बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मॉडल पेपर - 4

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 4

Bihar Police Education Latest Jobs Latest News MCQ

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 4

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
  • परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
  • सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
  • उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
  • समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
  • परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
  • प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
  • अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
  • आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।

——————————————-

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 4

—————————————————————————————————————

NOTE Answer’s are at the End Of the Page

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

  1. ‘फुलेल’ में प्रत्यय है-

(a) ईल

(b) अल

(c) एल

(d) ऐल

  1. ‘त्र’ वर्ण किन वर्णों के सहयोग से बना है?

(a) त अ

(b) त + र्र्

(c) त् + र्

(d) त्र + ल

  1. निम्न विकल्पों में किसी एक की वर्तनी शुद्ध है, चयन कीजिए-

(a) कुआँ

(b) कूंआ

(c) कूआँ

(d) कुँआँ

  1. निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए-

(a) ईश्वर तुम पर कृपा करे

(b) क्या वह बिना पूछे चला गया

(c) सर्वप्रथम पूजा करके काम में जुट जाओ

(d) इस दुर्घटना में किसे नहीं मालूम

  1. ‘शिरोमणि’ का विलोम है-

(a) प्रमुख

(b) प्रारम्भ

(c) चरणधूलि

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. इनमें से कौन-सा समूह वाचक संज्ञा है?

(a) सोना

(b) भीड़

(c) हार

d) अजायबघर

7. किस समास में ‘में’ अथवा ‘पर’ चिह्न का लोप होता है?

(a) अधिकरण तत्पुरुष

(b) कर्म तत्पुरुष

(c) कर्मधारय

(d) द्विगु

  1. एक क्षण भी न सोचो कि तुम हो नष्ट, तुम अनश्वर हो। तुम्हारा भाग्य सुस्पष्ट । किस रस का उदाहरण है-

(a) रौद्र रस

(b) वीर रस

(c) भयानक रस

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. ‘अक्षि’ का पर्यायवाची है-

(a) विकल

(b) वाटिका

(c) नेकी

(d) लोचन

  1. “सौ सयाने एक मत” लोकोक्ति का सही अर्थ है-

(a) कुछ भी निश्चय न कर पाना

(b) ज्यादा चालाक बनना

(c) अपने विचारों का भिन्न होना

(d) बुद्धिमानों के विचार एक से होते हैं।

  1. Choose the option that expressed the meaning of the given word. ANNOY:

(a) bother

(b) effective

(c) suppress

(d) hatred

  1. Choose one option that expresses the meaning of the sentence.

A disease or accident which ends in death?

(a) Drawn

(b) Festidious

(c) Illegal

(d) Fatal

  1. Choose one option that expresses the meaning of the sentence.

A supporter of the cause of women?

(a) Loquacious

(b) Sophist

(c) Feminist

(d) Effeminate

  1. For blank space, choose the proper article:

San Diego is located near Mexican border.

(a) no article

(b) the

(c) an

(d) a

  1. Choose the option that is opposite in meaning to the given word.

FOE

(a) Enemy

(b) Full

(c) Foul

(d) Friend

  1. Choose one option that expresses the most appropriate meaning for the idioms out of four options.

At daggers drawn?

(a) to be puzzled

(b) at friendship

(c) real cause

(d)_at enmity

  1. Choose the most appropriate preposition out of four options:

Her complaints ….. headache..

(a) of

(b) off

(c) about

(d) from

  1. Which of the following is the correct

Hindi translation of the given sentence: She knows four hundred words besides numerous proper nouns.

(a) वह कई उचित संज्ञाओं से परे चार सौ शब्दों को जानता है।

(b) वह चार सौ शब्दों के साथ-साथ कई व्यक्तिवाचक संज्ञाओं को जानती है।

(c) वह कई व्यक्तिवाचक संज्ञाओं के अलावा चार सौ शब्दों को जानती है।

(d) वह कई उचित संज्ञाओं के साथ चार सौ शब्द जानती है।

Direction (19-20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.

