षेप

(b) विस्तार

(c) टिप्पणी

(d) सार

  1. “हाय फूल सी कोमल बच्ची” में कौन-सा अलंकार है?

(a) लुप्तोपमा अलंकार

(b) यमक अलंकार

(c) पूर्णोपमा अलंकार

(d) मालोपमा अलंकार

  1. “आड़े आना” मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) मुसीबत में सहायता करना

(b) मुकाबला करना

(c) परेशान करना

(d) अड्चन बनना

  1. ‘Helen is the most beautiful woman in the world’.

The comparative form of the given sentence is ………..

(a) Helen is more beautiful than many other women in the world

(b) Helen is more beautiful than most other women in the world

(c) Helen is more beautiful than very few women in the world

(d) Helen is more beautiful than any other woman in the world

  1. ‘Devi looked at the moon’.

(a) The phrase look at’ means……….. to see

(b) to examine

(c) to investigate

(d) to take care of

  1. ‘This is an interesting story’. To get the opposite of the word ‘interesting’, we use the prefix……..

(a) un

(b) dis

(c) in

(d) ill

  1. ‘Raju plays cricket. He plays chess also’. The given sentences can be combined and expressed …………

(a) Raju doesn’t play either cricket or chess

(b) Raju plays cricket but not chess

(c) Raju plays chess but not cricket

(d) Raju plays not only cricket but also chess

  1. Find the correct sentence that contains the words ‘birds, distances, fly, long, migrating’

(a) Migrating birds fly distances long

(b) Birds fly long migrating distances.

(c) Migrating birds fly long distances

(d) Bird fly migrating long distances

  1. Identify the correctly spelt word.

(a) Champyen

(b) Champian

(c) Champien

(d) Champion

  1. “I should be here………the stroke of five,” Venu said. Choose the correct preposition to fill in the given blank.

(a) by

(b) in

(c) at

(d) on

  1. Choose the most appropriate translation of the given sentence into English :

वह इतना मोटा है कि चल नहीं सकता।

(a) He is so fat that he cannot walk.

(b) He is too fat that he cannot walk.

(c) He is so fat to walk.

(d) He is so fat that cannot walk.

Direction (19–20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.

  1. The slamming of the doors had aroused Mother, she peeped out of her room. “What on earth are you boys doing?” she demanded. Herman ventured out of his room “Nothing” he said gruffly, but he was, in colour, a light green. “What was all that running around downstairs?” said Mother. So she had heard the steps, too. We just looked at her. “Burglars” she shouted intensively. I tried to quieten her by starting lightly downstairs. “Come on, Herman,” I said. “I’ll stay back with Mother,” he said, “She’s all excited”. I stepped back on the landing. “Don’t either of you go a step,” said Mother. “We’ll call the police.” Since the phone was downstairs I didn’t see how we were going to call the police nor did I want the police, but Mother made one of her quick incomparable decisions. She flung up a window of her bedroom which faced the bedroom window of the house of a neighbour, picked up a shoe and whammed it through a pane of glass.

Herman wanted to remain with Mother because:

(a) she was excited

(b) he wanted to protect her

(c) he was lazy to climb down the staircase

(d) he was frightened

  1. Modern living has programmed our lives to a hectic, monotonous schedule that we have forgotten the gentle smile that once fleeted across the human face. Smile has the power to dissolve all worries. It has the all-pervasive ability to lift us from the abysmal depth of gloominess. We should not be cowed down by work pressure that a constant frown imprisons our face. In-built confidence and positive attitude help a smile to blossom. A face bereft of smile makes us unarmed for it is the smile that is a pleasant weapon which resists all hurdles and problems that depress us. If we learn to smile in a crisis, it shows that we have the forbearance and courage to face the crisis. A smile, after all, helps us preserve our perfect, present unmindful of our past or future.

What is meant by ‘programmed our lives’?

(a) We have set a mechanical routine

(b) We like to become software engineers

(c) We give various programmes

(d) We give a set of instructions

सामाजिक विज्ञान

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 9
  1. मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से सम्बन्धित है?

(a) अलकनन्दा

(b) भागीरथी

(c) यमुना

(d) धौली गंगा

  1. नागार्जुन सागर बांध स्थित है-

(a) तमिलनाडु में

(b) आन्ध्र प्रदेश में

(c) कर्नाटक में

(d) उड़ीसा में

  1. भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं-

(a) घने जंगलों से

(b) नदियों और झीलों से

(c) मानवीय बस्तियों से

(d) पर्वतों और पहाड़ियों से

  1. निम्न में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?

