बिहार-पुलिस-कांस्टेबल-परीक्षा-मॉडल-पेपर-9

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 9

Bihar Police Education Latest Jobs Latest News MCQ

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
  • परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
  • सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
  • उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
  • समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
  • परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
  • प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
  • अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
  • आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।

——————————————-

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 9

————————————————————————————————————-

NOTE Answer’s are at the End Of the Page

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

  1. ‘अभि’ उपसर्ग का अर्थ है-

(a) सामने

(b) पीछे

(c) बुरा

(d) क्रम

  1. तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

(a) चौर

(b) चोर

(c) चूना

(d) धुआँ

  1. ‘त्र’ ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है?

(a) संयुक्त वर्ण

(b) तालव्य

(c) घोष वर्ण

(d) मूल स्वर

  1. निम्न विकल्प में से किसी एक की वर्तनी शुद्ध है, चयन कीजिए-

(a) पुज्यनीय

(b) पूजनीय

(c) पूज्यनीय

(d) पूजनिय

  1. ‘ईमानदार’ का विलोम है-

(a) ईमानदारी

(b) बेआमान

(c) बेईमान

(d) बेकारी

  1. ‘मात्रानन्द’ का विच्छेद होगा-

(a) मात्रा + नन्द

(b) मात्र + आनन्द

(c) मातृ + आनन्द

(d) मातृ + नन्द

  1. व्याधिकरण तत्पुरुष समास के …भेद हैं।

(a) चार

(b) पाँच

(c) छ:

(d) तीन

  1. ‘लोकहितकारी’ में समास है-

(a) द्वन्द्व

(b) कर्मधारय

(c) तत्पुरुष

(d) बहुब्रीहि

  1. ” यह अथाह पानी रखता है यह सूख सा गात्र” में अलंकार है?

(a) सन्देह अलंकार

(b) विरोधाभास अलंकार

(c) भ्रान्तिमान अलंकार

(d) व्यतिरेक अलंकार

  1. “व्यंग्य से हँसना” निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है?

(a) अठखेलियाँ करना

(b) अट्टहास करना

(c) अड्डा जमाना

(d) अड़ंगा लगाना

  1. Select the related word from the given alternatives

College : Student : : Hospital] : ?

(a) Doctor

(b) Treatment

(c) Nurse

(d) Patient

  1. Select the related letters from the given alternatives

DHL: PTX:: BFJ: ?

(a) NRV

(b) RVZ

(c) CGK

(d) Kos

  1. Select the related number from the given alternatives 5:124::7:?

(a) 125

(b) 248

(c) 342

(d) 343

  1. Find the odd word pair from the given alternatives

(a) Hard: Soft

(b) Hot: Cold

(c) Right: Wrong

(d) Come : Arrive

  1. Find the odd letters from the given alternatives.

(a) AG

(b) WA

(c) ET

(d) IQ

  1. Find the odd number pair from the given alternatives.

(a) 14, 12

(b) 24, 7

(c) 42,4

(d) 37,4

  1. A series is given with one term missing, choose the correct alternative from the given ones that will complete the series JAZ, LEX, NIV, PMT, ?

(a) QUR

(b) RQR

(c) SUR

(d) RUS

  1. Which of the following is the correct Hindi translation of the given sentence: Although she was far away, she could see that he was watching her.

(a) वह बहुत दूर थी लेकिन वह देख सकती थी कि वह उसे देख रहा है।

(b) वह बहुत दूर थी और वह देख सकती थी कि वह उसे देख रहा है।

(c) हालांकि वह बहुत दूर थी, फिर भी वह देख सकती थी कि वह उसे देख रहा है।

(d) वह बहुत दूर थी जब तक वह देख नहीं सकती थी कि वह उसे देख रहा था।

Direction (19-20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.