  1. In May 1966, the World Health Organisation was authorised to initiate a global campaign to eradicate smallpox. The goal was to eradicate the disease in one decade. Because similar projects for malaria and yellow fever had failed, few believed that smallpox could actually be eradicated but eleven years after the initial organisation of the campaign, no cases were reported in the field.

The strategy was not only to provide mass vaccinations, but also to isolate patients with active smallpox in order to contain the spread of the disease and to break the chain of human transmission. Rewards for reporting smallpox assisted in motivating the public to aid health workers. One by one, each smallpox victim was sought out, removed from contact with others and treated. At the same time, the entire village where the victim had lived was vaccinated. Today smallpox is no longer a threat to humanity. Routine vaccinations have been stopped worldwide.

Which of the following is the best title for the passage?

(a) The World Health Organisation

(b) The Eradication of Smallpox

(c) Smallpox Vaccinations

(d) Infectious Diseases

  1. People very often complain that, poverty is a great evil and that it is not possible to be happy unless one has a lot of money. Actually, this is not necessarily true. Even a poor man, living in a small hut with none of the comforts and luxuries of life, may be quite contented with his lot and achieve a measure of happiness. On the other hand, a very rich man, living in a palace and enjoying everything that money can buy, may still be miserable, if, for example, he does not enjoy good health or his only son has taken to evil ways. Apart from this, he may have a lot of business worries which keep him on tenterhooks most of the time. There is a limit to what money can buy and there are many things which are necessary for a man’s happiness and which money cannot procure. Real happiness is a matter of the right attitude, and the capacity of being contented with whatever you have is the most important ingredient of this attitude.

The phrase ‘on tenterhooks’ means:

(a) in a state of thoughtfulness

(b) in a state of anxiety

(c) in a state of sadness

(d) in a state of forgetfulness

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 3

सामाजिक विज्ञान

  1. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) कोलकाता – हुगली क्षेत्र- टीटागढ़

(b) छोटा नागपुर क्षेत्र – शिवकाशी

(c) मुम्बई – पुणे क्षेत्र – अम्बरनाथ

(d) अहमदाबाद- बड़ौदा क्षेत्र-भरुच

  1. कोल बाँध परियोजना का निर्माण भारत में निम्नलिखित में से किस नदी पर हुआ?

(a) कृष्णा

(b) सतलुज

(c) गोदावरी

(d) नर्मदा

  1. भारत की निम्न झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?

(a) हमीरसर झील

(b) कोलेरू झील

(c) सला झील

(d) चपनाला झील

  1. यदि ग्रह की कक्षा दीर्घवृत्त है तो वह बिंदु जिस पर सूर्य होता है, क्या कहलाता है?

(a) केन्द्र

(b) परिधि

(c) अभिकेन्द्र

(d) फोकस

  1. निम्नलिखित में से कहाँ अन्तर्राष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का मुख्यालय स्थित है?

(a) लन्दन

(b) जिनेवा

(c) पेरिस

(d) रोम

  1. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गयी है कि सभी अल्पसंख्यकों को अपनी रुचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व प्रशासन का अधिकार होगा?

(a) अनुच्छेद-28

(b) अनुच्छेद-29

(c) अनुच्छेद- 30

(d) अनुच्छेद-31

  1. राष्ट्रपति की मृत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति कार्यालय के कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे?

(a) उर्वरित हुए कार्यकाल तक

(b) अधिकतम छ: महीने की अवधि तक

(c) अधिकतम एक वर्ष की अवधि तक

(d) अधिकतम चार महीने की अवधि तक

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का उद्देश्य नहीं है?

(a) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना

(b) सामाजिक-आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करना

(c) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि करना

(d) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना

  1. निम्नलिखित में से कौन एक नए राज्यों के निर्माण के लिए संवैधानिक उपबंध नहीं है?

(a) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाकर

(b) किसी राज्य का क्षेत्र घटाकर

(c) किसी राज्य का नाम परिवर्तन कर

(d) एक राज्य संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा

  1. निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?