(a) महानदी

(b) कृष्णा

(c) ताप्ती

(d) गोदावरी

  1. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है-

(a) दक्षिण से उत्तर

(b) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण – पूर्व

(c) दक्षिण – पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

(d) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

  1. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या का घनत्व सम्बन्धित है-

(a) औद्योगिक क्षेत्रों से

(b) समुद्रतटीय मैदानों में

(c) कम ऊंचाई युक्त पहाड़ियों से

(d) समतल धरातलीय बनावट, उपजाऊ मिट्टियां और पानी की उपलब्धता वाले क्षेत्रों से

  1. लघु हिमालय स्थित है मध्य में-

(a) ट्रांस हिमालय और महान् हिमालय

(b) शिवालिक और महा हिमालय

(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक

(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय

  1. भारतीय सर्वेक्षण विभाग ( Survey of India) का मुख्यालय स्थित है-

(a) चण्डीगढ़ में

(b) हैदराबाद में

(c) देहरादून में

(d) नई दिल्ली में

  1. भोजपत्र वृक्ष (Birch tree) मिलता है-

(a) अरावली पर्वतमाला में

(b) हिमालय में

(c) नीलगिरी श्रृंखलाओं में

(d) विन्ध्याचल पर्वतमाला में

  1. एण्डीज पर्वत श्रेणी निम्न में से किस महाद्वीप में स्थित है?

(a) आस्ट्रेलिया

(b) यूरोप

(c) दक्षिण अमेरिका

(d) एशिया

  1. पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को कहते हैं-

(a) लावा

(b) बेसाल्ट

(c) ऑब्सीडियन

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. अपक्षय (Weathering) का विचार सम्बन्धित है-

(a) पृथक हुए पदार्थों का संग्रह

(b) मौसम में दैनिक परिवर्तन

(c) एक प्राकृतिक क्रिया जो चट्टानों को सूक्ष्म कणों में विभक्त करती है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. भारत में संघ लोक सेवा आयोग के लिए निम्न में से कौन सही है?

(a) यह राज्य लोक सेवा आयोग का निरीक्षण करता है।

(b) इसका राज्य लोक सेवा आयोग से कोई लेना-देना नहीं है

(c) इसके सारे सदस्य राज्य लोक सेवा आयोग से लिए जाते हैं

(d) यह राज्य लोक सेवा आयोगों को वार्षिक दिशा-निर्देश भेजता है

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्त्तव्य शामिल है?

(a) अनुच्छेद 50 क

(b) अनुच्छेद 50 ख

(c) अनुच्छेद 51 क

(d) अनुच्छेद 51 ख

  1. राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?

(a) योजना आयोग का उपाध्यक्ष

(b) भारत का प्रधानमन्त्री

(c) भारत का वित्त मन्त्री

(d) भारत का उपराष्ट्रपति

  1. सीरी किला निम्नलिखित में से कहाँ अवस्थित है ?

(a) राजस्थान

(b) दिल्ली

(c) उत्तर प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश

  1. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध है-

(a) अवस्थापना विकास से

(b) खाद्यान्न उत्पादन आत्मनिर्भरता से

(c) पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है-

(a) बैंक क्षेत्र के सुधार

(b) भारी उद्योग के विकास

(c) बीमा क्षेत्र के सुधार

(d) ‘a’ और ” सही है।

  1. निम्नलिखित में से किसको ‘भारत रत्न’ सम्मान प्रदान नहीं किया गया है?

(a) जे. आर. डी. टाटा

(b) आचार्य नरेन्द्र देव

(c) सत्यजीत रे

(d) सी. सुब्रह्मण्यम

  1. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 5 जून

(b) 2 अक्टूबर

(c) 10 नवम्बर

(d) 19 नवम्बर

  1. भटनागर पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है?

(a) संगीत

(b) पुरातत्व

(c) विज्ञान

(d) सामाजिक कार्य

  1. ‘इन्साइड आई.बी. एण्ड रॉ द रोलिंग:

स्टोन बैट गैवर्ड मौर्स’ पुस्तक का लेखक कौन है?

(a) आर. एन. काव

(b) के. शंकरन नायर

(c) आर. बी. शाही

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

(a) चित्रा मुद्गल

(b) प्रभा खेतान

(c) मालती जोशी

(d) मन्नू भण्डारी

  1. निम्न में से कौन-सा भारत में निर्वनीकरण (Deforestation) का प्रभाव नहीं है?