  1. Inside a local eatery on a recent night, I noticed a fat brown dot walking along the counter top. As it ducked in and around the napkin holder, hid in a crack near the menu rack then made a dash for a glass of ice water, it became clear that this was no ordinary creature. This was a cockroach, the most enduring of all mankind’s associates. Although my appetite was gone, the waitress wasn’t even embarassed. But she did become frustrated when she tried to kill it. With a roll of newspaper in hand, she took a mighty swat, then tossed the paper into a trash can. A few seconds later, here comes the cockroach, walking out of the newspaper roll, a little stunned but apparently as thirsty as ever as it made its way back to the bar.

The “fat brown dot” in paragraph one refers to:

(a) a bug

(b) a waiter

(c) a cockroach

(d) a fly

  1. Some people seem to think that sports and games are unimportant things that people do, at times when they are not working, instead of going to the cinema, listening to the radio, or sleeping. But in actual fact, sports and games can be of great value, especially to people who work with their brains most of the day, and should not be treated only as amusements. Sports and games make our bodies strong, prevent us from getting too fat, and keep us healthy. But these are not their only uses. They give us valuable practice in making eyes, brain and muscles work together. In tennis, our eyes see the ball coming, judge its speed and direction and pass this information on to the brain. The brain then has to decide what to do and so on, so that the ball is met and hit back where it ought to go. All this must happen with very great speed, and only those who have had a lot of practice at tennis can carry out this complicated chain of events successfully. For those who work with brains most of the day, the practice of such skills is especially useful. The author thinks that:

(a) sports and games are unimportant

(b) sports and games are important

(c) going to the cinema is important

(d) sleeping is important

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 8

सामाजिक विज्ञान

  1. खुजराहो स्थित है-

(a) मध्य प्रदेश में

(b) महाराष्ट्र में

(c) राजस्थान में

(d) छत्तीसगढ़ में

  1. कोणार्क का सूर्य मन्दिर नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था। वे किस राजवंश से थे?

(a) सोमवंशी राजवंश

(b) शाही गंग राजवंश

(c) सूर्यवंशी गजपति राजवंश

(d) भोई राजवंश

  1. दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था ?

(a ) शेरशाह सूरी

(b) अकबर

(c) बाबर

(d) शाहजहाँ

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘द्वितीय ताजमहल’ कहा गया है?

(a) हुमायूँ का मकबरा

(b) एतमाद-उद्-दौला का मकबरा

(c) जहाँगीर का मकबरा

(d) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला सबसे लम्बी है?

(a) रॉकी

(b) आल्पस

(c) हिमालय

(d) एण्डीज

  1. इस समय भारत में सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना निम्न में से कौन-सा है?

(a) बड़ोदरा (IOC)

(b) मथुरा (IOC)

(c) विशाखापत्तनम (HPCL)

(d) मुंबई (BPCL)

  1. पलूर नहर निम्नलिखित राज्यों में से कहाँ अवस्थित है ?

(a) ओडिशा

(b) झारखंड

(c) उत्तर प्रदेश

(d) बिहार

  1. विश्व बैंक का पूर्ण नाम है-

(a) विश्व व्यापार संगठन

(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(c) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एवं निर्माण बैंक

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. विकेन्द्रीकरण तंत्र की सिफारिश की गई थी-

(a) सी. राजगोपालाचारी के द्वारा

(b) जे. बी. कृपलानी के द्वारा

(c) बलवंतराय मेहता के द्वारा

(d) अशोक मेहता के द्वारा

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धान्त को शामिल किया गया है?

(a) 11

(b) 16

(c ) 21

(d) 26

  1. भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?

(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा

(b) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वारा

(c) समस्त न्यायालयों द्वारा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. निम्न में से सही युग्म का चुनाव कीजिए-

(a) खजुराहो ——— चन्देल

(b) एलोरा गुफाएं  ——— शक

(c) महाबलीपुरम ——— राष्ट्रकूट

(d) मीनाक्षी मन्दिर ——— पल्लव

  1. अशोक के निम्न अभिलेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है?

(a) शिलालेख XIII

(b) शिलालेख XII

(c) स्तम्भलेख VII

(d) भानु लघु शिलालेख

  1. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-

(a) कोलडिहवा से

(b) लहुरादेव से

(c) मेहरगढ़ से

(d) टोकवा से

  1. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकन्दरे सानी’ की मानोपाधि धारण की थी?

(a) बलबन

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मुहम्मद बिन तुगलक

(d) सिकन्दर लोदी

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘शेख -उल-हिन्द’ की पदवी प्रदान की गई थी?

(a) बाबा फरीदुद्दीन

(b) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(d) शेख सलीम चिश्ती

  1. निम्नलिखित में से किसने ‘टंका’ (tanka) नामक चांदी का सिक्का चलाया था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) इल्तुतमिश

(d) बलबन

  1. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य चित्तौड़ की सन्धि किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी ?

(a) अकबर

(b) जहांगीर

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ किया था?

(a) 1918 ई. में

(b) 1919 ई. में

(c) 1920 ई. में

(d) 1921 ई. में

  1. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान आन्दोलन जो भारत में लोकप्रिय हुआ, वह था-

(a) स्वदेशी एवं बहिष्कार आन्दोलन

(b) होमरूल आन्दोलन

(c) पृथकवादी आन्दोलन

(d) स्वराजिस्ट पार्टी आन्दोलन

  1. ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरण किसके काल में कार्यान्वित हुआ था?

(a) लॉर्ड मिष्टो

(b) लॉर्ड हार्डिंग

(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(d) लॉर्ड रीडिंग

  1. बगलिहार परियोजना किस नदी पर है?

(a) झेलम नदी

(b) रावी नदी

(c) चिनाब नदी

(d) सिन्धु नदी

  1. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण में अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है?

(a) कनारी धारा

(b) बेंगुएला धारा

(c) अंगुल्हास धारा

(d) ब्राजील धारा

  1. गंगा नदी की एकमात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, को चिन्हित कीजए-

(a) सोन

(b) शारदा अथवा सरयू

(c) गोमती

(d) रामगंगा

  1. लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ?

(a) कपिल

(b) बासवन्ना

(c) बादरायण

(d) रामानुज

  1. पृथ्वी की जुड़वां बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है-

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) मंगल

(d) प्लूटो

  1. विश्व की सबसे गहरी झील है-

(a) राजस्थान की पुष्कर झील

(b) अमेरिका की लेक सुपीरियर

(c) अफ्रीका की विक्टोरिया झील

(d) रूस की बैकाल झील

  1. अति गहरी महासागरीय द्रोणियां कहाँ पायी जाती है?

(a) हिन्द महासागर में

(b) प्रशान्त महासागर में

(c) आर्कटिक महासागर में

(d) अटलांटिक महासागर में

  1. एक नागरिक के मूल कर्त्तव्यों में निम्न में कौन-सा कर्त्तव्य सम्मिलित नहीं है?

(a) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्द्धन

(b) स्वतन्त्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को संजोए रखे और उनका पालन करें

(c) अस्पृश्यता मिटाने की ओर प्रयास करें

(d) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें

  1. शिक्षा जो प्रारम्भ में राज्य सूची का विषय थी, उसे समवर्ती सूची में स्थानान्तरित किया गया-

(a) 24वें संशोधन द्वारा

(b) 25वें संशोधन द्वारा

(c) 42वें संशोधन द्वारा

(d) 44वें संशोधन द्वारा

  1. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों में निम्न में से किसके बारे में संविधान शान्त है?

(a) प्रौढ़ शिक्षा

(b) कर्मकारों को निर्वाह मजदूरी

(c) गरीबों को निःशुल्क विधिक सहायता

(d) बालकों को प्रारम्भिक शिक्षा जब तक वह 6 वर्ष की आयु न प्राप्त कर लें

  1. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने अन्य सदस्य थे?