(a) आनी

(b) मेहरगढ़

(c) कोटदिजी

(d) कालीबंगन

  1. गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थीं?

(a) शाक्य वंश

(b) माया वंश

(c) लिच्छवि वंश

(d) कोलिय वंश

  1. उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?

(a) धर्मपाल

(b) देवपाल

(c) रामपाल

(d) गोपाल

  1. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किया था-

(a) हर्षवर्धन ने

(b) अशोक ने

(c) गौतम बुद्ध ने

(d) कनिष्क ने

  1. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं-

(a) पतंजलि

(b) योगी गोरखनाथ

(c) स्वामी रामदेव

(d) शंकराचार्य

  1. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) मुहम्मद बिन तुगलक

(c) शेरशाह

(d) अकबर

  1. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासन काल में हस्ताक्षरित हुई थी ?

(a) अकबर

(b) जहांगीर

(c) शाहजहां

(d) औरंगजेब

  1. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था, “गांधी मर सकते हैं परन्तु गांधीवाद सदैव बना रहेगा ” ?

(a) रामगढ़ अधिवेशन, 1940

(b) लाहौर अधिवेशन 1929

(c) कलकत्ता अधिवेशन 1928

(d) कराची अधिवेशन, 1931

  1. कार्डामम पहाड़ियां जिनकी सीमाओं पर स्थित हैं, वे हैं-

(a) कर्नाटक एवं तमिलनाडु

(b) कर्नाटक एवं केरल

(c) केरल एवं तमिलनाडु

(d) तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश

  1. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?

(a) 1889

(b) 1902

(c) 1908

(d) 1922

  1. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी संस्थान स्थित है-

(a) कटक में

(b) जमशेदपुर में

(c) नागपुर में

(d) रांची में

  1. भारत की काली मिट्टी उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है-

(a) कपास की फसल के लिए

(b) धान की फसल के लिए

(c) गन्ने की फसल के लिए

(d) गेहूं की फसल के लिए

  1. निम्न में से कौन-सा स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है?

(a) बीकानेर

(b) जैसलमेर

(c) जोधपुर

(d) लेह

  1. भारत में दो सर्वाधिक नगरीकृत राज्य हैं-

(a) महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु

(b) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश

(c) गोवा एवं मिजोरम

(d) गुजरात एवं कर्नाटक

  1. वाशिंगटन घोषणा का संबंध निम्नलिखित में से किस देश से है ?

(a) भारत

(b) दक्षिण कोरिया

(c) जापान

(d) चीन

  1. हम न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था रखते हैं-

(a) केवल भारत में

(b) केवल यू.के. में

(c) केवल यू. एस. ए. में

(d) भारत और यू. एस. ए. दोनों में

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को अधिकार है, कि वह किसी बिल पर अपनी अनुमति रोक ले?

(a) अनुच्छेद 63

(b) अनुच्छेद 108

(c) अनुच्छेद 109

(d) अनुच्छेद 111

  1. ‘एक्चुयरीज’ शब्द संबंधित है-

(a) बैंकिंग से

(b) बीमा से

(c) शेयर बाजार से

(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं

  1. पूंजी बाजार से आशय है-

(a) शेयर बाजार से

(b) वस्तु बाजार से

(c) मुद्रा बाजार से

(d) इन सभी से

  1. बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है जो-

(a) बैंकों द्वारा जमाकर्त्ताओं को दी जाती है।

(b) बैंकों द्वारा ऋण लेने वालों से ली जाती है।

(c) अन्तर- बैंकीय ऋणों पर ली जाती है।

(d) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिये जाने वाले ऋणों पर ली जाती है।

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था वर्णित की जा सकती है-

(a) एक पिछड़ी एवं गतिहीन अर्थव्यवस्था

(b) एक विकासशील अर्थव्यवस्था

(c) एक अर्द्धविकसित अर्थव्यवस्था

(d) एक विकसित अर्थव्यवस्था

  1. भारत सरकार ने किस वर्ष तक पेट्रोल के साथ इथेनॉल के 20% सम्मिश्रण का लक्ष्य निर्धारित किया है ?

