बिहार-पुलिस-कांस्टेबल-परीक्षा-मॉडल-पेपर-6

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 6

Bihar Police Education Latest Jobs Latest News MCQ

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
  • परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
  • सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
  • उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
  • समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
  • परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
  • प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
  • अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
  • आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।

——————————————-

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 6

————————————————————————————————————-

NOTE Answer’s are at the End Of the Page

भाषा ( हिन्दी एवं अंग्रेजी)

  1. निम्नलिखित में से एक शब्द सन्धि की दृष्टि से अशुद्ध है, उसका चयन कीजिए-

(a) तदोपरान्त

(b) तथागत

(c) तारकेश

(d) तथापि

  1. दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं?

(a) सन्धि

(b) समास

(c) अव्यय

(d) छन्द

  1. निम्न विकल्पों में से कौन-सा एक विकल्प तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है?

(a) शरणागत

(b) देवमूर्ति

(c) मृगनयन

(d) दानवीर

  1. ” कहती हुई यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए । हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए ॥ ” किस अलंकार का उदाहरण है?

(a) अनुप्रास अलंकार

(b) श्लेष अलंकार

(c) यमक अलंकार

(d) उत्प्रेक्षा अलंकार

  1. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

(a) उपहार

(b) ग्रन्थ

(c) मस्तक

(d) रचना

  1. ‘निपुण’ का पर्यायवाची है-

(a) दक्ष

(b) अक्ष

(c) अंक

(d) अरि

  1. “बन्धन मुक्त करना” मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) कैद करना

(b) माफ करना

(c) आजाद करना

(d) कोई नहीं

  1. ” ऊधो का लेना न माधो का देना ” लोकोक्ति का सही अर्थ है-

(a) अपने काम से काम

(b) भक्ति भाव से दूर रहना

(c) हिसाब साफ रखना

(d) सबसे अलग रहना

  1. तद्भव शब्द का चयन कीजिए-

(a) बीट

(b) बात

(c) बॉस

(d) वार्ता

  1. ‘ठोस’ का विलोम चुनिए-

(a) पोला

(b) खोखला

(c) तरल

(d) उपरोक्त सभी

  1. The opposite of proportionate is –

(a) misproportionate

(b) disproportionate

(c) aproportionate

(d) unproportionate

  1. To seek (take) permission we can say—

(a) May I take your cycle?

(b) Would I take your cycle?

(c) Should I take your cycle?

(d) Will I take your cycle?

13……….. Ganga is a holy river.

(a) A

(b) An

(c) The

(d) None of these milk for the baby

  1. I want ……… because she is hungry.

(a) little

(b) a little

(c) few

(d) a few

  1. She painted the pictures —

(a) beautiful

(b) beautifully

(c) beauty

(d) beautify

  1. Choose the best option to fill in the blank.

For …… single-item billing in the supermarket you need to go ….. last counter.

(a) the, no article

(b) the, a

(c) a, an

(d) no article, the

  1. Choose the best option to fill in the blank.

Young king of Nepal plants a tree to mark ….. celebration of his birth instead of spending on other festivities.

(a) The, the

(b) An, no article

(c) A, no article

(d) An, a

  1. Direction: Choose an appropriate translation for the sentence given:

She saved money for a rainy day.

(a) उसने बुरे वक्त के लिए पैसे बचाए ।

(b) उसने बारिश के लिए पैसे बचाए ।

(c) उसने भीगने से पैसे बचाए ।

(d) उसने पैसों को भीगने से बचाया।

Direction (19–20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.

  1. Journalists argue over functions of a newspaper. I feel that a provincial paper’s purpose is not only to present and project the news objectively and imaginatively, but to help its readers to express themselves more effectively, canalising their aspirations, making more articulate their demands. A newspaper should reflect the community. It serves warts and all. When the mirror is held to society it reveals neglect, injustice, ignorance or complacency. It should help to eradicate them. It would be pretentious to think that a newspaper can change the course of world affairs but at the local limit it can exert influence. It can probe, it can help get things done. The individual’s voice must not be stifled. Instead, the readers should be encouraged to express their opinions, fears, hopes, and their grievances on this platform.

How can a newspaper influence local affairs?

(a) By focussing on world affairs.

(b) By influencing public opinion through half truths.

(c) By encouraging the readers to accept their grievances.

(d) By probing into the ills of society and rallying support for change.

  1. The capitalist system does not foster healthy relations among human beings. A few people own all the means of production and others have to sell their labour under conditions imposed upon them. The emphasis of capitalism being on the supreme importance of material wealth, the intensity of its appeal is to the acquisitive tendency, it promotes worship of economic power with little regard to the means employed for its acquisition and the end that it serves. By its exploitation of human beings to the limits of endurance its concentration is on the largest profit rather than maximum production. Thus the division of human society is done on the basis of profit motive. All this is injurious to human dignity. And when the harrowed poor turn to the founders of religion for succour, they rather offer a subtle defence for the established order. They promise future happiness for present suffering. They conjure up visions of paradise to soothe the suffering majority and censure the revolt of the tortured men. The system imposes injustice, the religion justifies it.

In a capitalist system:

(a) means which lead to exploitation are strictly prohibited

(b) the means justify the ends

(c) the means endorsed by religion are strictly followed

(d) the ends justify the means

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 5

सामाजिक विज्ञान

  1. अंकोरवाट कहां स्थित है?

(a) वियतनाम

(b) तिब्बत

(c) इंडोनेशिया

(d) कंबोडिया

  1. निम्नलिखित में से किस सिक्ख गुरू ने ‘गुरुमुखी’ प्रारंभ की?

(a) गुरु नानक

(b) गुरु अमरदास

(c) गुरु रामदास

(d) गुरु अंगद

  1. निम्न में से किसने महात्मा गाँधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ‘खुले कान पर मुँह बन्द कर व्यतीत करें?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) फिरोजशाह

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

  1. निम्नलिखित में से वह इस्पात संयंत्र कौन-सा है जिसकी स्थापना द्वितीय योजना के दौरान नहीं की गई थी?

(a) बोकारो

(b) भिलाई

(c) दुर्गापुर

(d) राउरकेला

  1. किस संविधान संशोधन ने केन्द्रीय मंत्रियों की संख्या को लोक सभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15% पर सीमित कर दिया है?

(a) 90 वाँ

(b) 91वाँ

(c) 92 वाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत के संघ के साथ बलपूर्वक मिलाया गया?

(a) हैदराबाद

(b) कश्मीर

(c) पटियाला

(d) मैसूर

  1. निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त छ: मूल अधिकारों में से नहीं है?

(a) समानता का अधिकार

(b) विरोध का अधिकार

(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

  1. जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को देय उपलब्धियाँ और भत्ते होंगे-

(a) राज्यपाल की व्यक्त इच्छानुसार

(b) राष्ट्रपति के निर्णयानुसार

(c) गृह मन्त्रालय के निर्णयानुसार

(d) इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आबंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें।

  1. “भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार।” यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है?

(a) अनुच्छेद 48 A

(b) अनुच्छेद 51-A

(c) अनुच्छेद 56

(d) अनुच्छेद 21

  1. निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियन्त्रण का अंग नहीं हैं?

(a) लोक लेखा समिति

(b) भारत का नियन्त्रक व महालेखा परीक्षक

(c) प्राक्कलन समिति

(d) सार्वजनिक उपक्रम समिति

  1. समुद्र में प्लवन करते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है?

(a) 1/9

(b) 1/10

(c) 1/6

(d) 1/4

  1. निम्न में से किसने कहा था, “अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है “?

(a) लोकमान्य तिलक

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) स्वामी दयानन्द

(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर

  1. त्रिपुरा- संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) पट्टाभि सीतारमैया

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) सरदार पटेल

  1. सर्वाधिक जैव-विविधता पाई जाती है-

(a) शान्त घाटी में

(b) कश्मीर घाटी में

(c) सूरमा घाटी में

(d) फूलों की घाटी में

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?

(a) बाढ़ों में वृद्धि

(b) प्रदूषण में वृद्धि

(c) कृषि योग्य भूमि में कमी

(d) जंगली जानवरों में अभिवृद्धि

  1. निम्नांकित में से किसने सुझाव दिया कि स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए?

(a) सी. राजगोपालाचारी

(b) आचार्य जे. बी. कृपलानी ने

(c) महात्मा गांधी ने

(d) जयप्रकाश नारायण ने

  1. बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) मेघना

(b) पद्मा

(c) भागीरथी

(d) महागंगा

  1. ‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ कहां स्थित है-

(a) महाराष्ट्र

(b) जम्मू और कश्मीर

(c) मध्य प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

  1. भारत का सर्वाधिक खनिज सम्पन्न शैल तन्त्र है-

(a) कुडप्पा तन्त्र

(b) गोण्डवाना तन्त्र

(c) विन्ध्य तन्त्र

(d) धारवाड़ तन्त्र

  1. निम्नांकित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पोताश्रय है?

(a) लन्दन

(b) कोलम्बो

(c) रॉटरडम

(d) न्यूयार्क

  1. शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशान्तर अवस्थित है-

(a) अटलाण्टिक महासागर में

(b) आर्कटिक महासागर में

(c) हिन्द महासागर में

(d) प्रशान्त महासागर में

  1. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘मेसाबी रेंज’ जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है-

(a) तांबा

(b) सोना

(c) लौह अयस्क

(d) यूरेनियम

  1. संचार उपग्रह वायुमण्डल में किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?

(a) बहिर्मण्डल में

(b) समताप मण्डल में

(c) आयन मण्डल में

(d) क्षोभ मण्डल में

  1. कौन – सा ‘संवैधानिक संशोधन’ राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है?

(a) छठा और बाइसवां

(b) तेरहवां और अड़तीसवां

(c) सातवां और इकतीसवां

(d) ग्यारहवां और बयालीसवां

  1. निम्न में से कौन संविधानेतर संस्था है?

(a) संघ लोक सेवा आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) नीति आयोग

(d) चुनाव आयोग

  1. भारतीय संविधान की अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है-

(a) अनुच्छेद 15

(b) अनुच्छेद 16

(c) अनुच्छेद 17

(d) अनुच्छेद 18

  1. ‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज’ में चक्र किसका प्रतीक है?

(a) स्वतन्त्रता का

(b) न्याय का

(c) समानता का

(d) भाईचारे का

  1. ‘साइलेन्ट स्प्रिंग’ के लेखक हैं-

(a) रशेल कार्सन

(b) लीनियस

(c) रिचर्ड विदेराल्ड

(d) जोसेफ फोरियर

  1. निम्न में से कौन वायुमण्डलीय ओजोन परत के क्षरण के लिए सबसे अधिक उत्तरदायी है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड गैस

(b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन गैसें

(c) नाइट्रस ऑक्साइड गैस

(d) कार्बन डाइऑक्साइड गैस

  1. ‘डाबसन’ इकाई का प्रयोग किया जाता है-

(a) पृथ्वी की मोटाई मापने में

(b) हीरे की मोटाई नापने में

(c) ओजोन पर्त की मोटाई नापने में

(d) शोर के मापन में

  1. ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद् से लिए गए हैं?

(a) मुण्डक उपनिषद्

(b) कठोपनिषद्

(c) ईशोपनिषद्

(d) बृहदारण्यक उपनिषद्

  1. मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था ?

(a) अहर

(b) विश्यास

(c) सूबा

(d) सरकार

  1. भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे सामान्यतः कौन थे?

(a) कृषक

(b) योद्धा

(c) बुनकर

(d) व्यापारी

  1. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नांकित में से किस बादशाह के दरबार में सम्बद्ध थे?

(a) नवाब आसफुद्दौला

(b) ग्यासुद्दीन बलबन

(c) मोहम्मद शाह रंगीला

(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

  1. ‘आजाद हिन्द फौज’ का प्रथम सेनापति था-

(a) मोहन सिंह

(b) प्रीतम सिंह

(c) सुभाष चन्द्र बोस

(d) शाहनवाज खां

  1. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है-

(a) जहां कृषि और उद्योग को समान महत्त्व दिया जाता है

(b) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हों।

(c) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भूमण्डलीकरण की प्रक्रिया भारी मात्रा में स्वदेशी से प्रभावित हो

(d) जहां आर्थिक नियोजन और विकास के केन्द्र और राज्यों की समान भागीदारी हो ।

  1. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र निम्नलिखित में से किस मंत्रालयों से संबंधित है ?

(a) रसायन और उर्वरक मंत्रालय

(b) वित्त मंत्रालय

(c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

  1. ‘यूरो’ राष्ट्रीय मुद्रा है-

(a) यूरोप की सभी राज्यों की

(b) यूरोपीय संघों के सभी राज्यों की

(c) यूरोपीय संघों के केवल 12 राज्यों की

(d) यूरोपीय संघों के केवल 10 राज्यों की

  1. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 7 जून

(b) 9 जून

(c) 8 जून

(d) 10 जून

  1. केरल राज्य के राजकीय उभयचर प्रतीक रूप में किसे नामित किया गया है ?

(a) बैंगनी मेंढक

(b) साइलेंट वैली मेंढक

(c) एशियाई मेंढक

(d) मालाबार ट्री मेंढक

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 4

विज्ञान

  1. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि-

(a) अधिक दाव के कारण उबलते पानी का ताप कम हो जाता है।

(b) चारों ओर से बन्द होने के कारण वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है।

(c) अधिक दाव के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है।

(d) प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है।

  1. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे?

(a) अवतल दर्पण

(b) समतल दर्पण

(c) गोलीय दर्पण

(d) उत्तल दर्पण

  1. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है-

(a) 37° सेल्सियस

(b) 37° फॉरेनहाइट

(c) 98.4° सेल्सियस

(d) 98.4° कैल्बिन

  1. विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है-

(a) डायनमो

(b) ट्रान्सफॉर्मर

(c) विद्युत मोटर

(d) इन्डक्टर

  1. सबसे कम ‘वेव लैथ’ (तरंगदैर्ध्य ) वाला प्रकाश होता है-

(a) लाल

(b) पीला

(c) नीला

(d) बैंगनी

  1. आकाश नीला प्रतीत होता है, क्योंकि-

(a) नीली गैसें ऊपर जाती हैं

(b) वायु में प्रदूषण विद्यमान है।

(c) सितारे नीला प्रकाश प्रक्षेपित करते हैं।

(d) वातावरण में वायु कण सूर्य किरणें विकीर्णित करते हैं

  1. ट्यूब लाइट में निम्न दाब पर कौन-सी गैस भरी जाती है?

(a) आर्गन और निऑन

(b) निऑन और पारद वाष्प

(c) नाइट्रोजन एवं निऑन

(d) केवल आर्गन

  1. रासायनिक दृष्टि से ‘सिन्दूर’ है-

(a) कैल्सियम कार्बोनेट

(b) पोटैशियम नाइट्रेट

(c) मरक्यूरिक सल्फाइड

(d) सोडियम क्लोराइड

  1. गैसोहोल है-

(a) एथिल एल्कोहल पेट्रोल

(b) प्राकृतिक गैस एथिल एल्कोहल

(c) एल्कोहल में विलायित कोई गैस

(d) एथिल एल्कोहल मिट्टी का तेल

  1. निम्नलिखित गैस मिश्रणों में से कौन-सी गैस वेल्डिंग के लिए प्रयुक्त की जाती है ?

(a) एसीटिलीन तथा हाइड्रोजन

(b) ऑक्सीजन तथा एसीटिलीन

(c) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन

(d) हाइड्रोजन तथा हीलियम

  1. अशुद्ध जल से बड़ी मात्रा में पेयजल तैयार किया जाता है?

(a) निर्लवणीकरण द्वारा

(b) आसवन द्वारा

(c) आयन आदान-प्रदान द्वारा

(d) निधार कर

  1. निम्नांकित में से कौन एक ‘बुलेट प्रूफ जैकेट’ बनाने में प्रयोग किया जाता है?

(a) रेशेदार कांच

(b) गन मेटल

(c) सीसा

(d) लेमिनेटेड (पटलित ) कांच

  1. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए लोहे में क्या मिलाया जाता है?

(a) निकिल और तांबा

(b) जिंक और टिन

(c) निकिल और टिन

(d) क्रोमियम और निकिल

  1. जल के लिए pH मान होता है-

(a) लगभग शून्य

(b) लगभग 7

(c) 5 या 5 से कम

(d) 8.5 या उससे अधिक

  1. पानी की स्थायी कठोरता के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है?

(a) कैल्सियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स

(b) कैल्सियम का बाइकार्बोनेट

(c) मैग्नीशियम का बाइकार्बोनेट

(d) सिल्वर व पोटैशियम के क्लोराइड्स

  1. भोजन विषाक्तता का कारण होता है-

(a) ई. कोलाई

(b) सैल्मोनेला बैसिलाई

(c) स्यूडोमोनास

(d) कैन्डिडा

  1. थैलेसीमिया के रोगी का शरीर निम्न के संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता-

(a) विटामिन डी

(b) हार्मोन

(c) हीमोग्लोबिन

(d) प्रोटीन

  1. स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप (सिस्टॉलिक व डाइस्टॉलिक) होता है-

(a) 120 मिमी. व 80 मिमी.

(b) 201 मिमी. व 110 मिमी.

(c) 90 मिमी. व 60 मिमी.

(d) 85 मिमी. व 55 मिमी.

  1. दन्त क्षय का मुख्य कारण है मुख के भीतर होने वाले जीवाणु व-

(a) प्रोटीन के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार

(b) कार्बोहाइड्रेट के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार

(c) वसा के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार

(d) सलाद के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार

  1. शीत भण्डारों में फलों तथा साग-सब्जियों का अपघटन

(a) सदैव के लिए समाप्त हो जाता है।

(b) कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो जाता

(c) अप्रभावित रहता है

(d) धीमा हो जाता है

  1. पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं-

(a) जन्तु जीवाश्म का

(b) शैवाल का

(c) फफूंदी का

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. एच. आई. वी. एड्स रोग नहीं फैलता है-

(a) एच.आई.वी. संक्रमित रक्त से

(b) बिना उबली सुई के प्रयोग से

(c) मच्छर के काटने से

(d) असुरक्षित यौन सम्बन्ध से

  1. निम्नलिखित में से किसमें सुमेल है ?

(a) मोतियाबिन्द   — थायरॉइड ग्रन्थि

(b) पीलिया         — यकृत

(c) टायफाइड    — फेफड़े

(d) निमोनिया   —- आंखें

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?

(a) सोडियम

(b) पोटैशियम

(c) कैल्सियम

(d) मैग्नीशियम

  1. कोई कण, एकसमान गति पर कैसा होना चाहिए?

(a) उसका वेग एकसमान ही होना चाहिए

(b) उसका वेग एकसमान नहीं हो सकता

(c) उसका वेग एकसमान हो सकता है।

(d) वह वेगरहित होगा

  1. रेडियो संचार में प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं-

(a) समतापमंडल पर

(b) ओजोनमंडल पर

(c) आयनमंडल पर

(d) क्षोभमंडल पर

  1. शरीर के साथ सम्पर्क में आने पर स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योंकि यह-

(a) एक द्रव है

(b पारदर्शी है

(c) अत्यंत वाष्पशील है

(d) एक सुचालक है

  1. एथिलीन जब पोटैशियम परमँगनेट के तनु क्षारीय विलयन के साथ क्रिया करती है, तो बनाती है-

(a) एसिटिक एसिड

(b) ग्लिसरॉल

(c) एथिलीन ग्लाइकोल

(d) ऑक्जेलिक एसिड

  1. शरीर में सबसे बड़ी अंतःस्त्रावी ग्रंथि निम्न में से कौन-सी है?

(a) अवटु (थायरॉइड)

(b) पराअवटु (पैराथायरॉइड)

(c) अधिवृक्क (एड्रीनल )

(d) पीयूष (पिटयूटरी)

  1. इंसुलिन का आविष्कार किसने किया?

(a) एफ. बेटिंग

(b) एडवर्ड जेनर

(c) रोनाल्ड रॉस

(d) एस. ए. वेक्समैन

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 3

गणित

  1. निम्नलिखित में से सत्य है-

(a) $$\frac{11}{13}<\frac{13}{15}$$

(b) $$\frac{11}{13}>\frac{13}{15}$$

(c) $$\frac{16}{33}>\frac{21}{31}$$

(d) $$\frac7{11}>\frac{11}{13}$$

  1. 75070 के निकटतम ऐसी संख्या कौन-सी है, जो 65 से विभाज्य हो ?

(a) 75070

(b) 75075

(c) 75010

(d) 75065

  1. $$\frac1{\sqrt2+\sqrt3}+\frac1{\sqrt3+\sqrt4}+\frac1{\sqrt4+\sqrt5}+\frac1{\sqrt5+\sqrt6}$$

का सरलतम मान है-

(a) √2(√3-1)

(b) √3 (√2 – 1)

(c) √2 (1-√3)

(d) √3 (1 – √2)

  1. एक व्यक्ति कुछ राशि से 15 लीटर पेट्रोल प्राप्त करता था, लेकिन कीमत बढ़ने के कारण उसी राशि में अब उसे एक लीटर पेट्रोल कम मिलने लगा। पेट्रोल की कीमत में कितने प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई?

(a) 20/3 %

(b) 50/7 %

(c) 25/2 %

(d) 25 %

  1. प्रकाश, सुनील और अनिल ने संयुक्त रूप से क्रमश: ₹11 लाख, ₹16.5 लाख और ₹8.25 लाख के निवेश से एक कारोबार प्रारंभ किया। तीसरे वर्ष के अंत में कारोबार में उनके द्वारा कमाया गया लाभ ₹ 19.5 लाख था लाभ में अनिल के हिस्से का 50% क्या होगा?

(a) ₹4.5 लाख

(b) ₹2.25 लाख

(c) ₹2.5 लाख

(d) ₹3.75 लाख

  1. एक धनराशि पर साधारण ब्याज, उस धनराशि का 16/25 है। तदनुसार वह अवधि कितनी होगी, जिसमें ब्याज की दर और अवधि के वर्ष एक समान संख्या में हों?

(a) 8 वर्ष

(b) 17/2 वर्ष

(c) 7 वर्ष

(d) 9 वर्ष

  1. एक आयत की परिधि एक वर्ग की भुजा से 7 गुनी है। वर्ग का क्षेत्रफल 576 वर्ग सेमी. है। आयत की लम्बाई 56 सेमी. है। ऐसे वृत्त का क्षेत्रफल क्या है, जिसकी त्रिज्या आयत की चौड़ाई के समान है?

(a) 2486 सेमी.

(b) 2646 सेमी.

(c) 2464 सेमी.

(d) 3600 सेमी.

  1. ABC में BC को D तक बढ़ाया गया है।तद्नुसार यदि ∠ACD = 112° और ∠B =3/4 ∠A हो तो ∠A की माप है-

(a) 64°

(b) 65°

(c) 60°

(d) 75°

  1. यदि tan2θ tan 4θ = 1, तो tan 3θ का मान क्या होगा?

(a) √3

(b) 0

(c) 1

(d) 1/√3

  1. β के किस मान के लिए समीकरण y2+ (2 + β)y – 1/2 (1+β) = 0 के मूलों के वर्गों का योग न्यूनतम होगा-

(a) 3/2

(c) 11/4

(b) 5/3

(d) 1/2


कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # Link
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10
 Click Here

Answer Key: Set 6
Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer
1 a 21 d 41 a 61 c 81 d
2 b 22 d 42 c 62 d 82 c
3 c 23 d 43 c 63 a 83 b
4 d 24 a 44 c 64 c 84 a
5 d 25 b 45 c 65 d 85 c
6 a 26 a 46 c 66 d 86 c
7 c 27 b 47 a 67 c 87 c
8 a 28 d 48 a 68 c 88 c
9 b 29 b 49 b 69 a 89 a
10 d 30 b 50 c 70 b 90 a
11 b 31 a 51 a 71 d 91 a
12 a 32 c 52 d 72 a 92 b
13 c 33 c 53 d 73 d 93 a
14 b 34 a 54 b 74 b 94 b
15 b 35 d 55 a 75 a 95 b
16 d 36 c 56 b 76 b 96 a
17 a 37 b 57 a 77 c 97 c
18 a 38 b 58 c 78 a 98 a
19 d 39 d 59 c 79 b 99 c
20 d 40 d 60 a 80 d 100 d

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *