बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 1
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
- परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
- सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
- उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
- समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
- स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
- परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
- प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
- अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
- कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
- आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।
——————————————-
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 1
————————————————————————————————————-
NOTE – Answer’s are at the End Of the Page
भाषा ( हिन्दी एवं अंग्रेजी)
- ‘अनिल-अनल’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है?
(a) वायु- अग्नि
(b) अग्नि-वायु
(c) हवा-पानी
(d) आग- पानी
- ‘पराजय’ में उपसर्ग है-
(a) प
(b) पर
(c) परा
(d) जय
- ‘लिखावट’ में प्रत्यय है-
(a) अट
(b) वट
(c) अवट
(d) आवट
- ‘महोत्सव’ का सन्धि-विच्छेद है-
(a) महो + उत्सव
(b) महा + उत्सव
(c) महि + उत्सव
(d) म + उत्सव
- ‘मैंने घर जाना था।’ वाक्य में अशुद्ध अंश है-
(a) मैंने
(b) घर
(c) जाना
(d) था
- ‘देशभक्ति’ में समास है-
(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) अव्ययीभाव
- ‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ में कौन-सा वाच्य है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्म वाच्य
(c) भाव वाच्य
(d) क्रिया वाच्य
- ‘दूध का धुला होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) निर्दोष होना
(b) दोषी होना
(c) पाप करना
(d) चोरी करना
- “जिसकी लाठी उसकी भैंस’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(a) शक्तिशाली आदमी मूर्ख होता है
(b) शक्ति सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
(c) बुद्धि सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
(d) बुद्धि सम्पन्न आदमी चालाक होता
- निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(a) उपहार
(b) ग्रन्थ
(c) मस्तक
(d) रचना
- Fill in the blank with the correct option.
Politicians make many promises, but very …………. of them are implemented.
(a) few
(b) little
(c) some
(d) a few
- Fill in the blank with the correct option.
……..you tell me the way to the station please?
(a) Might
(b) Must
(c) May
(d) Could
- Fill in the blank with the correct preposition.
There was a small table………..the bed on which there was a book.
(a) into
(b) in
(c) besides
(d) beside
- In changing the following Direct speech into Indirect speech, what change is required in the verb ‘eat’?
“I never eat fish”, he explained.
(a) Ate
(b) Eats
(c) Have eaten
(d) No change is required
- Which is the correct spelling?
(a) bivouck
(b) bivouk
(c) bivouac
(d) bivouk
- Find the correct sentence:
(a) He is one of those boys who are wicked.
(b) He is one of those boys who is wicked.
(c) He is one of those boy who is wicked.
(d) He is one of those boy who are wicked.
- Out of the four alternatives, choose the one which best expresses the meaning of the given word.
Solitary
(a) Solid
(b) Solicitous
(c) Lonely
(d) Voluntary
- Choose the most appropriate translation of the given sentence into English :
हमने नाश्ता कर लिया है।
(a) We are having our breakfast.
(b) We had our morning breakfast.
(c) We have taken our breakfast.
(d) We have already taken our breakfast. Direction
(19–20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.
19.“I must find a hiding place,” he thought, “and in the next few seconds or I am done for.”
nbScarcely had the thought crossed his mind that the lane took a sudden turning so that he found himself hidden from his pursuers. There are circumstances in which the least energetic of mankind team to act with speed and decision. This was such an occasion for Rehmat Ali and those who knew him best would have been the most astonished at the lad’s boldness. He stopped dead, threw the box of jewellery over a garden wall and, leaping upwards with incredible lightness, he seized the top of the walls with his hands and tumbled head long into the garden.
Rehmat Ali is most likely:
(a) a burglar
(b) a policeman
(c) a night watchman
(d) a jogger
- The saving of certain wild animals from extinction has for many years been a problem for zoologists and other specialists, but more recently the problem has become so acute, and has received so much publicity, that most people are now concerned about it. This may at first seem strange because one of the most gratifying developments of the last few years has been the passing of strict laws to protect wild animals and the consequent decline in the hunting of big-game for sport. Why is it then that some rare wild animals are still threatened with extinction and even some of the less rare ones are rapidly declining in number?
One reason is the ‘march of civilisation’. When an area is wholly cleared of vegetation to make room for new towns, factory sites or hydroelectric plant the natural home of several species is destroyed. The displaced animal must either migrate to another area or perish. Even the clearing of land for a road or an airfield may involve ‘pushing back’ the jungle and the smaller the area in which wild animals compete for a living, the smaller the number that can hope to survive.
According to the author what is referred to “This may at first seem strange”?
(a) The problem of saving certain wild animals
(b) The hunting of big-game
(c) The clearing vegetation
(d) The extinction of animals
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मॉडल पेपर – 1
NOTE – Answer’s are at the End Of the Page
सामाजिक विज्ञान
- मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीनों का प्रयोग भारत में पहली बार कब किया गया था ?
(a) 2014, लोकसभा चुनाव
(b) 2014, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव
(c) 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
(d) 2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव
- भारत के संविधान के मूल दस्तावेज को ‘द्वारा हाथ से लिखा गया था।
(a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(b) सरोजिनी नायडू
(c) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- मुन्शी प्रेमचन्द का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) कानपुर
(b) आरामपुर
(c) गाजियाबाद
(d) वाराणसी
- गोदावरी नदी का उद्गम स्थल राज में है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) उड़ीशा
- भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है?
(a) डल झील
(b) लोकटक
(c) चिल्का
(d) बुलर
- भारतीय संविधान में कानून बनाने की निर्धारित प्रक्रिया काफी हद तक….. के संविधान द्वारा प्रभावित है।
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
- शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम वर्ष …….. ‘में भारत की संसद द्वारा अधि नियमित किया गया था।
(a) 2006
(b)2007
(c) 2008
(d) 2009
- महाराजा सवाई जय सिंह (जय सिंह (द्वितीय) ने…… में एक खगोलीय वेधशाला स्थापित की।
(a) उज्जैन
(b) शिमला
(c) भरतपुर
(d) जोधपुर
- हैदराबाद में किस संत की प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) तुलसीदास
(b) शंकराचार्य
(c) रामानुजाचार्य
(d) बसवन्ना
- रेलवे सुरक्षा आयोग का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(a) कानपूर
(b) प्रयागराज
(c) लखनऊ
(d) दिल्ली
- भारत की संविधान सभा की संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) जवाहरलाल नेहरू
- हिमालय का तीसरा सबसे बड़ा शिखर कौन-सा है?
(a) माउण्ट ल्होत्से
(b) माउण्ट मकालू
(c) माउण्ट फूजी
(d) माउण्ट कंचनजंगा
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत में कब (वर्ष) स्थापित हुआ था?
(a) 2000
(b) 1995
(c) 1993
(d) 1950
- भूमि स्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध प्रतिमा सम्बन्धित है
(a) कुषाण काल से
(b) गुप्त काल से
(c) वर्धन काल से
(d) राजपूत काल से
- एलोरा के कैलाश मन्दिर का निर्माण कराया था ?
(a) राष्ट्रकूटों ने
(b) वातापी के चालुक्यों ने
(c) गंग शासकों ने
(d) चेदी शासकों ने
- अलबरूनी भारत में कब आया था ?
(a) नौंवी शताब्दी ई. में
(b) दसवीं शताब्दी ई. में
(c)ग्यारहवीं शताब्दी ई. में
(d) बारहवीं शताब्दी में
- मगध का कौन-सा सम्राट ‘अपरोपरशुराम’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) बिन्दुसार
(b) अजातशत्रु
(c) कालाशोक
(d) महापद्मनन्द
- ‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
(a) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(b) महाक्षत्रप रुद्रदामन
(c) महेन्द्र वर्मन
(d) पुलकेशीन द्वितीय
- निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
- भक्ति आन्दोलन के निम्नलिखित नायकों में से कौन इस्लाम से प्रभावित था ?
(a) चैतन्य
(b) मीराबाई
(c) नामदेव
(d) वल्लभाचार्य
- निम्नलिखित में से किसने भारत सरकार अधिनियम, 1935 को “गुलामी का अधिकार पत्र” कहा था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एम. ए. जिन्ना
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
- बी.डी. सावरकर द्वारा स्थापित गुप्त संगठन का नाम क्या था?
(a) युगान्तर समिति
(b) अनुशीलन सीमित
(c) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोशियन
(d) अभिनव भारत
- डेकन एजूकेशनल सोसायटी की स्थापना से कौन सम्बन्धित था?
(a) जस्टिस रानाडे
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) बी. जे. तिलक
(d) दयानन्द सरस्वती
- भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) राजा राममोहन राय ने
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर ने
(c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने
(d) केशव चन्द्र सेन ने
- निम्नलिखित में से कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) भीमा
(b) मूसी
(c) तेल
(d) तुंगभद्रा
- निम्नलिखित में से कहां तेल शोधक कारखाना नहीं है?
(a) कोयाली
(b) नूनमाटी
(c) हरिया
(d) बरौनी
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 28 मई
(b) 29 मई
(c) 30 मई
(d) 31 मई
- विकास के क्षेत्र में अग्रणी उद्योगों यथा – इलेक्ट्रॉनिक्स तथा जैव प्रौद्योगिकी, को निम्नलिखित में क्या कहा जाता है?
(a) सनलाइट उद्योग
(b) स्टारस्ट्रक उद्योग
(c) सनशाइन उद्योग
(d) सनराइज उद्योग
- भारत के निम्न जलप्रपातों में से कौन गोवा में स्थित है?
(a) धुआंधार प्रपात
(b) दूधसागर प्रपात
(c) नोखालीकई प्रपात
(d) लैण्डसिंग प्रपात
- उपराष्ट्रपति का रिक्त स्थान-
(a) 3 महीने के अंदर भरा जाना चाहिए
(b) 6 महीने के अंदर भरा जाना चाहिए
(c) एक साल के अंदर भरा जाना चाहिए
(d) पर्याप्त समय में भरा जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है
- उपराष्ट्रपति को उसके पद से निम्न में से किसके प्रस्ताव के द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) राज्य सभा के
(b) लोकसभा के
(c) कैबिनेट के
(d) मंत्रिपरिषद् के
- भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दिया गया है?
(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
- सूचना का अधिकार
(a) एक मूल अधिकार है
(b) एक विधिक अधिकार है
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) न तो (a) और न (b)
- निम्नलिखित में से किसे भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी समझा जाता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) महान्यायाभिकर्ता
(c) महान्यायवादी
(d) महाधिवक्ता
- संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन सौंपता है-
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) लोक सभा अध्यक्ष को
(d) गृहमंत्री को
- निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (RIDF) के अंतर्गत नहीं आता?
(a) ग्रामीण जलापूर्ति
(b) ग्रामीण सड़कें
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) ग्रामीण उद्योग
- वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है?
(a) योजना मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
- भारत के सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) वित्त मंत्रालय
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) राष्ट्रीय स्टॉक बाजार
- बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?
(a) अंग
(b) मद्र देश
(c) वज्जि
(d) अवत
- निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पर भारत के पहले वाटर मेट्रो का अनावरण किया गया है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
विज्ञान
- विद्युत वाहक बल का मात्रक है-
(a) जूल
(b) जूल-कूलॉम
(c) वोल्ट कूलॉम
(d) जूल/कूलॉम
- निम्न में से अदिश राशि है-
(a) विस्थापन
(b) विद्युत क्षेत्र
(c) त्वरण
(d) कार्य
- निम्न में से कौन-से बन्धन के कारण अधिकतर ठोस सुचालक होते हैं?
(a) सह-संयोजी
(b) धात्विक
(c) बान्डर वाल
(d) आयनिक से सम्बद्ध नहीं होता
- चुम्बकीय क्षेत्र निम्न #-
(a) स्थिर आवेश
(b) गतिशील आवेश
(c) चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन
(d) चालक से प्रवाहित धारा
- उत्तल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिम्ब हमेशा-
(a) आभासी, सीधा तथा बड़ा होता है।
(b) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा होता है।
(c) आभासी सीधा तथा छोटा होता है।
(d) वास्तविक, सीधा तथा बड़ा होता है।
- निम्न में से किसे ध्रुवित नहीं किया जा सकता है-
(a) रेडियो तरंगें
(b) पराबैंगनी तरंगें
(c) अवरक्त किरणें
(d) पराभूव्य तरंगें
- ध्वनि की चाल है-
(a) 920 मील प्रति घंटा
(b) 680 मील प्रति घंटा
(c) 760 मील प्रति घंटा
(d) इनमें से कोई नहीं
- ‘मैंनएक कंकड़ समुद्र में मारा और समुद्र में उसकी लहरों को देखता रहा कथन किस वैज्ञानिक का है?
(a) ग्राहम बेल
(b) न्यूटन
(c) आर्कमीडिज
(d) आइंस्टीन
- एक पेड़ की आयु किस रेडियो समस्थानिक के द्वारा निर्धारित की जाती है?
(a) कार्बन
(b) कोबाल्ट
(c) आयोडीन
(d) फॉस्फोरस
- चन्द्रमा का आकार लगभग है—
(a) पृथ्वी के आकार का आधा
(b) पृथ्वी के आकार का
(c) पृथ्वी के आकार का
(d) पृथ्वी के आकार का
- बंद पात्र में गैस का ताप कम करने पर,गैस के अणु-
(a) दीवार का संवेग स्थानांतरित करेंगे
(b) संवेग शून्य हो जाएगा
(c) विपरीत दिशा में गति करेंगे
(d) ब्राउनी गति करेंगें
- किसी आदर्श गैस के दाब व आयतन का गुण होता है-
(a) एक नियतांक
(b) सार्वत्रिक गैस नियतांक के तुल्य
(c) गैस के ताप के समानुपाती
(d) ताप के व्युत्क्रमानुपाती
- निम्न में से कौन विद्युत चालकत्व प्रदर्शित करता है?
(a) पोटैशियम
(b) ग्रेफाइट
(c) हीरा
(d) सोडियम
- निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) मैग्नीशियम का जलना
(c) आयोडीन का ऊर्ध्वपातन
(d) पानी का विद्युत अपघटन
- नींबू के रस का pH मान कितना होना चाहिए?
(a)7.0
(b) 7.0 से कम
(c) 7.0 से अधिक
(d) शून्य
- कोबाल्ट किसमें पाया जाता है?
(a) विटामिन B
(b) विटामिन B12
(c) विटामिन B
(d) विटामिन B
- निम्नलिखित में से एक सेल जो विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलता है?
(a) शुष्क सेल
(b) विद्युत रासायनिक सेल
(c) विद्युत अपघट्य सेल
(d) इनमें से कोई नहीं
- टिग (TIG) वेल्डिंग में प्रयुक्त गैस है-
(a) हीलियम तथा नियॉन
(b) ऑर्गन तथा हीलियम
(c) ओजोन तथा नियॉन
(d) कार्बन-डाई-ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन
- राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला कहां स्थित है?
(a) पुणे
(c) नई दिल्ली
(b) पटना
(d) बेंगलुरु
- क्लोरोफ्लोरो कार्बन को निम्न नाम से भी जाना जाता है-
(a) क्लोरोफॉर्म
(b) फ्रेऑन
(c) ग्लिसरॉल
(d) मार्श गैस
- तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है-
(a) लोहा
(c) कॉपर
(b) एल्यूमीनियम
(d) जिंक
- गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है-
(a) प्रतिरोध
(b) ऊर्जा
(c) धारा
(d) ताप
- भ्रूण उपस्थित होता है
(a) यूलोथ्रिक्स में
(b) स्पाइरोगाइरा में
(c) फ्यूनेरिया में
(d) क्लोरेला में
- जल रन्ध्र पाये जाते हैं।
(a) पत्ती में
(b) तने में
(c) पुष्प में
(d) जड़ में
- मानव शरीर में तापमान को नियंत्रित करता है-
(a) पिट्यूटरी
(b) थायराइड
(c) एड्रीनल
(d) हाइपोथैलेमस
- टमाटर व मिर्च के फूल पहले हरे होते हैं और बाद में लाल हो जाते हैं, क्योंकि-
(a) इनकी फल भित्ति में हरित लवक होते हैं
(b) इनमें वर्णी लवक होते हैं।
(c) इनमें अवर्णी लवक होते हैं।
(d) हरित लवक, वर्णी लवकों में बदल जाते हैं।
- किसी वृक्ष की आयु किस विधि से निश्चित की जा सकती है?
(a) ऊंचाई नापकर
(b) वार्षिक वृत्त गिनकर
(c) परिधि नापकर
(d) शाखाएं गिनकर
- निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते हैं?
(a) कटहल
(b) गूलर
(c) ऑर्किड
(d) फर्न
- गाड़ियों में प्रयोग किए जाने वाल प्राकृतिक गैस में मुख्यतः होता है-
(a) मेथेन
(b) ऐथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
- डीएनए उपस्थित होता है
(a) केवल केन्द्रक में
(b) केवल सूत्रकणिका में
(c) केवल हरितलवक में
(d) इन सभी में
गणित
- √(1+x⁄961)=32⁄31 हो, तो x का मान कितना होगा?
(a) 63
(b) 61
(c) 65
(d) 64
- (11⁄2 + 111⁄2 + 1111⁄2 + 11111⁄2 ) बराबर है-
(a)1236
(b) 1234
(c) 618
(d) 617
- A, B को एक वस्तु 20% लाभ पर बेचता है। B उसे C को 10% लाभ पर बेच देता है तो C को A की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा?
(a) 32%
(c) 28%
(b) 35%
(d) 30%
- 25 लीटर के एक मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 41 है। उस मिश्रण में 3 लीटर अतिरिक्त पानी मिला दिया जाता है तो नए मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात कितना होगा?
(a) 3:2
(b) 5:2
(c) 2:3
(d) 1:3
- एक लम्ब पिरामिड का आधार 4 सेमी. भुजा वाला एक समबाहु त्रिभुज है। पिरामिड की ऊँचाई उसकी तिरछी ऊँचाई से आधी है। उसका आयतन है-
(a)√2 सेमी.
(b) 7√3 सेमी.’
(c) √3 सेमी.’
(d) 7√2 सेमी.’
- समीकरण (x + 1)2 – 12 = 0 का/के है / हैं-
(a) एक वास्तविक मूल
(b) दो वास्तविक मूल
(c) दो अधिकल्पित मूल
(d) चार वास्तविक मूल
- एक रेलगाड़ी 150 मी. लम्बे प्लेटफार्म को 18 सेकण्ड में तथा दूसरे 120 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 15 सेकण्ड में पार करती है रेलगाड़ी की लम्बाई क्या होगी ?
(a) 50 मी.
(b) 30 मी.
(c) 80 मी.
(d) 110 मी.
- वर्ग समीकरण 8sec2θ – 6 secθ+1= 0 के मूलों की संख्या है-
(a) अनन्त
(b) 1
(c) 2
(d) 0
- श्रेणी 101 + 99 +97 + …….. + 47 में पदों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 25
(b) 28
(c) 30
(d) 20
- यदि किसी समुच्चय A में n अवयव हैं तब A के कुल उपसमुच्चयों की संख्या होगी-
(a) n
(b) n2
(c) 2n
(d)2n
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper >>
कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # | Link |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10 |
Click Here |
Answer Key: Set 1 |
|||||||||
Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer |
1 | a | 21 | a | 41 | a | 61 | d | 81 | c |
2 | c | 22 | c | 42 | d | 62 | d | 82 | c |
3 | d | 23 | d | 43 | a | 63 | b | 83 | c |
4 | b | 24 | c | 44 | d | 64 | a | 84 | a |
5 | a | 25 | d | 45 | c | 65 | c | 85 | d |
6 | c | 26 | d | 46 | c | 66 | d | 86 | d |
7 | b | 27 | d | 47 | d | 67 | c | 87 | b |
8 | a | 28 | a | 48 | d | 68 | b | 88 | d |
9 | b | 29 | c | 49 | b | 69 | a | 89 | a |
10 | d | 30 | c | 50 | d | 70 | c | 90 | d |
11 | a | 31 | d | 51 | a | 71 | a | 91 | a |
12 | d | 32 | d | 52 | c | 72 | c | 92 | a |
13 | d | 33 | c | 53 | b | 73 | b | 93 | a |
14 | b | 34 | b | 54 | c | 74 | c | 94 | b |
15 | c | 35 | a | 55 | b | 75 | b | 95 | c |
16 | a | 36 | c | 56 | d | 76 | b | 96 | b |
17 | c | 37 | d | 57 | b | 77 | a | 97 | b |
18 | c | 38 | c | 58 | b | 78 | b | 98 | d |
19 | a | 39 | d | 59 | a | 79 | a | 99 | b |
20 | a | 40 | c | 60 | a | 80 | b | 100 | c |