(a) 2024

(b) 2025

(c) 2027

(d) 2030

विज्ञान

  1. सौरमंडल में छुद्र ग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलीय पिंड हैं, जो निम्न ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं, वे हैं-

(a) बुध और शुक्र

(b) मंगल और बृहस्पति

(c) बृहस्पति और शनि

(d) वरुण ( नेपच्यून) और शनि

  1. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की ‘आत्मा’ कहलाता है?

(a) मूल अधिकार

(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(c) उद्देशिका

(d) संविधानिक उपचारों का अधिकार

  1. भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक ‘अभिलेख न्यायालय’ है इसका आशय है, कि-

(a) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है।

(b) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है।

(c) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।

(d) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती।

  1. हरित क्रांति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?

(a) बिहार, प. बंगाल और असम

(b) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र

(c) पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ. प्र.

(d) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल

  1. रिजर्व बैंक के उस गवर्नर का नाम बताइए, जो वित्त मंत्री भी हुए-

(a) एच. एम. पटेल

(b) सी. डी. देशमुख

(c) सी. सुब्रह्मण्यम

(d) सचिन चौधरी

  1. ‘द हिमालयन माउन्टेनियरिंग इन्स्टीट्यूट’ निम्न स्थानों में जहां स्थित है, वह है-

(a) उत्तरकाशी

(b) देहरादून

(c) दार्जिलिंग

(d) शिलांग

  1. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य का समुद्र तट सबसे लंबा है?

(a) तमिलनाडु

(b) आंध्र प्रदेश

(c) गुजरात

(d) केरल

  1. अंबेडकर सर्किट से संबंधित चैत्य भूमि निम्नलिखित में से किस शहर में अवस्थित है ?

(a) मुंबई

(b) नागपुर

(c) रायगढ़

(d) महू

  1. इब्नबतूता भारत में किसके शासन काल में आया?

(a) बहलोल लोदी

(b) फिरोज तुगलक

(c) गयासुद्दीन तुगलक

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

  1. गैस फ्लेम (ज्वाला) के सबसे गर्म भाग को क्या कहते हैं?

(a) ब्लू जोन

(b) नॉन- ल्यूमिनस जोन

(c) ल्यूमिनस जोन

(d) डार्क जोन

  1. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है?

(a) प्रकाशीय ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) ऊष्मीय ऊर्जा

(d) यांत्रिक ऊर्जा

  1. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?

(a) श्वेत

(b) लाल

(c) बैंगनी

(d) हरा

  1. किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षित उद्भासन काल किस पर निर्भर करता है?

(a) पदार्थ की चमक

(b) फोटोग्राफर के कौशल

(c) पदार्थ की निकटता

(d) पदार्थ के आकार

  1. विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं-

(a) देशांतर तरंगे

(b) लम्बवत् तरंगें

(c) समानान्तर तरंगें

(d) अनुप्रस्थ तरंगें

  1. विद्युत् चुम्बकीय विकिरण, जिसका उपयोग एक प्रभावशाली निर्जमक के रूप में होता है, वह है-

(a) अवरक्त

(b) पराबैंगनी

(c) गामा किरणें

(d) सूक्ष्म तरंगें

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है?

(a) रेडियो तरंगें

(b) अवरक्त तरंगें

(c) ध्वनि तरंगें

(d) पराबैंगनी तरंगें

  1. किसी विद्यालय के पास स्वसंचालित यातायात सिग्नल को लगाया जाना है, यह सिग्नल किस सिद्धांत पर आधारित है?

(a) लेजर

(b) होलोग्राफी

(c) रेडियोग्राफी

(d) प्रकाश विद्युत् प्रभाव

  1. तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है?

(a) तपाने से

(b) ऑक्सीकरण से

(c) विद्युत अपघटन से

(d) मंडल परिष्करण से

  1. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है-

(a) ब्रोमीन

(b) नाइट्रोजन

(c) फ्लुओरीन

(d) क्लोरीन

  1. धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को कहते हैं-

(a) विद्युत अपघटन

(b) आयनन

(c) प्रकाश वैद्युत प्रभाव

(d) विघटन

  1. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?

(a) स्वर्ण

(b) चांदी

(c) पारा

(d) तांचा

  1. बेयर का अभिकर्मक क्या होता है?

(a) क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट

(b) अम्लीय पोटैशियम परमैग्नेट

(c) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

(d) ब्रोमीन जल

  1. रेडियो सक्रिय तत्व होते हैं-

(a) स्थिर

(b) अस्थिर

(c) विरल

(d) अत्यधिक क्रियाशील

  1. एक नाभिकीय क्रिया के दौरान मुक्त ऊर्जा होती है-

(a) यांत्रिक ऊर्जा

(b) नाभिकीय ऊर्जा

(c) बंधन ऊर्जा

(d) रासायनिक ऊर्जा

  1. औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है?

(a) औषधि निर्माण (विज्ञान)

(b) जीवाश्म प्राणि विज्ञान

(c) औषधि ( प्रभाव) विज्ञान

(d) जीवाश्म विज्ञान

  1. तंबाकू में निम्नलिखित में से क्या होता है?

(a) निकोटीन

(b) हेरोइन

(c) मारिजुआना

(d) कोकीन

  1. लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है?

(a) पोलियो

(b) रिकेट्स

(c) स्कर्वी

(d) गॉयटर

  1. वह धातु कौन-सी है, जो विटामिन B12 की एक घटक है?

(a) आयरन

(b) मैग्नीशियम

(c) जिंक

(d) कोबाल्ट

80. मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है-

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन C

(d) विटामिन D

  1. सीमेन्ट उद्योग में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है?

(a) जिप्सम

(b) चूना-पत्थर

(c) कोयला

(d) मृत्तिका

  1. रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है, जिससे मापा जा सकता है-

(a) चट्टानों की उम्र

(b) चट्टानों का संगठन

(c) चट्टानों का रंग

(d) चट्टानों का भार

  1. मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है-

(a) ल्यूकीमिया

(b) पैरालिसिस

(c) स्केलेरोसिस

(d) मेनिनजाइटिस

  1. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं? सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए-

 

  1. मानव शरीर में ऊर्विका ( फीमर ) सबसे लंबी अस्थि है।
  2. हैजा रोग जीवाणु के द्वारा होता है।
  3. ‘एथलीट फुट’ रोग विषाणु के द्वारा होता है।

कूट :

(a) 1, 2 और 3

(b) 1 और 3

(c) 1 और 2

(d) 2 और 3

  1. हृदय कब आराम करता है?

(a) कभी नहीं

(b) सोते समय

(c) दो धड़कनों के बीच

(d) योगिक आसन करते समय

  1. निम्नलिखित में से कौन लौह का अच्छा स्रोत है?

(a) गाजर

(b) मटर

(c) चावल

(d) पालक

  1. गाड़ियों को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग की जा सकती है, यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह कौन-सा पदार्थ है, जो भारत में पाया जाता है?

(a) हाइड्राइट

(b) कोयला

(c) सोप स्टोन

(d) रेजिन

  1. रडार का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है-

(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने के लिए।

(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित करके वस्तुओं का पता लगाने के लिए।

(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए।

(d) वर्षा के जल भरे बादलों का पीछा करने के लिए।

  1. विश्व स्तर के प्रोग्राम ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट’ का संबंध है-

(a) सुपर मानव के समाज की स्थापना से

(b) रंगभेद पर आधारित नस्लों की पहचान करने से

(c) मानव नस्लों के आनुवंशिक सुधारों से

(d) मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय (irreversible) संश्लिष्ट बनाता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) शुद्ध नाइट्रोजन गैस

(c) कार्बन मोनोऑक्साइड

(d) कार्बन डाइऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 2

गणित

  1. भिन्न 5/7 के अंश व हर में से कितन घटाया जाए, कि भिन्न 2/3 बन जाए?

(a) 2

(b) 1

(c) 3

(d) 4

  1. एक संख्या में (19)2 ‘ जोड़ने पर प्राप्त मूल्य (23)2 प्राप्त होता है वह संख्या है-

(a) 168

(b) 166

(c) 178

(d) 158

  1. यदि $$2x\;=\;\sqrt5+\frac1{\sqrt5}$$ तो  $$\frac{\sqrt{x^2-1}}{x-\sqrt{x^2-1}}$$ का मान है-

(a) 2

(b) 1

(c) 1/2

(d) 3

  1. $$cot\;18^\circ\;(cot\;72^\circ\;\cos^2\;22^0\;+\frac1{\tan72^o\mathrm{si}c^268^0})$$ का संख्यात्मक मान है-

(a) 1

(b) √2

(c) 3

(d)  1/√3

  1. △ABC में BC के समान्तर एक रेखा DE, AB AC से क्रमश: Dव Eपर मिलती है। यदि AD= ( 4x – 3 ) सेमी, BD = (3x – 1 ) सेमी, AE= (8x 7 ) सेमी EC = (5x – 3 ) सेमी है तो x का मान ज्ञात कीजिए।

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) 3

  1. ₹14 प्रति किग्रा के 69 किग्रा. दूध में कितना पानी मिलाया जाए, कि मिश्रण को ₹13.80 प्रति किग्रा. की दर से बेचने पर 20% का लाभ हो?

(a) 15 किग्रा.

(b) 25 किग्रा.

(c) 18 किग्रा.

(d) 2 किग्रा.

  1. यदि एक तार को वर्गाकार मोड़ दिया जाए, तो उस वर्ग का क्षेत्रफल 81 वर्ग सेमी हो जाता है। यदि उसी तार को अर्द्धवृत्ताकार मोड़ दिया जाए, तो उस अर्द्धवृत्त का क्षेत्रफल कितने वर्ग सेमी, हो जाएगा?

(a) 22

(b) 44

(c) 77

(d) 154

  1. एक समबहुभुज के आंतरिक कोणों का योग 1440° है तद्नुसार उस बहुभुज की भुजाएँ कितनी हैं ?

(a) 10

(b) 12

(c) 8

(d) 15

  1. यदि x = 31/3 +3-13 तब 3x2-10 का मान है-

(a) – 3x

(b) 3x

(c) – 9x

(d) 9x

  1. राहुल ने दो साइकिलें कुल ₹1,500 में खरीदीं। उसने एक साइकिल 20% हानि पर बेची और दूसरी साइकिल 20% लाभ पर यदि दोनों साइकिलों का विक्रय मूल्य एक समान है, तो दोनों साइकिलों का क्रय मूल्य कितना है?

(a) ₹750 प्रत्येक

(b) ₹650

(c) ₹950

(d) ₹600


कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # Link
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10
 Click Here

 


Answer Key: Set 4
Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer
1 c 21 b 41 a 61 b 81 b
2 b 22 b 42 d 62 b 82 a
3 a 23 d 43 c 63 c 83 d
4 c 24 d 44 b 64 a 84 c
5 c 25 a 45 b 65 d 85 c
6 b 26 c 46 d 66 b 86 d
7 a 27 c 47 c 67 c 87 a
8 b 28 d 48 d 68 d 88 c
9 d 29 d 49 d 69 c 89 d
10 d 30 b 50 b 70 a 90 c
11 a 31 d 51 a 71 c 91 b
12 d 32 a 52 c 72 c 92 a
13 c 33 b 53 b 73 a 93 a
14 b 34 a 54 c 74 b 94 a
15 d 35 c 55 c 75 b 95 b
16 d 36 b 56 a 76 c 96 a
17 a 37 d 57 d 77 a 97 c
18 c 38 c 58 b 78 d 98 a
19 a 39 d 59 b 79 d 99 d
20 b 40 c 60 b 80 a 100 d

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *