बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 7
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
- परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
- सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
- उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
- समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
- स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
- परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
- प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
- अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
- कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
- आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।
——————————————-
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 7
————————————————————————————————————-
NOTE – Answer’s are at the End Of the Page
भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)
- निम्न में से कोई एक युग्म विपरीतार्थक है, उसे चुनिए-
(a) कोमल – मृदुल
(b) क्रय-विक्रय
(c) घर-आवास
(d) कोप-क्रोध
- संचारी भाव का दूसरा नाम क्या है?
(a) व्यभिचारी भाव
(b) स्थायी भाव
(c) विभाव
(d) अनुभाव
- ‘दुः’ उपसर्ग का अर्थ है?
(a) सरल
(b) दुष्ट
(c) कठिन
(d) उक्त सभी
- उपसर्ग का प्रयोग होता है?
(a) शब्द के आरम्भ में
(b) शब्द के मध्य में
(c) शब्द के अन्त में
(d) इनमें से कोई नहीं
- किस समूह के सभी शब्द पर्यायवाची हैं-
(a) दर्पण, आइना, काँच, मुकुर
(b) गात, तन, घट, घड़ा
(c) अनल, नयार, अनिल, समीर
(d) रवि, हंस, पतंग, सरोज
- निम्न विकल्प में से किसी एक की वर्तनी शुद्ध है, चयन कीजिए-
(a) रचयिता
(b) रचियता
(c) रचयता
(d) रिचयता
- निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए विकल्पों में से वाक्य के प्रकार को चिह्नित कीजिए-
“क्या उसे मालूम है कि कल तुम मेरे घर आ रहे हो?”
(a) मिश्रित वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) सरल वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं
- ‘निष्ठुर’ का विलोम है-
(a) करुण
(b) कठोर
(c) निडर
(d) इनमें से कोई नहीं
- निरर्थक का सही संधि-विच्छेद है-
(A) निर + अर्थक
(B) निरः + अर्थक
(C) निः +अर्थक
(D) निरा + अर्थक
- “कष्टों से घिर जाना” निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है-
(a) अथाह सागर में डूबना
(b) अनजान बनना
(c) रोना-गाना
(d) इनमें से कोई नहीं
- Out of the given options, choose the one which is the correct passive voice of the sentence given below. Had I completed the assignment?
(a) Had the assignment been completed by me?
(b) Have the assignement been completed by me?
(c) Was the assignment completed by me?
(d) Was the assignment being completed by me?
- Point out the Active Voice of the following.
The patients are visited by their relatives only between 4 to 6 pm.
(a) Only between 4 to 6 pm the patients are visited by the relatives.
(b) The relatives visit the patients only between 4 to 6 pm.
(c) The relatives visited the patients only between 4 to 6 pm.
(d) Only between 4 to 6 pm the relatives can visit the patients.
- Pick out the incorrectly spelt word.
(a) Virtue
(b) Queer
(c) Tradgedy
(d) Legible
- Choose the correct sentence.
(a) You should either come today or tomorrow.
(b) I had scarcely reached home when it started raining heavily.
(c) I had no sooner finished my studies when I got a job.
(d) He is cleverer than me.
- Identify the underlined part of speech. The burglar disappeared with the cash.
(a) Transitive verb
(b) Intransitive verb
(c) Linking verb
(d) Auxiliary verb
- Find out the grammatically wrong sentence.
(a) She takes her dog out for a walk.
(b) He teaches in a school.
(c) She go to the market for vegetables.
(d) They live in Allahabad.
- Fill in the blank with the correct option.
The concert had to be called because the singer met with an accident last night.
(a) off
(b) on
(c) for
(d) out
- Direction: Translate the following sentence into Hindi:
He called a taxi for me.
(a) उसने मुझे टैक्सी पुकारा।
(b) उसने मेरे लिए एक टैक्सी बुलाई।
(c) वह मेरे लिए एक टैक्सी लाया।
(d) उसने मुझे एक टैक्सी कहा।
Direction (19-20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.
- Crude mineral oil comes out of the earth as a thick, brown or black liquid with a strong smell. It is a complex mixture of many different substances, each with its own individual qualities. Most of them are combinations of hydrogen and carbon in varying proportions. Such hydrocarbons are also found in other forms such as bitumen, asphalt and natural gas. Mineral oil originates from the carcasses of tiny animals and from plants that live in the sea. Over millions of years, these dead creatures form large deposits under sea-bed and ocean currents cover them with a blanket of sand and silt. As this material hardens, it becomes sedimentary rock and effectively shuts out the oxygen, thus preventing the complete decomposition of the marine deposits underneath. The layers of sedimentary rocks become thicker and heavier. Their pressure produces heat, which transforms the tiny carcasses into crude oil in a process that is still going on today. How does crude oil come out of the earth?
(a) Thick brown or black liquid with mild smell
(b) Thick red brown liquid with strong smell
(c) Mixture of different colours
(d) Thick, brown or black liquid with a strong smell.
- He waited a moment in surprise, wondering why she did not come nearer, and then, maddened by hunger, he dived at the fish. With a loud scream he fell outwards and downwards into space. His mother had soared upwards. As he passed beneath her, he heard the swish of her wings. Then a monstrous terror seized him and his heart stood still. He could hear nothing. But it only lasted a moment. The next moment, he felt his wings spread outwards. The wind rushed against his breast feathers, then under his stomach and against his wings. He could feel the tips of his wings cutting through the air. He was not falling headlong now. He was soaring gradually downwards and outwards. He was no longer afraid. He just felt a bit dizzy. Then, he flapped his wings once and he soared upwards. He uttered a joyous scream and flapped them again. He soared higher. He raised his breast and banked against the wind. His mother swooped past him, her wings making a loud noise. He answered her with another scream. Why did the young seagull dive at the fish ?
(a) maddened by anger
(b) maddened by want
(c) out of spite
(d) out of loneliness
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 6
सामाजिक विज्ञान
- शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?
(a) निजामुद्दीन औलिया
(b) शेख नासिरुद्दीन चिराग
(c) शेख सलीम चिश्ती
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- निम्नलिखित में से कौन पहला सुल्तान था जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) बहलोल लोदी
- सल्तनत काल में ‘दीवान-ए-अमीर कोही’ विभाग निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित था?
(a) सेना
(b) राजस्व
(c) कृषि
(d) मनोरंजन
- निम्न राज्यों में से किसमें भारत के कुल रेशमी कपड़े का 50% उत्पादन होता है?
(a) कर्नाटक
(b) पश्चिम बंगाल
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) असम
- निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन-सी पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट के मिलन स्थल को बनाती है?
(a) अनाईमलाई पहाड़ियाँ
(b) अक्षांबु पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(d) इलायची पहाड़ियाँ
- पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था जिसे कहते हैं?
(a) पैन्थालसा
(b) पंजिया
(c) लॉरेशिया
(d) गोण्डवानालँड
- विदेशों के सभी राजदूतों या कमिश्नरों के परिचय पत्र किसके द्वारा प्राप्त किए जाते हैं?
(a) प्रधानमंत्री
(b) विदेश मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति
- भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौन-सी सूची राज्यों के नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
(a) पहली सूची
(b) दूसरी सूची
(c) तीसरी सूची
(d) चौथी सूची
- निम्नलिखित में से हड़प्पा का कौन-सा पुरास्थल अफगानिस्तान में मिला है?
(a) सिन्ध
(b) शौर्तुधई
(c) बनावली
(d) लोथल
- दसवीं शताब्दी तक आते-आते 12 आलवारों की रचनाओं का संकलन किया गया जिन्हें…… के नाम से जाना जाता है।
(a) दिव्य सुरी सरीता
(b) प्रिय पुराणम्
(c) नलमिरादिव्यप्रबंधम्
(d) तेवरम्
- विद्वानों के अनुसार स्वतंत्रता के बाद गांधीजी के जीवन का श्रेष्ठतम क्षण क्या था?
(a) उन्होंने साम्प्रदायिक शांति बहाल करने की कोशिश की
(b) उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि मिली
(c) लोगों ने उन्हें संविधान सभा बनाने का श्रेय दिया
(d) असहयोग और भारत छोड़ो आन्दोलन में उनका योगदान
- मुगलकालीन भारत में ‘जमा’ और ‘हासिल’ का मूल अंतर निम्नलिखित में से क्या था?
(a) जमा भूराजस्व था जबकि हासिल व्यापारियों पर लगने वाला कर था
(b) जमा शिल्पकारों पर लगने वाला कर था, जबकि हासिल कुल आमदनी थी
(c) जमा निर्धारित रकम थी और हासिल सचमुच वसूली गई रकम
(d) जमा इकट्ठी की गई रकम और हासिल अनुमानित रकम
- निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘दक्कन दंगा आयोग’ के गठन का एक कारण कौन-सा था?
(a) दंगों के कारणों की छानबीन करना
(b) सेना तैनात करने के बारे में सुझाव देना
(c) दंगों का समाधान ढूंढना
(d) भारतीय समाज में बदलाव लाना
- निम्नलिखित घटनाओं में से किसके बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ की उपाधि ब्रिटिश सरकार को वापिस कर दी थी?
(a) जलियांवाला बाग नरसंहार
(b) चौरी-चौरा की हिंसा
(c) चम्पारन सत्याग्रह
(d) काकोरी षड्यन्त्र केस
- महात्मा गांधी अपना ‘राजनीतिक गुरु’ किसे मानते थे?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) एम.जी. रानाडे
- निम्नलिखित में से किसको पचास वर्ष जेल की सजा दी गई और अण्डमान- निकोबार की जेल में भेज दिया गया?
(a) विनायक दामोदर सावरकर
(b) खुदीराम बोस
(c) ऊधम सिंह
(d) भाई परमानंद
- ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तान हमारा’ पंक्ति से प्रारम्भ होने वाले प्रसिद्ध गीत को किसने लिखा?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) कैफी आजमी
(c) अशफाक उल्ला खां
(d) मुहम्मद इकबाल
- संविधान के किस संशोधन द्वारा ग्रामीण स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) 42वां संशोधन
(b) 44वां संशोधन
(c) 56वां संशोधन
(d) 73वां संशोधन
- प्रथम विश्व युद्ध के कारण भारत में पैदा हुई नई आर्थिक स्थिति का प्रभाव निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं था?
(a) रक्षा व्यय कई गुना बढ़ गया
(b) करों तथा आयात कर में वृद्धि
(c) आम चीजों की कीमतों में भारी कमी
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में सेना के लिए बलपूर्वक भर्ती
- भारतीय कृषि में निम्नलिखित में से कौन-सा एक संस्थागत सुधार है?
(a) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
(b) साख की सुविधा का प्रावधान
(c) सिंचाई की सुविधाओं का विकास
(d) सहकारी खेती
- निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे लम्बा नदी बांध है?
(a) भाखड़ा नांगल बांध
(b) हीराकुंड बांध
(c) सरदार सरोवर बांध
(d) नागार्जुन सागर बांध
- निम्नलिखित में से कौन कथक का प्रख्यात नर्तक / नर्तकी है?
(a) राजा रेड्डी
(b) किरण सहगल
(c) सरोजा वैद्यनाथन
(d) बिरजू महाराज
- भारत की सामाजिक-आर्थिक असमानता को निम्नलिखित में से किसके द्वारा समाप्त नहीं किया जा सकता?
(a) निर्धन लोगों को आर्थिक सहायता अथवा कर्ज देकर
(b) गरीबी तथा अमीरों के बीच की खाई पाटकर
(c) निर्धनता तथा निरक्षरता दूर करके
(d) शिक्षा का प्रसार करके
- भारत सरकार की ओर से कौन-सी संस्था, करेंसी नोट जारी करने का अधिकार रखती है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय वित्त आयोग
(d) भारतीय योजना आयोग
- भारत के राष्ट्रीय चिन्ह के नीचे लिखे शब्द ‘सत्यमेव जयते’ को निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ से लिया गया है?
(a) मुंडक उपनिषद्
(b) सामवेद
(c) भगवद् गीता
(d) सत्यार्थ प्रकाश
- कार्बन क्रेडिट की अवधारणा निम्नलिखित में से किससे उत्पन्न हुई है ?
(a) पृथ्वी शिखर सम्मेलन, रियो डी जनेरियो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) जी-8 शिखर सम्मेलन, हेलीजेंडम
- कोई भी धन प्रस्ताव निम्नलिखित में से किसकी स्वीकृति के बिना लोक सभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है?
(a) भारत का प्रधानमंत्री
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) राज्य सभा का सभापति
- सिंचित क्षेत्रों में भूमि के निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है?
(a) अति सिंचाई
(b) लवणीकरण
(c) भूमि पर सिल्ट का जमाव
(d) अवनालिका अपरदन
- निम्नलिखित में से उस राज्य की पहचान कीजिए, जिसमें महिला साक्षरता दर जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) बिहार
- निम्नलिखित पत्तनों में से कौन-सा पत्तन अन्य तीन से भिन्न है?
(a) कोलकाता
(b) पारादीप
(c) कांडला
(d) विशाखापट्टनम
- निम्नलिखित में से प्रवास की सही परिभाषा कौन-सी है?
(a) लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर लम्बी अवधि के लिए चले जाना
(b) लोगों का प्रतिदिन काम पर जाना
(c) पर्यटन के रूप में किसी ऐतिहासिक स्थान पर जाना
(d) अपने उत्पाद बेचने के लिए ग्रामीणों का मंडी में जाना
- भारत के निम्नलिखित नगरों में से किसमें वार्षिक ताप परिसर सबसे कम रहता है?
(a) दिल्ली
(b) पटना
(c) नागपुर
(d) पोर्ट ब्लेअर
- निम्नलिखित में से कौन-सी बहुउद्देशीय नदी घाटी योजना बेतवा नदी पर बनाई गई है?
(a) रिहन्द बांध
(b) माता टीला बांध
(c) नरौरा बांध
(d) कालागढ़ बांध
- निम्नलिखित में से किस अभिलेख में चन्द्रगुप्त और अशोक दोनों का उल्लेख किया गया है।
(a) गौतमीपुत्र शातकर्णी की नासिक प्रशस्ति
(b) महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(c) अशोक का गिरनार अभिलेख
(d) स्कन्दगुप्त का जूनागढ़ अभिलेख
- विन्ध्य शैली में जिसके वृहद् भण्डार पाए जाते हैं, वह है-
(a) चूना पत्थर
(b) बेसाल्ट
(c) लिग्नाइट
(d) लौह-अयस्क
- मेकेदातु परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में शुरू की गई है ?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) मणिपुर
- भारत में ‘बाघ परियोजना’ कब प्रारम्भ की गई ?
(a) 1958
(b) 1973
(c) 1989
(d) 1980
- ‘ऑपरेशन फ्लड’ का सम्बन्ध किस कथन से है?
(a) सिंचाई की सुविधाओं का प्रबंध
(b) बाढ़ नियन्त्रण के उपाय
(c) दूध का उत्पादन, संग्रहण प्रसंस्करण और विपणन
(d) फसलें उगाना और पशुपालन
- 1930 में बिहार में किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सी आर दास
(b) स्वामी सजानन्द
(c) मुजक्कर अहमद
(d) राजेन्द्र प्रसाद
- निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा पश्चिमी घाट में नीलगिरी और अन्नामलाई पहाड़ियों को अलग करता है ?
(a) गोरान घाट दर्श
(b) तमहिनी घाट दर्रा
(c) पाल घाट दर्रा
(d) नानेघाट दर्श
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 5
विज्ञान
- कोशिका में केन्द्रक किसके द्वारा कोशिका द्रव्य से पृथक् होता है?
(a) जीवद्रव्य
(b) कोशिका झिल्ली
(c) कोशिका भित्ति
(d) केन्द्रक झिल्ली
- नीचे दिए गए खाद्य पदार्थों पर विचार कीजिए-
(i) ब्रेड का टुकड़ा
(ii) उबला और मथा हुआ आलू
(iii) ग्लूकोस
(iv) नारियल का तेल
उपर्युक्त खाद्य पदार्थों में से कौन आयोडीन विलयन के साथ परीक्षण किए जाने पर काला नीला रंग देंगे?
(a) (i) और (ii)
(b) (i), (ii) और (iii)
(c) (ii) और (iii)
(d) (i), (ii) और (iv)
- हमारे मुख में लार ग्रंथि होती है, जो लार रस (लार) स्त्रावित करती है, इस लार रस में उपस्थित एन्जाइम-
(a) जटिल शर्कराओं को सरल शर्कराओं में बदल देते हैं।
(b) वसाओं को वसीय अम्लों और ग्लिसरोल में बदल देते हैं।
(c) प्रोटीनों को अमीनो अम्लों में बदल देते हैं।
(d) स्टार्च को सरल शर्कराओं में बदल देते हैं।
- दूध से दही बनाने के लिए, निम्न में से किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है?
(a) पेप्सिम
(b) इन्व
(c) लेक्टेज
(d) डाइएसिटेट
- मानव शरीर की सबसे लंबी अस्थि है-
(a) स्यूमेरस
(b) अस्थिमज्जा
(c) फीमर
(d) कमर की हड्डी
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक संयोजी ऊतक नहीं है?
(a) वसा ऊतक
(b) सघन कठोर हड्डी
(c) हृदय की पेशियाँ
(d) संयोजक ऊतक
- वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है-
(a) गुरुत्व द्वारा
(b) पवनों द्वारा
(c) बादलों द्वारा
(d) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा
- काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
(a) अपने पास पहुंचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं।
(b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है, उसे वे परावर्तित कर देते हैं
(c) प्रकाश भेदन नहीं होने देते हैं
(d) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं।
- अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर नहीं करती है-
(a) अभिक्रिया के ताप पर
(b) उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पादक प्राप्त किया जाता है
(c) अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर
(d) चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर
- दो धातुओं का सोल्डरन किसके गुण के कारण संभव है?
(a) परासरण
(b) श्यानता
(c) पृष्ठीय तनाव
(d) असंजन
- जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है, तो वह समान.में पानी को विस्थापित कर देता है।
(a) घनत्व
(b) विशिष्ट गुरुत्व
(c) द्रव्यमान
(d) आयतन बीच लिंक की
- विद्युत और चुंबकत्व के खोज किसने की थी ?
(a) मैक्सवेल
(b) डीजल
(c) माइकल फैराडे
(d) वोल्टा
- एक व्यक्ति रत्नों के ढेर से वास्तविक और कृत्रिम रत्नों को अलग करना चाहता है, तो उसे किस विकिरण का उपयोग करना चाहिए?
(a) पराबैंगनी किरणें
(b) अवरक्त किरणें
(c) एक्स किरणें
(d) लेजर प्रकाश
- पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?
(a) ऐवोगेद्रो
(b) डाल्टन
(c) न्यूटन
(d) पास्कल
- किसी तत्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है?
(a) वाष्प घनत्व
(b) सापेक्ष ताप
(c) परमाणु भार
(d) अणु भार
- किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 हैं और द्रव्यमान 36 हैं। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है-
(a) 17
(b) 19
(c) 36
(d) 53
- C17H35COONa एक–
(a) साबुन है
(b) अपमार्जक है
(c) रेयान है
(d) रबड़ है
- किस विकिरण का वेग प्रकाश से कम होता है?
(a) अल्फा किरणें
(b) गामा किरणें
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) एक्स किरणें
- किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है?
(a) प्रोटॉनों की संख्या
(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(c) न्यूट्रॉनों की संख्या
(d) उपर्युक्त सभी
- निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) हाइड्रोजन न्यूक्लियस
- आण्विक कक्षा का अभिविन्यास किससे नियंत्रित होता है?
(a) मुख्य क्वांटम संख्या
(b) चुंबकीय क्वांटम संख्या
(c) प्रचक्रण क्वांटम संख्या
(d) दिगंधी क्वांटम संख्या
- किस प्रकार के कोयले में कार्बन की प्रतिशतता उच्चतम होती है?
(a) बिटुमनयुक्त कोयला
(b) लिग्नाइट
(c) पीट
(d) एन्थ्रासाइट
- परमाणु संयंत्रों को बंद किया जाना है। इस क्रिया को बंद करने में उपयोग में लाई जाने वाली छड़ें बनी होती हैं-
(a) कैडमियम
(b) यूरेनियम
(c) स्टील
(d) तरल सोडियम
- पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है, क्योंकि यह –
(a) अनिवार्य अमीनो एसिड में भरपूर होता है।
(b) बाजार में सस्ता होता है।
(c) सुपाच्य होता है।
(d) खाने में स्वादिष्ट होता है।
- लाल चने से कौन-सा एन्जाइम मिलता है?
(a) यूरिएस
(b) जाइमेस
(c) माल्टेस
(d) डाइस्टेस
- एन्जाइम होते हैं-
(a) सूक्ष्म जीव
(b) प्रोटीन
(c) अकार्बनिक यौगिक
(d) फफूंदी
- कोई लकड़ी का गुटका जल के पृष्ठ पर तैर रहा है तैरते समय इस गुटके का आभासी भार-
(a) इसके वास्तविक भार से कम होता है, परन्तु यह कदापि शून्य नहीं हो सकता
(b) शून्य होता है
(c) ज्ञात नहीं किया जा सकता
(d) गुटके द्वारा विस्थापित जल के भार के बराबर होता है
- जैव गैस (बायोगैस) का प्रमुख अवयव है-
(a) ब्यूटेन
(b) एथेन
(c) मेथेन
(d) प्रोपेन
- प्रेशर कुकर में भोजन शीघ्र पकता है, क्योंकि-
(a) दाब कुकर के वायुरुद्ध होने के कारण प्रतिवेश की ऊष्मा का ह्रास नहीं होता
(b) जलवाष्प द्वारा आरोपित दाब पकाए जाने वाले भोजन के क्वथनांक को प्रभावित करता है
(c) कुकर में बन्द जलवाष्प द्वारा आरोपित दाब जल के क्वथनांक को घटा देता है।
(d) कुकर में बन्द जलवाष्प द्वारा आरोपित दाब जल के क्वथनांक में वृद्धि कर देता है।
- आपके पास बीकर में कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन है यदि आप इस बीकर में कुछ लोहे की कीलें डालें, तब लगभग 30 मिनट के पश्चात् आप विलयन के रंग में परिवर्तन का प्रेक्षण करेंगे यह रंग में परिवर्तन होगा-
(a) फीके हरे से रंगहीन
(b) रंगहीन से नीला
(c) नीले से रंगहीन
(d) नीले से फीका हरा
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 4
गणित
- यदि $$\left(\frac ab\right)^{x=1}\;=\;\left(\frac ba\right)^{x=3}$$ हो, तो x का मान होगा-
(a) 1
(b) 1
(c) 2
(d) 3
- एक विक्रेता ने अपनी वस्तुओं का ¾ भाग 24% लाभ पर बेचा और शेष भाग लागत मूल्य पर बेच दिया तद्नुसार उसका कुल लाभ कितने प्रतिशत रहा?
(a) 20%
(b) 18%
(c) 16%
(d) 14%
- नौ संख्याओं का औसत 50 है पहली पाँच संख्याओं का औसत 54 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 52 है, तो छठी संख्या है-
(a) 44
(b) 30
(c) 34
(d) 24
- मिट्टी के तेल का एक ड्रम ¾ भरा है| उसमें से 30 लीटर मिट्टी का तेल निकालने पर यह 7/12 रह जाता है। ड्रम की धारिता है-
(a) 120 ली.
(b) 135 ली.
(c) 150 ली.
(d) 180 ली.
- एक समबाहु त्रिभुज तथा एक समषट्भुज के परिमाप बराबर हैं। त्रिभुज तथा समषट्भुज के क्षेत्रफलों में अनुपात है-
(a) 1:1
(b) 2:3
(c) 3:2
(d) 3:4
- मूलधन की एक राशि पर तीन वर्ष में 8% प्रतिवर्ष की दर से उचित साधारण ब्याज ₹4500 है। इस मूलधन से दोगुने पर पाँच वर्ष में 6% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज क्या होगा?
(a) 11200
(b) ₹12520
(c) ₹11250
(d) ₹12450
- यदि cot A + cosec A = 3 हो और A एक न्यूनकोण हो, तो cos 4 का मान कितना होगा?
(a) 1
(b) 1/2
(c) 3/4
(d)4/5
- यदि समीकरण y2-q(1+y) – r = 0 के मूल α और β हों, तो (1+ α) (1+ β) किसके बराबर है?
(a) 1-r
(b) q-r
(c) 1+r
(d) q+r
- यदि प्रत्येक ईंट का माप 25 सेमी. x 11.25 सेमी. x 6 सेमी, हो, तो 8 मीटर लम्बी, 6 मीटर ऊँची तथा 22.5 सेमी. मोटी एक दीवार के लिए कितनी ईंटों की आवश्यकता होगी?
(a) 7000
(b) 6400
(c) 6200
(d) 6550
- अजय किसी कार्य को 25 दिन में कर सकता है एवं संजय उसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है। दोनों मिलकर 5 दिन तक साथ-साथ कार्य करते हैं एवं उसके बाद अजय कार्य छोड़कर चला जाता है। शेष बचे कार्य को संजय कितने दिन में पूरा करेगा?
(a) 11 दिन
(b) 12 दिन
(c) 14 दिन
(d) इनमें से कोई नहीं।
कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # | Link |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10 |
Click Here |
Answer Key: Set 7 | |||||||||
Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer |
1 | b | 21 | a | 41 | b | 61 | d | 81 | b |
2 | a | 22 | c | 42 | d | 62 | a | 82 | d |
3 | b | 23 | c | 43 | a | 63 | d | 83 | a |
4 | a | 24 | a | 44 | b | 64 | c | 84 | a |
5 | a | 25 | c | 45 | a | 65 | c | 85 | d |
6 | a | 26 | b | 46 | b | 66 | c | 86 | b |
7 | b | 27 | c | 47 | c | 67 | a | 87 | d |
8 | a | 28 | a | 48 | b | 68 | b | 88 | c |
9 | b | 29 | b | 49 | d | 69 | b | 89 | d |
10 | a | 30 | c | 50 | a | 70 | d | 90 | c |
11 | a | 31 | a | 51 | a | 71 | d | 91 | c |
12 | b | 32 | c | 52 | d | 72 | c | 92 | b |
13 | c | 33 | a | 53 | b | 73 | c | 93 | d |
14 | b | 34 | a | 54 | b | 74 | b | 94 | d |
15 | b | 35 | c | 55 | a | 75 | c | 95 | b |
16 | c | 36 | a | 56 | c | 76 | b | 96 | c |
17 | a | 37 | d | 57 | b | 77 | a | 97 | d |
18 | b | 38 | d | 58 | c | 78 | a | 98 | a |
19 | d | 39 | c | 59 | b | 79 | b | 99 | b |
20 | b | 40 | d | 60 | c | 80 | c | 100 | a |