(a) 7

(b) 6

(c) 5

(d) 4

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) बिहार

(d) कर्नाटक

  1. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के विशिष्ट लक्षण हैं-

(1) यह एक लोकतान्त्रिक गणतन्त्र है

(2) सर्वोच्च संसदात्मक रूप की सरकार है

(3) सर्वोच्च सत्ता भारतीय जनता में निहित है

(4) यह एकीकृत शक्ति का प्रावधान करती है

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट :

(a) 1 और 2

(b) 1, 2 और 3

(c) 2, 3 और 4

(d) ये सभी

  1. भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का आधार है-

(a) राष्ट्रीय आय

(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

(c) जीवन निर्वाह स्तर

(d) प्रति व्यक्ति आय

  1. ‘स्मार्ट मनी’ शब्द का प्रयोग होता है-

(a) इन्टरनेट बैंकिंग में

(b) क्रेडिट कार्ड में

(c) बैंक में बचत खाता में

(d) बैंक में चालू खाता में

  1. भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ, वह है-

(a) कुटीर उद्योग

(b) सीमेन्ट उद्योग

(c) आयरन और स्टील उद्योग

(d) अभियान्त्रिकी उद्योग

  1. आर.बी.आई. के ‘खुले बाजार संचालन’ ( ओपन मार्केट ऑपरेशन) से आशय है-

(a) शेयरों का क्रय और विक्रय

(b) विदेशी मुद्रा की नीलामी

(c) ऋण-पत्रों में व्यवसाय

(d) सोने का सौदा

  1. नील दर्पण के लेखक कौन थे?

(a) शरतचंद्र चटर्जी

(b) बकिम चन्द्र चटर्जी

(c) दीनबन्धु मित्र

(d) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा देश में सर्वप्रथम जल बजट की अवधारणा को अपनाया गया है ?

(a) राजस्थान

(b) मध्य प्रदेश

(c) केरल

(d) मणिपुर

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 7

विज्ञान

  1. 2000- सेल्सियस ताप नापने हेतु थर्मामीटर, जो उपयुक्त है, वह है-

(a) सकल रेडिएशन थर्मामीटर

(b) गैस थर्मामीटर

(c) पारे का थर्मामीटर

(d) वाष्प दबाव का थर्मामीटर

  1. कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है, वह है-

(a)इथेन

(b) एथलीन

(c) कार्बन डाइ ऑक्साइड

(d) ऑक्सीटोसिन

  1. निम्नलिखित में से कौन एक जीवाणु- जनित रोग है?

(a) हर्पीज

(b) पोलियो

(c) चेचक

(d) टिटनेस

  1. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?

(a) बोमर

(b) स्टेपीज

(c) मैलियस

(d) इन्कस

  1. निम्नलिखित में से कौन एक मछली है?

(a) समुद्री कुकम्बर (खीरा)

(b) समुद्री गाय

(c) समुद्री घोड़ा

(d) समुद्री बाघ

  1. मानव मूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है, जिसे कहते हैं-

(a) साइटोक्रोम

(b) यूरोक्रोम

(c) हीमोक्रोम

(d) फीनालीक्रोम

  1. एम्फीसीमा एक ऐसी व्याधि है, जो पर्यावरणीय प्रदूषण द्वारा होती है और इससे प्रभावित मानव अंग है-

(a) यकृत

(b) वृक्क

(c) फुफ्फुस (फेफड़े)

(d) मस्तिष्क

  1. जेनिको प्रौद्योगिकी है-

(a) एड्स से बचाने की एक रक्षा पद्धति

(b) खाद्य फसलों की प्रजाति को विकसित करने की एक विधि

(c) आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की एक तकनीक

(d) मोतियाबिन्द से बचाव की एक तकनीक

  1. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान दोनों विषयों में अनुसन्धान किया है?

(a) जगदीश चन्द्र बोस

(b) हर गोविन्द खुराना

(c) सी.बी. रमन

(d) होमी जे. भाभा

  1. कृत्रिम प्रकाश-

(a) पर्णहरित को नष्ट कर सकता है।

(b) पर्णहरित का संश्लेषण कर सकता है

(c) प्रकाश संश्लेषण का कारण हो सकता है

(d) प्रकाश संश्लेषण का कारण नहीं हो सकता

  1. मनुष्य में मांसपेशियों में थकावट (Fatigue) किसके जमा हो जाने के कारण आती है?

(a) लैक्टिक अम्ल के

(b) पायरुविक अम्ल के

(c) ऑक्जैलिक अम्ल के

(d) यूरिक अम्ल के

  1. प्रत्यास्थ (एलास्टिक) ऊतक ( टिश्यू), जो हड्डियों को एक साथ पकड़े रहते हैं, उन्हें कहते हैं-

(a ) स्नायु (Ligamenmts)

(b) तन्तुमय ऊतक (Fibrous Tissues)

(c) फाइब्रिन (Fibrin)

(d) मांसपेशीय ऊतक (Muscular Tissues)

  1. निम्नलिखित सभी बीमारियों का कारण ‘वायरस’ होता है सिवाय एक को छोड़कर, जो है-

(a) पीलिया (Jaundice)

(b) इनफ्लुएंजा (Influenza)

(c) गलसुआ (Mumps )

(d) आंत्रज्वर (Typhoid)

  1. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है-

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) ऊष्मीय ऊर्जा

(d) रासायनिक ऊर्जा

  1. पैराशूट धीरे-धीरे नीचे आता है, जबकि ऊंचाई से फेंका गया पत्थर तेजी से गिरता है, क्योंकि-

(a) पत्थर पैराशूट से भारी है

(b) पैराशूट में विशेष तंत्री की व्यवस्था है।

(c) पैराशूट के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्यादा है, अतः वायु का प्रतिरोध अधिक है।

(d) (a) और (b) दोनों

  1. किसी शहतीर के संतुलन का कार्यकारी सिद्धांत किसका सिद्धांत होता है?

(a) द्रव्यमान

(b) संवेग

(c) आघूर्ण

(d) युग्म

  1. एक कण समय की बराबर अवधि में एक वृत्ताकार पथ के गिर्द बराबर दूरी तय करता है। उसका है एकसमान-

(a) वेग

(b) चाल

(c) त्वरण

(d) संवेग

  1. फ्रिक्शन कोण और रिपोज कोण निम्नलिखित में से किस रूप में होता है?

(a) एक-दूसरे के समान

(b) एक-दूसरे के समान नहीं

(c) एक-दूसरे के समानुपातिक

(d) एक दूसरे के ऊर्ध्वाधर

  1. एक छोटी लोहे की गेंद क्षैतिज विद्युत चुम्बकीय ध्रुवों के मध्य रखकर छोड़ दी जाती है। निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) यह नीचे गिर जाएगी

(b) यह किसी एक ध्रुव की ओर आकर्षित हो जाएगी

(c) यह केंद्र पर रहेगी

(d) यह दोनों ध्रुवों के मध्य दोलन करने लगेगी

  1. भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि-

(a) यह सस्ता है

(b) इंजन को कम नुकसान पहुंचाता है।

(c) उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है

(d) कच्चे माल से उसका अधिक उत्पादन होता है

  1. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है?

(a) बेकेलाइट

(b) सेलुलोस

(c) पी.वी.सी.

(d) नाइलोन

  1. पी.वी.सी. किसके बहुलकीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है?

(a) स्टाइरीन

(b) एसीटिलीन

(c) प्रोपीन

(d) विनाइल क्लोराइड

  1. ट्राइटियम किसका समस्थानिक है?

(a) ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) फॉस्फोरस

(d) नाइट्रोजन

  1. निम्नलिखित में से एल्काइन है-

(a) C2H6

(b) C2H4

(c) C2H2

(d) C6H6

  1. टायफॉइड रोग उत्पन्न होता है-

(a) साल्मोनेला टायफी द्वारा

(b) माइकोबैक्टीरियम द्वारा

(c) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स द्वारा

(d) ट्रेपीनीमा पैलिडम द्वारा

  1. कवकमूल होता है-

(a) शैवालों एवं कवकों का सम्बन्ध

(b) कवकों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध

(c) शैवालों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. ऐस्कैरिस की देहगुहा होती है-