(a) हिमालय में जलस्रोतों का सूखना

(b) जैव विविधता की हानि

(c) नगरीयकरण

(d) मृदा अपरदन

  1. भारतीय वन्य जीव संस्थान (Wildlife Institute of India) स्थित है-

(a) नई दिल्ली

(b) शिमली

(c) देहरादून

(d) भोपाल

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?

(a) बाढ़ों में वृद्धि

(b) प्रदूषण में वृद्धि

(c) कृषि योग्य भूमि में कमी

(d) वन्य जीवों में अभिवृद्धि

  1. देश में निम्नलिखित में से किसने मूर्ति पूजा (Image-Worship) की नींव रखी थी?

(a) जैन धर्म ने

(b) बौद्ध धर्म ने

(c) आजीविकों ने

(d) वैदिक धर्म ने

  1. निम्नलिखित में से कौन एक कनिष्क के दरबार से सम्बद्ध नहीं था?

(a) अश्वघोष

(b) चरक

(c) नागार्जुन

(d) पतंजलि

  1. एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर के निर्माण से कौन-सा शासक वंश सम्बद्ध रहा है?

(a) चालुक्य

(b) चोल

(c) पल्लव

(d) राष्ट्रकूट

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान सातवाहनों की राजधानी था ?

(a) प्रतिष्ठान

(b) नागार्जुन कोण्डा

(c) शाकल अथवा स्यालकोट

(d) पाटलिपुत्र

  1. बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी-

(a) फरगना में

(b) काबुल में

(c) दिल्ली में

(d) समरकन्द में

  1. बिना संसद के सदस्य हुए कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य रह सकता है-

(a) तीन वर्ष तक

(b) दो वर्ष तक

(c) एक वर्ष तक

(d) छः महीने तक

  1. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?

(a) अनुच्छेद 17

(b) अनुच्छेद 16

(c) अनुच्छेद 15

(d) अनुच्छेद 28

  1. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिये प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है-

(a) अनुच्छेद-221 द्वारा

(b) अनुच्छेद-222 द्वारा

(c) अनुच्छेद-331 द्वारा

(d) अनुच्छेद-223 द्वारा

  1. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित #-

(a) समाजवादी व्यवस्था पर

(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर

(c) पूंजीवादी व्यवस्था पर

(d) गांधीवादी व्यवस्था पर

  1. कौन आर्थिक अधिसंरचना (Economic Infrastructure) में नहीं आता है?

(a) सड़कें

(b) रेलवे

(c) शिक्षा एवं स्वास्थ्य

(d) ऊर्जा

  1. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रति वर्ष इनके द्वारा प्रकाशित किया जाता है-

(a) वाणिज्य मंत्रालय

(b) सी.एस.ओ.

(c) वित्त मंत्रालय

(d) आर्थिक मामलों (कार्य) का मंत्रालय

  1. नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है।

(a) भोजपुर

(b) औरंगाबाद

(c) रोहतास

(d) दरभंगा

  1. पवन द्वारा उड़ाकर लाई गई धूलों के निक्षेप से निर्मित निक्षेप को क्या कहते हैं ?

(a) बरखान

(b) लोएस

(d) प्लेया

  1. INS सिंधुरत्न का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(a) लड़ाकू विमान

(b) पनडुब्बी

(c) टैंक

(d) समुद्री जहाज

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 8

विज्ञान

  1. क्यूसेक में क्या मापा जाता है ?

(a) जल की शुद्धता

(b) जल की गहराई

(c) जल का बहाव

(d) जल की मात्रा

  1. तारे अपनी ऊर्जा निम्न में से किस प्रकार प्राप्त करते हैं?

(a) नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप

(b) नाभिकीय विखण्डन से

(c) रासायनिक क्रिया से

(d) गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से

  1. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण निम्नवत होता है-

(a) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा

(b) प्रकाश संश्लेषण द्वारा

(c) श्वसन द्वारा

(d) उत्स्वेदन द्वारा

  1. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है-

(a) बेरीलियम

(b) कार्बन

(c) सिलिकॉन

(d) जिरकॉन

  1. आइन्स्टीन के E=mc2 समीकरण में c द्योतक है-

(a) ध्वनि वेग का

(b) प्रकाश वेग का

(c) प्रकाश तरंगदैर्ध्य का

(d) एक स्थिरांक

  1. ऑटो हान ने अणुबम की खोज निम्न सिद्धान्त के आधार पर की-

(a) यूरेनियम विखण्डन

(b) नाभिक विखण्डन

(c) अल्फा विकिरण

(d) गामा विकिरण

  1. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय दिया था-

(a) न्यूटन ने

(b) आइन्स्टीन ने

(c) गैलीलियो ने

(d) नील बोर ने

  1. टैकियॉन (Techyon) से तात्पर्य है-

(a) प्रकाश गति से तीव्र गति वाले कण

(b) भारी नाभिक वाले अणु का भाग

(c) वायु में ध्वनि की गति से तीव्र गति वाले कण

(d) जालक कम्पन (Lattice vibration) की मात्रा

  1. हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?

(a) कार्बन

(b) नाइट्रोजन

(c) निकिल

(d) जस्ता

  1. पायरोमीटर (Pyrometer) का प्रयोग करते हैं-

(a) गहराई (Depth) नापने में

(b) आर्द्रता (Humidity) नापने में

(c) तापक्रम (Temperature) नापने में

(d) ऊंचाई (Altitiudes ) नापने में

  1. एक रेडियोधर्मी तत्व (Radiopactive element ) जिसके भारतवर्ष में बड़े भण्डार पाए जाते हैं-

(a) प्लूटोनियम

(b) थोरियम

(c) थासेरियम

(d) यूरेनियम

  1. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई-

(a) स्टीलर मील

(b) कॉस्मिक किलोमीटर

(c) गैलेक्टिक इकाई

(d) प्रकाश वर्ष

  1. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है-

(a) जीवाश्म

(b) पौधे

(c) चट्टानें

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. निम्न में से कौन सीमेन्ट का मुख्य संघटन (Ingredient) है?

(a) जिप्सम

(b) चूना पत्थर

(c) राख

(d) मटियार

  1. खानों में अधिकतम विस्फोट निम्न में से किसके मिलने से होते हैं?

(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड के साथ मिथेन

(b) मीथेन के साथ वायु

(c) ऑक्सीजन के साथ एसीटिलीन

(d) हाइड्रोजन के साथ ऑक्सीजन

  1. निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है?

(a) लोहा

(b) तांबा

(c) एल्युमीनियम

(d) चांदी

  1. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है-

(a) ऑक्सीजन का परिवहन

(b) जीवाणु को नष्ट करना

(c) रक्ताल्पता को रोकना

(d) लौह का उपयोग

  1. जब वृक्क कार्य करना बन्द कर देते हैं. तो निम्न में कौन-सा पदार्थ जमा होता है?

(a) शरीर में वसा

(b) शरीर में प्रोटीन

(c) रक्त में शर्करा

(d) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ

  1. निम्न में से कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?

(a) हीमोफीलिया

(b) ट्यूबरकुलोसिस

(c) कैंसर

(d) पेचिस

  1. निम्न में से कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?

(a) एग्लूटिनिन

(c) मायोसिन

(b) केसिन

(d) हीमोग्लोबिन

  1. रक्त समूह का आविष्कारक है-

(a) लैण्डस्टीनर

(b) विलियम हार्वे

(c) रॉबर्ट कोच

(d) लुई पाश्चर

  1. पीलिया (Jaundice) से दुष्प्रभावित होता है-

(a) अग्न्याशय

(b) अमाशय

(c) यकृत

(d) छोटी आंत

  1. जब एक व्यक्ति वृद्ध होता जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब –

(a) घट जाता है

(b) बढ़ जाता है

(c) उतना ही रहता है

(d) बदलता रहता है

  1. मधुमेह (Diabetes) के उपचार हेतु प्रयुक्त हॉर्मोन इन्सुलिन का आविष्कार किया था-

(a) एफ. जी. बैन्टिंग ने

(b) श्लीडेन एवं श्वान ने

(c) ब्राउन ने

(d) हुक ने

  1. एक सामान्यतः स्वस्थ मनुष्य का हृदय प्रति मिनट धड़कता है-

(a) 60 बार

(b) 78 बार

(c) 120 बार

(d) 72 बार

  1. निम्न में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता (Global warming) के लिए उत्तरदायी है?

(a) केवल ऑक्सीजन

(b) ऑक्सीजन और कार्बन डाइ ऑक्साइड

(c) कार्बन डाइ ऑक्साइड और मीथेन

(d) केवल मीथेन

  1. हरित गृह प्रभाव (Green House Effect) का अर्थ है-

(a) वायुमण्डल में ग्रीन हाऊस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमण्डल के तापमान का बढ़ना

(b) बढ़े हुए तापमान में सब्जियों तथा फूलों का उत्पादन

(c) शीशे के मकानों में खाद्य फसलों का उत्पादन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से किस विकिरण में सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है?

(a) x- किरणें

(b) α-किरणें

(c) y-किरणें

(d) β-किरणें

  1. कैमरे में प्रतिबिंब की तीक्ष्णता निम्न में से कौन तय करता है?

(a) द्वारक (ऐपर्चर)

(b) उद्भासन का समय

(c) लेंस की फोकस दूरी

(d) कैमरे का आकार

  1. नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है-

(a) भारी जल

(b) पेट्रोलियम

(c) ऑक्सीजन

(d) लकड़ी

 

गणित

  1. संख्या [(57)25 – 1] का अंतिम अंक अर्थात् इकाई के स्थान पर अंक है-

(a) 6

(b) 8

(c ) 0

(d)5

92 $$\frac12+\frac16+\frac1{12}+\frac1{20}+\frac1{30}+\dots+\frac1{n(n+1)}=\;? $$

(a) $$\frac1n$$

(b) $$\frac1{(n+1)} $$

(c) $$\frac{2(n-1)}n$$

(d) $$\frac n{(n+1)} $$

  1. यदि a, b, c वास्तविक संख्याएं ऐसी हैं कि a+ b + c = 0, तब a3+ b3+ c3 का मान है-

(a)1

(b) ab2+ bc2 + ca2

(c ) 0

(d) 3 abc

  1. यदि sin θ + cosec θ = 2, तो 0° ≤ θ ≥ 90° की स्थिति में sin5 θ + cosec5 θ का मान कितना होगा?

(a) 0

(b) 1

(c) 10

(d) 2

  1. यदि x = 7 – 4√3, तब (x+1/x) बराबर है- (

a) 3√3

(b) 8√3

(c) 14+8√3

(d) 14

  1. यदि a = 240, b = 330, c = 520 हो तो निम्नलिखित में से कौन सही है?

(a) a<c<b

(b) a<b<c

(c) c<a<b

(d) b<c<a

  1. दो संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य 120 है और इनका महत्तम समापवर्तक 10 है तो निम्नलिखित में कौन-सी संख्या उन दोनों संख्याओं का योग हो सकती है?

(a) 140

(b) 80

(c) 60

(d) 70

  1. यदि किसी वृत्त की परिधि को 50% कम कर दिया जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कमी की प्रतिशतता होगी-

(a) 25

(b) 50

(c) 60

(d) 75

  1. एक वस्तु को ₹96 में बेचा गया है यदि उस पर प्राप्त लाभ का प्रतिशत संख्या में उसके लागत मूल्य के बराबर हो, तो उस वस्तु का लागत मूल्य कितना है।

(a) ₹70

(b) ₹60

(c) ₹90

(d) ₹100

  1. यदि एक लंबवृत्तीय बेलन के आयतन एवं उसके वक्रपृष्ठीय क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान बराबर है, तो उसकी त्रिज्या है-

(a) 3 एकक

(b) 6 एकक

(c) 2 एकक

(d) 4 एकक


कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # Link
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10
 Click Here

Answer Key: Set 10
Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer
1 d 21 a 41 c 61 c 81 a
2 a 22 b 42 b 62 a 82 c
3 a 23 a 43 a 63 a 83 a
4 b 24 c 44 c 64 c 84 a
5 c 25 d 45 c 65 b 85 d
6 d 26 a 46 d 66 a 86 c
7 c 27 b 47 d 67 b 87 a
8 a 28 c 48 d 68 a 88 c
9 c 29 d 49 d 69 a 89 a
10 d 30 c 50 a 70 c 90 a
11 d 31 d 51 b 71 b 91 a
12 a 32 c 52 d 72 d 92 d
13 a 33 b 53 a 73 a 93 d
14 d 34 c 54 c 74 b 94 d
15 c 35 b 55 b 75 b 95 d
16 d 36 b 56 c 76 c 96 a
17 c 37 a 57 c 77 a 97 d
18 c 38 a 58 c 78 d 98 d
19 a 39 b 59 b 79 a 99 b
20 a 40 a 60 b 80 b 100 c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *