बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 5
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
- परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
- सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
- उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
- समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
- स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
- परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
- प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
- अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
- कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
- आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।
——————————————-
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 5
—————————————————————————————————————
NOTE – Answer’s are at the End Of the Page
(हिन्दी एवं अंग्रेजी)
- आचार्य भरत के अनुसार रस के कितने भेद हैं?
(a) 9
(b) 11
(c) 8
(d) 10
- ‘अप’ उपसर्ग का अर्थ है-
(a) अच्छा
(b) बुरा
(c) कम
(d) अधिक
- तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(a) नया
(c) धर्म
(b) डंक
(d) धुर
- उत् + श्रृंखला का सन्धि शब्द होगा-
(a) उत् श्रृंखला
(b) उच्छृंखल
(c) उत्संखल
(d) उच्छृंखला
- निम्न विकल्पों में से किसी एक की वर्तनी शुद्ध है, चयन कीजिए-
(a) मियादित
(b) र्मयादित
(c) मर्यदित
(d) मर्यादित
- निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए-
(a) कठिन समय प्रत्येक के जीवन में आता है
(b) यदि कोई एक गाल पर तमाचा मारे तो दूसरा आगे कर दो
(c) इस भव्य इमारत की सुन्दरता देखते ही बनती है
(d) उसे शाम तक घर लौट आना चाहिए
- ‘कंटक’ का विलोम है-
(a) काँटा
(b) कुसुम
(c) संकट
(d) वियोग
- संज्ञा के भेद होते हैं-
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 2
- जिस सामासिक पद का पूर्व पद अव्यय ..समास कहलाता है।
(a) ब्रहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष
- “दिल कैंपा देना” मुहावरे का सही अर्थ #-
(a) हरा देना
(b) मार्मिक होना
(c) दिल टूटना
(d) ठण्ड लगना
- Three out of four are collective nouns except one. Identify the odd one
(a) Poultry
(b) Tree
(c) Cattle
(d) People
- Plural of the word ‘Die’ which means stamps for coining
(a) Dice
(b) Dies
(c) Diec
(d) Deic
- Identify the wrong pair of singular and plural respectively_
(a) Boy……… Boys
(b) Pen ….Pens
(c) Child….Children
(d) Goose……….. Gooses
- Fill in the blank with correct tense.
These grapes …….. sour.
(a) are tasting
(b) taste
(c) have been tasting
(d) were tasting
- Identify the wrong sentence among the following.
(a) The next flight is at 7:00 tomorrow moming.
(b) The match starts at 9 O’clock.
(c) I shall wait till you finish your lunch.
(d) She is seeming sad.
- In the question, the sentence has been given in Direct speech. Correct identify the reported speech from the given options. Ravi, “I am fond of tea.”
(a) Ravi said that he is fond of tea.
(b) Ravi exclaimed that he is fond of tea.
(c) Ravi said that he was fond of tea.
(d) Ravi said that I was fond of tea.
Direction: (Q. 17-18) Choose the correct antonym of word given in bold in the following questions.
- Indulge
(a) Regress
(c) Deter
(b) Abstain
(d) Imbibe
- Repulsive
(a) Beautiful
(b) Annoying
(c) Depressive
(d) Attractive
Direction (19-20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.
- Two years later, in November 1895, he signed his final will. He left the bulk of his fortune, amounting to about £ 1,75,000 to a trust fund administered by Swedish and Norwegian trustees. The annual interest shall be awarded as prizes to those persons who during the previous year have rendered the greatest services to mankind. The interest shall be divided into five equal parts now amounting to about £ 8,000 each – one of which shall be awarded to the person who has made the most important discovery or invention in the realm of physics, one to the person who has made the most important chemical discovery or improvement, one to the person who has made the most important physiological or medical discovery, one to the person who has produced the most outstanding work of literature, idealistic in character, and one to the person who has done the best work for the brotherhood of nations, the abolition or reduction of standing armies, as well as for the formation or popularisation of peace congress.
The said prize is awarded
(a) once in 5 years
(b) every year
(c) once in 4 years
(d) once in 2 years
- If an opinion contrary to your own makes you angry, that is a sign that you are subconsciously aware of having no good reason for thinking as you do. If someone maintains that two and two are five, or that Iceland is on the Equator, you feel pity rather than anger, unless you know so little of arithmetic or geography that his opinion shakes your own contrary conviction.
If someone else’s opinion makes us angry, it means that:
(a) we are subconsciously aware of having no good reason for becoming angry.
(b) there may be good reasons for his opinion but we are not consciously aware of them.
(c) our own opinion is not based on good reason and we know this subconsciously.
(d) we are not consciously aware of any reason for our own opinion.
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 3
सामाजिक विज्ञान
- भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी आयरन एण्ड स्टील निर्माणशाला सार्वजनिक क्षेत्रक के अन्तर्गत नहीं है?
(a) भिलाई
(b) दुर्गापुर
(c) बोकारो
(d) जमशेदपुर
- निम्नलिखित देशों में से कौन अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नहीं है?
(a) गैवन
(b) गीनी
(c) गीनी बिसाऊ
(d) गुयाना
- निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
मरुस्थल Country
(a) सोनोरन देश संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) तक्लामाकन चीन
(c) काराकुम तुर्कमेनिस्तान
(d) गिब्सन ब्राजील
- ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेडा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई, 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) रूस
(d) फ्रांस
- भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद-320
(b) अनुच्छेद-322
(c) अनुच्छेद- 324
(d) अनुच्छेद- 326
- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा आठवीं शताब्दी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है?
(a) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किये
(b) उन्होंने बौद्ध तथा जैन धर्मों के विस्तार पर रोक लगाई
(c) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
(d) उन्होंने वेदान्त का प्रसार किया
- निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन का सभापतित्व किया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) जे. एम. सेनगुप्ता
(c) एस.सी. बोस
(d) वल्लभ भाई पटेल
- वन्दे मातरम् किस आन्दोलन का शीर्ष गीत बना?
(a) चम्पारण आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था-
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) रफी अहमद किदवई
(c) एम.ए. अन्सारी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
- वायु प्रदूषक एरोसोल किस माइक्रोन तक के सूक्ष्म कणों को कहा जाता है ?
(a) 1 माइक्रोन से 10 माइक्रोन
(b) 2 माइक्रोन से 5 माइक्रोन
(c) 3 माइक्रोन से 7 माइक्रोन
(d) 5 माइक्रोन से 11 माइक्रोन
- पारिस्थितिकी निकेट ( आला) की संकल्पना को प्रतिपादित किया था-
(a) ग्रीनेल्स ने
(b) डार्विन ने
(c) ई.पी. ओडम ने
(d) सी.सी. पार्क ने
- जब अर्धचन्द्र होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है-
(a) 450
(b) 90°
(c) 1800
(d) 270°
- निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा नहीं लिखी गई है ?
(a) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(b) बुद्ध और कार्ल मार्क्स
(c) द राइज एंड फॉल ऑफ हिंदू वुमेन
(d) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
- अनुच्छेद 108 के अन्तर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है-
(a) राज्य सभा के सभापति द्वारा
(b) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा
- यह किसने कहा है- “मुझे इस आरोप के सम्बन्ध में कोई क्षमा नहीं माँगनी है। कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है?”
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
- भारतीय संविधान की अभिभावकत्व निहित है-
(a) राष्ट्रपति में
(b) लोकसभा में
(c) सर्वोच्च न्यायालय में
(d) मंत्रिमंडल में
- प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे-
(a) स्वर्ण आभूषण
(b) गायें
(c) तांबे के सिक्के
(d) चांदी के सिक्के
- भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था-
(a) जमालि
(b) योसुद
(c) विपिन
(d) प्रभाष
- निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे जन्तर-मन्तर कहते हैं, बनवायी थी-
(a) अकबर ने
(b) शाहजहां ने
(c) सूरजमल ने
(d) जयसिंह द्वितीय ने
- गोविन्द महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है-
(a) दतिया में
(b) खजुराहो में
(c) ओरछा में
(d) ग्वालियर में
- 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(a) लॉर्ड केनिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक
- ‘स्वदेशवाहिनी’ के सम्पादक थे-
(a) सी.वी. रामन पिल्लै
(b) सी.एन. मुदलियर
(c) के. रामकृष्ण पिल्लै
(d) सी.आर. रेड्डी
- निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिप्स मिशन के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) युद्ध समाप्त होने पर डोमिनियन दर्जा
(b) संविधान सदन द्वारा निर्मित संविधान मान्य
(c) नई कार्य परिषद् की नियुक्ति जिसमें हिन्दुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व
(d) कोई भी सूबा भारतीय संघ से बाहर रह सकता था
- निम्नलिखित सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व गांधी ने नहीं किया था?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा
(c) बारदोली
(d) खेड़ा
- किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध ‘अनुनय, विनय और विरोध’ की राजनीति का दोष लगाया था?
(a) बी. जी. तिलक
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) एस.सी. बोस
(d) एनी बेसेन्ट
- ब्रह्म समाज किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) एकेश्वरवाद
(b) बहुईश्वरवाद
(c) अनीश्वरवाद
(d) अद्वैतवाद
- निम्नलिखित में से किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?
(a) उष्णकटिबन्धीय पतझड़ वन
(b) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
(c) शीतोष्ण पतझड़ बन
(d) रेगिस्तानी झाड़िया
- दस डिग्री चैनल पृथक् करता है-
(a) अण्डमान को निकोबार द्वीप से
(b) अण्डमान को म्यांमार से
(c) भारत को श्रीलंका से
(d) लक्षद्वीप को मालदीव से
- भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तन्त्र है-
(a) धारवाड़ तन्त्र
(b) विन्ध्य तन्त्र
(c) कुडप्पा तन्त्र
(d) गोण्डवाना तन्त्र
- मानव जनित पर्यावरणीय प्रदूषक कहलाते हैं-
(a) परजैविक
(b) प्रतिजैविक
(c) ह्यूमेलिन
(d) एनल्जेसिक
- भारत में 2001-2011 के दौरान जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर्ज की गई थी-
(a) बिहार में
(b) नागालैण्ड में
(c) सिक्किम में
(d) उत्तर प्रदेश में
- राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए-
(a) 90 दिनों में
(b) छ: माह में
(c) नौ माह में
(d) एक वर्ष में
- निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं?
(a) पंजाब तथा असम
(b) गुजरात तथा राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश तथा राजस्थान
- राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती हैं-
(a) राष्ट्रपति में
(b) कैबिनेट में
(c) व्यवस्थापिका में
(d) उच्च सदन में
- भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजतन्त्र की सिफारिश की थी-
(a) अशोक मेहता समिति ने
(b) बलवन्त राय मेहता समिति ने
(c) जी.के. वी. राव समिति ने
(d) एल. एम. सिंघवी समिति ने
- वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है-
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
- केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है-
(a) रक्षा व्यय
(b) मुख्य उपदान
(c) ब्याज की अदायगी
(d) राज्यों को अनुदान
- भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था है-
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(b) नाबार्ड
(c) सहकारी समितियां
(d) भारत सरकार
- भारत के वाणिज्यिक बैंकों की ग्राहक सेवा सुधार हेतु बनी कमेटी जानी जाती है-
(a) नरसिंहम् कमेटी
(b) रेड्डी कमेटी
(c) रंगराजन कमेटी
(d) गोईपुरिया कमेटी
- कंबम अंगूर का भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में उत्पादन किया जाता है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) सिक्किम
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 3
विज्ञान
- क्यूरी एक इकाई है-
(a) y-किरणों की ऊर्जा की
(b) अर्द्ध-आयु की
(c) रेडियोसक्रियता की
(d) y- किरणों की तीव्रता की
- फैराडे किसका मात्रक है?
(a) कैपेसिटर
(b) विद्युत वाहक बल
(c) द्रव्यमान
(d) ऊर्जा
- एक वस्तु क्षैतिज से 30° के कोण पर 30 m/s के वेग से फेंकी जाती है। 1 सेकण्ड बाद इसका वेग होगा ( मीटर /सेकण्ड में) (g10m/s)
(a) 10√7
(b) 700√10
(c) 100√7
(d) √40
- एक वस्तु क्षैतिज से 6 कोण पर जमीन से प्रक्षेपित की जाती है। इस गति में प्रारम्भिक बिन्दु के परितः कोणीय संवेग-
(a) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) समान होगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
- जब एक बस अचानक मुड़ती है, तो यात्रियों पर बाहर की ओर धक्का लगता है। इसका कारण है-
(a) गति का जड़त्व
(b) गति का त्वरण
(c) गति की चाल
(d) दोनों (b) एवं (c)
- एक मजदूर सिर पर दस किलोग्राम का एक पत्थर रखकर धरातल पर चल रहा है गुरुत्व बल के विरुद्ध उसके द्वारा किये गये कार्य का मान होगा-
(a) 100 जूल
(b) 50 जूल
(c) 25 जूल
(d) शून्य
- अणुओं के बीच की दूरी को बढ़ाने पर अन्तराण्विक बल-
(a) धीरे-धीरे घटता है
(b) तेजी से बढ़ता है
(c) धीरे-धीरे बढ़ता है
(d) तेजी से घटता है।
- ठोस का आकार निश्चित होता है, क्योंकि-
(a) उनके अणुओं के दोलन केन्द्र इधर- उधर गति के लिये स्वतंत्र होते हैं
(b) उनके अणुओं के दोलन केन्द्र अधिकांशतः निश्चित होते हैं
(c) उनके अणुओं की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है
(d) उनके अणुओं के मध्य कोई आकर्षण बल नहीं होता है।
- किसी ठोस का पिघलना किस प्रकार का परिवर्तन होता है?
(a) समदावी परिवर्तन
(b) समआयतनी परिवर्तन
(c) समतापी परिवर्तन
(d) रुद्धोष्म परिवर्तन
- जब ऊष्मा विकिरण किसी द्रव्य माध्यम से गुजरता है, तो माध्यम का ताप-
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) नियत रहता है।
(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है
- एक चुंबक ………से बने हुए को आकर्षित करती है।
(a) केवल लोहा
(b) लौह और इस्पात
(c) पीतल और लोहा
(d) पीतल, लोहा और इस्पात
- अधिकतम अणुओं की संख्या है-
(a) 34 ग्राम जल में
(b) 28 ग्राम CO, में
(c) 46 ग्राम CH,PH में
(d) 54 ग्राम N, O, में
- हीरा उदाहरण है इसका-
(a) ठोस जिसमें हाइड्रोजन बन्ध हैं।
(b) आयनिक ठोस
(c) सह संयोजक ठोस
(d) काँच
- काँच है-
(a) अतिशीतत द्रव
(b) क्रिस्टलीय ठोस
(c) अक्रिस्टलीय ठोस
(d) द्रव क्रिस्टल
- क्रांतिक ताप वह ताप है-
(a) जिसके ऊपर, मात्र दाव लगाकर गैस द्रवित नहीं की जा सकती
(b) जिसके ऊपर, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित की जा सकती है।
(c) जिससे नीचे, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित नहीं की जा सकती
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
- किसी गैस के लिए बॉयल नियम सत्य है-
(a) समदाबी परिवर्तन में
(b) समतापी परिवर्तन में
(c) सम आयतनीय परिवर्तन में
(d) सम परासरणीय परिवर्तन में
- दूध में निम्न में से किसकी कुछ बूंदें डालने से वह संरक्षित होता है?
(a) फॉर्मिक अम्ल विलयन
(b) फॉर्मेल्डिहाइड विलयन
(c) एसीटिक अम्ल विलयन
(d) एसीटेल्डिहाइड विलयन
- निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है?
(a) विटामिन – A
(b) विटामिन-D
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन K
- एक रासायनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता सदैव होती है-
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
- ‘गैसों के विसरण का सिद्धान्त’ (Law of Diffusion of Gases) किसने दिया?
(a) बॉयल (Boyle)
(b) ग्राह्य (Graham )
(c) एवोगेड्रो (Avogadro)
(d) चार्ल्स (Charles )
- मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्त्व है?
(a) कार्बन
(b) आयरन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
- आहार में लवण का मुख्य उपयोग है-
(a) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना
(b) भोजन में पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक एसिड लघु मात्रा में पैदा करना
(c) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना
(d) भोजन को स्वादिष्ट बनाना
- सी ड्रैगन 23 में निम्नलिखित में से कौन-सा देश शामिल नहीं है ?
(a) भारत
(c) कनाडा
(b) अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
- लाल चने से कौन-सा एन्जाइम मिलता है?
(a) यूरिएस
(b) जाइमेस
(d) डाइस्टेस
(c) माल्टेस
- एन्जाइम होते हैं-
(a) सूक्ष्म जीव
(b) प्रोटीन
(c) अकार्बनिक यौगिक
(d) फफूंदी (Molds)
- लार किसके पाचन में मदद करती है?
(a) वसा
(b) स्टार्च
(c) प्रोटीन
(d) विटामिन परमाणु का परमाणु
- किसी तत्त्व के क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है-
(a) 17
(b) 19
(c) 36
(d) 53
- जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है, तो वह समान —— में पानी को विस्थापित कर देता है।
(a) घनत्व
(b) विशिष्ट गुरुत्व
(c) द्रव्यमान
(d) आयतन
- पदार्थ का ‘परमाणु’ किसने प्रतिपादित किया था?
(a) ऐबोगेद्रो
(b) डाल्टन
(c) न्यूटन
(d) पास्कल
- कंकाली पेशी जन्तुओं के मोटे पेशी सूत्रों में मुख्य प्रोटीन है-
(a) मायोसिन
(b) ऐक्टिन
(c) ट्रोपोमायोसिन
(d) ट्रोपोनिन गणित
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 2
गणित
- यदि a तथा 6 ऐसे धन पूर्णांक हैं कि a2 – b2 = 19 हो, तो a का मान होगा-
(a) 19
(b) 20
(c) 9
(d) 10
- बराबर है-
(a) 1/100
(b) 1/999
(c) 1/99
(d) 1/9
- 18 के घन के 27% का दो बटा नौ 24 के वर्ग के 12 प्रतिशत में जोड़ा जाए. तो मूल्य क्या होगा?
a) 419.04
(b) 429.06
(c) 422.84
(d) 416.84
- व्यंजक
का मान है-
(a) 0
(b)1
(c) – 1
(d) xp+q+r
- एक वस्तु ₹220 में बेचकर नीता ने 10% लाभ प्राप्त किया तो वह उसे कितने रुपए में बेचे कि लाभ 30% हो जाए?
(a) ₹220
(b) ₹330
(c) ₹260
(d) ₹280
- एक समबाहु त्रिभुज तथा एक समषट्भुज के परिमाप समान हैं। त्रिभुज तथा समषट्भुज के क्षेत्रफलों में अनुपात है-
(a) 1:1
(b) 2:6
(c) 3:2
(d) 3:4
- एक तम्बू 3 मीटर की ऊँचाई तक लंबवृत्तीय बेलन के आकार का है और फिर जमीन के ऊपर 13.5 मीटर की अधिकतम ऊंचाई तक लंबवृत्तीय शंकु बन जाता है। यदि आधार की त्रिज्या 44 मीटर हो, तो ₹2 प्रति वर्ग मीटर की दर से तम्बू के भीतरी भाग को पेंट करने की लागत है-
(a) ₹2050
(b) ₹2060
(c) 2068
(d) ₹2080
- एक वर्ग की भुजा 828 वर्ग सेमी. क्षेत्रफल वाले आयत की लम्बाई से दोगुनी है। आयत का परिमाप 118 सेमी. है। वर्ग का परिमाप कितना है?
(a) 184 सेमी.
(b) 288 सेमी.
(c) 144 सेमी.
(d) 924 सेमी.
- r1 तथा r2 त्रिज्याओं वाले वृत्त, एक-दूसरे को बाहर से A बिन्दु पर स्पर्श करने वाले दो वृत्तों की एक सीधी उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा PQ है तद्नुसार PQ2 का मान क्या होगा?
(a) r1 r2
(b) 2 r1 r2
(c) 3 r1 r2
(d) 4 r1 r2
- का सरल मान क्या है?
(a) 1
(b) sin A
(c) cot A
(d) cos A
कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # | Link |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9 | Click Here |
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10 |
Click Here |
Answer Key: Set 5 | |||||||||
Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer | Question | Answer |
1 | c | 21 | d | 41 | a | 61 | c | 81 | d |
2 | b | 22 | d | 42 | c | 62 | a | 82 | d |
3 | c | 23 | d | 43 | c | 63 | a | 83 | d |
4 | b | 24 | b | 44 | c | 64 | b | 84 | d |
5 | d | 25 | c | 45 | a | 65 | a | 85 | b |
6 | b | 26 | c | 46 | a | 66 | d | 86 | b |
7 | b | 27 | d | 47 | c | 67 | d | 87 | b |
8 | b | 28 | d | 48 | a | 68 | b | 88 | d |
9 | c | 29 | d | 49 | a | 69 | a | 89 | b |
10 | a | 30 | a | 50 | c | 70 | a | 90 | a |
11 | b | 31 | c | 51 | a | 71 | b | 91 | d |
12 | b | 32 | b | 52 | b | 72 | a | 92 | b |
13 | d | 33 | d | 53 | d | 73 | c | 93 | a |
14 | b | 34 | d | 54 | a | 74 | c | 94 | b |
15 | d | 35 | d | 55 | b | 75 | a | 95 | c |
16 | a | 36 | c | 56 | c | 76 | b | 96 | b |
17 | b | 37 | a | 57 | c | 77 | b | 97 | c |
18 | d | 38 | a | 58 | b | 78 | c | 98 | b |
19 | b | 39 | d | 59 | d | 79 | d | 99 | d |
20 | c | 40 | a | 60 | b | 80 | b | 100 | d |