(a) शाइजोसीलोम

(b) कूट प्रगुहा

(c) सत्य गुहा

(d) रुधिर गुहा

  1. प्रोटोजोअन जीव अमीबा में संकुचन- शीलधानी का कार्य होता है-

(a) श्वसन

(b) उत्सर्जन

(c) प्रचलन

(d) परासरण नियमन

  1. रुधिर में CO का परिवहन मुख्यतया निम्नलिखित के रूप में होता है-

(a) सोडियम कार्बोनेट

(b) कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन

(c) बाइकार्बोनेट

(d) कार्बन डाइऑक्साइड का उसी रूप में

  1. एक मशीन किसी पिण्ड को t समय तक स्थिर शक्ति से चलाती है। पिण्ड द्वारा चली गई दूरी समानुपाती है-

(a) t3/2

(b) t2

(c) t1/2

(d)t

गणित

  1. $$3+\frac1{\sqrt3}+\frac1{3+\sqrt3}+\frac1{\sqrt3-3}$$

का मान कितना है?

(a) 13+√3

(b) 3

(c) 1

(d) 0

  1. एक समांतर श्रेणी में 4 पद है। दोनों मध्य पदों का योगफल 110 है और बाह्य पदों का गुणनफल 2125 है। तीसरा पद है-

(a) 55

(b) 45

(c) 65

(d) 75

  1. एक क्रिकेट टीम 6 मैच जीती और 4 मैच हारी। टीम द्वारा जीते गए मैचों का भिन्न है-

(a) 2/3

(b)1/5

(c) 2/5

(d) 3/5

  1. दो संख्याओं का अनुपात 4:5 है और उनका म.स. 8 है, तो उनका लघुत्तम समापवर्त्य कितना होगा?

(a) 130

(c) 150

(b) 140

(d) 160

  1. यदि I, एक त्रिभुज ABC का अंतः केन्द्र हो और ∠A = 60° हो, तो ∠BICहोगा-

(a) 100°

(b) 120°

(c) 150°

(d)110°

  1. यदि θ न्यूनकोण हो और 7 sin2 θ + 3 cos2θ = 4 हो, तो tan θ का मान कितना होगा?

(a) 0

(b) 1/√3

(c)√3

(d) 2

  1. एक आदमी अपनी आय का 80% खर्च करता है और शेष बचाता है। वह अपने खर्च का कितना प्रतिशत बचाता है ?

(a) 20

(b) 25

(c) 40

(d) आँकड़े पर्याप्त नहीं हैं।

  1. मैंने साधारण ब्याज पर कुछ धन दिया और 10 वर्ष पूरे होने पर मुझे दोगुनी राशि वापस मिली। प्रति वर्ष ब्याज दर % था-

(a) 5%

(b) 15%

(c) 10%

(d) 20%

  1. यदि p:q = 7 : 8 और q:r = 12 : 7, तो p:rहै-

(a) 3:4

(b) 7:12

(c) 8:7

(d) 3:2

  1. एक आयत जिसकी एक भुजा 144 मीटर लम्बी है, का क्षेत्रफल एक वर्ग के क्षेत्रफल के समान है जिसकी एक भुजा 84 मी. लम्बी है। आयत की चौड़ाई है-

(a) 7 मीटर

(b) 14 मीटर

(c) 49 मीटर

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।



कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # Link
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10
 Click Here

Answer Key: Set 9
Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer
1 a 21 a 41 b 61 a 81 b
2 a 22 b 42 c 62 b 82 d
3 a 23 a 43 b 63 d 83 b
4 b 24 d 44 c 64 b 84 c
5 c 25 d 45 b 65 c 85 a
6 c 26 a 46 b 66 b 86 b
7 c 27 a 47 d 67 c 87 b
8 c 28 c 48 b 68 c 88 d
9 b 29 c 49 c 69 a 89 c
10 b 30 c 50 c 70 c 90 a
11 d 31 b 51 a 71 a 91 b
12 a 32 a 52 b 72 a 92 c
13 c 33 c 53 b 73 d 93 d
14 d 34 c 54 d 74 b 94 d
15 c 35 b 55 b 75 c 95 b
16 d 36 c 56 b 76 c 96 b
17 b 37 c 57 a 77 b 97 b
18 c 38 b 58 a 78 a 98 c
19 c 39 c 59 c 79 d 99 d
20 b 40 b 60 a 80 c 100 c