बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मॉडल पेपर - 3

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 3

Bihar Police Education Latest Jobs Latest News MCQ

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 3

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper (bihar police model practise set) में आपका स्वागत है, जिसे आपकी तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper ध्यानपूर्वक तरीके से तैयार किया गया है ताकि आप अक्टूबर 2023 में होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, आप आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपने ज्ञान और तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper की विशेषताएँ:
  • परीक्षा जैसा अनुभव: इस मॉडल पेपर को वास्तविक बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप परीक्षा के प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय सीमाओं से अवगत हो सकें।
  • सम्पूर्ण कवरेज: इस मॉडल पेपर के प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य विषयों और टॉपिक्स का संवेषण करते हैं, जैसे कि सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य हिंदी, और अधिक।
  • उत्तर कुंजी और व्याख्यान: हर प्रश्न के लिए हम एक विस्तृत उत्तर कुंजी और व्याख्यान प्रदान करते हैं, जिससे आप सही उत्तर समझ सकते हैं और अपनी ग़लतियों से सीख सकते हैं।
  • समय प्रबंधन प्रैक्टिस: समय सीमा के साथ अभ्यास करने से आप अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और वास्तविक परीक्षा के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कोरिंग: आप इस मॉडल पेपर के माध्यम से अपने स्कोर का ट्रैक रख सकते हैं, ताकि आप अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और वो क्षेत्र पहचान सकें जहाँ आपको अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper का उपयोग कैसे करें:
  • परीक्षा की शरण: परीक्षा लेने के लिए एक शांत और सुविधाजनक स्थान ढ़ूंढें। वास्तविक परीक्षा की अवधि के अनुसार टाइमर सेट करें।
  • प्रश्नों का उत्तर दें: प्राकृतिक परीक्षा की तरह, प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करें, जैसा कि आप वास्तविक परीक्षा में करते हैं। किसी भी प्रश्न को छोड़कर न जाएं और उन्हें दिए गए समय में हल करने का प्रयास करें।
  • अपने उत्तरों की समीक्षा करें: इस मॉडल पेपर को पूरा करने के बाद, उत्तर कुंजी और व्याख्यान के साथ अपने उत्तरों की तुलना करें। उन प्रश्नों का ख्याल रखें जिनका आपने ग़लत उत्तर दिया है और सही समाधान को समझें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें: इस मॉडल पेपर में आपके प्रदर्शन के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें आपको और अधिक अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता हो सकती है।
  • आवश्यक हो तो दोहराएं: इस मॉडल पेपर को या अन्य अभ्यास सामग्री को फिर से या अन्य प्रैक्टिस मैटीरियल की जांच करने के लिए आवश्यकतानुसार दोहराएं।

——————————————-

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 3

—————————————————————————————————————

NOTE Answer’s are at the End Of the Page

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

  1. कौन-से शब्द में ‘र’ व्यंजन नहीं है?

(a) मात्र

(b) मूर्धां

(c) क्रम

(d) मातृभूमि

  1. ‘संज्ञा’ का भेद नहीं होता-

(a) व्यक्तिवाचक

(b) जातिवाचक

(c) निजवाचक

(d) भाववाचक

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?

(a) वचन

(b) हानि

(c) प्यास

(d) बचत

  1. सदा ही बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है-

(a) घर

(b) प्रत्येक

(c) दर्शन (d) मुनि

  1. ‘हरि मोहन अपनी बहन को पुस्तक देता है’ वाक्य में रेखांकित पद में कारक है-

(a) कर्म

(b) सम्प्रदान

(c) संबंध

(d) अधिकरण

  1. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द छांटिए-

(a) कपूर

(b) पक्ष

(c) मयूर

(d) मानसिक

  1. ‘सब कुछ जानने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-

(a) बहुज्ञ

(b) सर्वज्ञ

(c) अत्यज्ञ

(d) अज्ञ

  1. ‘उत्थान’ शब्द का विलोम होता है-

(a) पतन

(b) उड़ान

(c) अर्ध्व

(d) ध्रुव

  1. ‘देवता’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(a) सुर

(b) अमर

(c) देव

(d) सुधाकर

  1. ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(a) गधा बनना

(b) हेरा-फेरी करना

(c) घर पर न होना

(d) कहीं ठौर-ठिकाना न होना

  1. Fill in the blank with correct preposition.

He is blind……. his own fault.

(a) with

(b) to

(c) of

(d) for

  1. Choose the correct word from the words given below to complete the

sentence.

The soldiers…….. through the town.

(a) walked

(b) marched

(c) ran

(d) suggested

  1. Which of the following is in possessive case?

(a) I

(b) Me

(c) You

(d) Mine

  1. Complete the following sentence using correct alternative.

Walk carefully lest.

(a) you may fall down

(b) you should fall down

(c) you will fall down

(d) you can fall down

  1. Find out the incorrect sentence.

(a) The quality of the magoes was not good

(b) You, he and I am good friends

(c) The ‘Arabian Nights’ is still a great favourite

(d) Each of the scholars had done well

  1. Change the following into passive voice.

‘Do not insult yours elders’.

(a) Let not your elders be insulted

(b) Your elders let not be insulted

(c) Let your elders not be insulted by you

(d) Let us not insult your elders

  1. Find out the grammatically correct sentence.

(a) Politics are the subject which is taught at degree level.

(b) It is you have are responsible for the downfall.

(c) I, you and he is good friend.

(d) Ganga is a famous river of India.

  1. Choose the sentence that conveys the same meaning as the given sentence. Although he comes here seldom, he always brings gifts for us.

(a) Even if he comes here seldom he brings gifts for us.

(b) He always brings gifts for us because he rarely comes here.

(c) In spite of the fact that he comes here rarely, he always brings gifts for us.

(d) As he comes rarely, he always brings gifts for us.

Direction (19-20): In the following questions, you have only 1 question in each passage. Read the passages carefully and choose the best answer of the given question out of the four alternatives.

  1. These days we hear a lot about science, but scientists, the men and women who do the work and make the discoveries, seem distant and strange to us. Science often appears to be very difficult and sometimes even magical. It is difficult of course, but we are wrong if we believe that we cannot understand it. The chief thing about the scientific method is that we get the answers to questions by making tests. The man, to take an example, who finds his bicycle tyre is flat will pump some air into it. Suppose one hour later the tyre is flat again, if the man is wise, he will first test the valve in water. If he finds air is escaping from it he will put in a new piece of valve-rubber and then pump up the tyre. All should then be well again. This man is using a simple form of scientific method.

If the man was very ‘unscientific’ he might say to himself that an evil spirit had caused the tyre to go flat.

What do people talk a lot about these days?

(a) Science

(b) Magic

(c) Men and women

(d) Work

  1. Whatever the problem, someone can always oversimplify it. Sometimes a problem is simpler than it seems at first sight, and a cool mind can point to an easy answer. More often though, the simple answers don’t really meet the case. A great scientist of an earlier day, Sir Arthur Eddington, once said that we often think that when we have completed our study of one, we know all about two, because ‘two is one and one’. We forget that we still have to make a study of ‘and’.

There’s an important point here, an extra factor in the equation. Whether we are dealing with fellow humans, or even with observed “scientific fact”, one and one often make more than two, because there’s a relationship as well as a number. There’s a mysterious chemistry that alters things, just through their being together. One thing which makes paintings fascinating and demanding is allowing for this. Put a spot of bright yellow paint on a background of grey, and the yellow spot on a bright blue background, and the yellow looks duller and smaller. The same colour is changed by what’s around it. It’s changed by relationship. According to Sir Arthur Eddington, we often think that when we have completed our study of one we know all about two, because:

(a) two follows the one

(b) there is no other number between them

(c) one and one makes two

(d) two is one and one

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 2

सामाजिक विज्ञान

  1. भारत के भुगतान सन्तुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है?

(a) मुद्रा अवमूल्यन

(b) प्रबल निर्यात संवर्धन

(c) आयात प्रतिस्थापन

(d) उपरोक्त सभी

  1. प्रति व्यक्ति आय =

(a) निवल राष्ट्रीय उत्पाद/कुल जनसंख्या

(b) कुल जनसंख्या/राष्ट्रीय आय

(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद / कुल जनसंख्या

(d) राष्ट्रीय आय / कुल जनसंख्या

  1. निम्नलिखित में से उल्टे ‘U’ आकार का वक्र कौन-सा है?

(a) औसत लागत

(b) सीमान्त लागत

(c) कुल लागत

(d) नियत लागत

  1. गोल्डन हैण्डशेक स्कीम किससे सम्बन्धित है?

(a) विदेशी कम्पनियों को आमन्त्रित करना

(b) सार्वजनिक उद्यमों में निजी निवेश

(c) संयुक्त उद्यम स्थापित करना

(d) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

  1. भारत में पूँजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन-सा है?

(a) वस्त्र उद्योग

(b) इस्पात उद्योग

(c) पर्यटन उद्योग

(d) खेल-कूद के सामान का उद्योग

  1. भारत में किस प्रकार की आपात स्थिति अभी तक केवल एक बार लागू की गई है?

(a) आन्तरिक आपात स्थिति

(b) राज्य आपात स्थिति

(c) बाह्य आपात स्थिति

(d) वित्तीय आपात स्थिति

  1. मूल अधिकारों से सम्बन्धित मामला निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) गोलखनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)

(b) पश्चिमी बंगाल बनाम भारत संघ (1963)

(c) शर्मा बनाम कृष्ण (1959)

(d) मुम्बई राज्य बनाम बलसारा (1951)

  1. ‘प्रिन्स ऑफ पिलग्रिम्स’ नाम किसे प्रदान किया गया था?

(a) फाह्यान

(b) इत्सिंग

(c) ह्वेनसांग

(d) मेगास्थनीज

  1. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?

(a) भारत का राष्ट्रपति

(b) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(c) राज्यपाल

(d) दल का अध्यक्ष

  1. निम्नलिखित में से द्रविड़ कजागम के संस्थापक कौन थे?

(a) पेरियार ई वी रामास्वामी नाइकर

(b) आचार्य विनोबा भावे

(c) सी राजगोपालाचारी

(d) महात्मा गाँधी

  1. “स्माइल 75” निम्नलिखित में से किस मंत्रालय की एक पहल है ?

(a) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

(b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(d) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

  1. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जो चिकित्सक नहीं है?

(a) सुश्रुत

(b) चरक

(c) चार्वाक

(d) धनवन्तरी

  1. भारत के प्रधानमन्त्रियों का निम्नलिखित में से कौन-सा कालानुक्रम सही है

इन्दिरा गाँधी II. जवाहरलाल नेहरू III. मोरारजी देसाई IV. चरण सिंह

(a) I, II, III, IV

(b) II, III, I, IV

(c) II, I, III, IV

(d) III, II, IV, I

  1. भारत के भौगोलिक मानचित्र कौन तैयार करता है?

(a) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

(b) भारतीय सर्वेक्षण विभाग

(c) रक्षा मन्त्रालय

(d) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण

  1. दिल्ली में मुगल साम्राज्य की नींव निम्नलिखित में से किस लड़ाई के परिणामस्वरूप डली ?

(a) पानीपत की तीसरी लड़ाई

(b) पानीपत की दूसरी लड़ाई

(c) हल्दीघाटी की लड़ाई

(d) पानीपत की पहली लड़ाई

  1. लाहौर षड्यन्त्र मामला किसके विरुद्ध रजिस्टर किया गया?

(a) वी डी सावरकर

(b) भगत सिंह

(c) चन्द्रशेखर आजाद

(d ) अरविन्द घोष

  1. ‘आकस्मिक बाढ़’ का सम्बन्ध किससे है ?

(a) झुण्डर तूफान

(b) चक्रवाती तूफान

(c) सुनामी

(d) टोरनेडो

  1. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है?

(a) चण्डीगढ़

(b) पुदुचेरी

(c) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह

(d) लक्षद्वीप

  1. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?

(a) अपने पास पहुंचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं

(b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं

(c) प्रकाश भेदन नहीं होने देते हैं।

(d) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं

  1. भारत में पहला परमाणु युक्ति विस्फोट किस राज्य में किया गया था?

(a) कर्नाटक

(b) नागालैण्ड

(c) मणिपुर

(d) राजस्थान

  1. समाधान पोर्टल निम्नलिखित में से किस मंत्रालय की पहल है ?

(a) श्रम और रोजगार मंत्रालय

(b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

(c) वित्त मंत्रालय

(d) गृह मंत्रालय

  1. भारत के किस नगर को ‘भारत की सिलिकॉन वैली’ कहा जाता है?

(a) बंगलुरु

(b) चेन्नई

(c) हैदराबाद

(d) मुम्बई

  1. ‘मदर इण्डिया’ पुस्तक लिखी गई थी-

(a) कैथरीन मेयो द्वारा

(b) लाला लाजपत राय द्वारा

(c) बाल गंगाधर तिलक द्वारा

(d) विपिन चन्द्र पाल द्वारा

  1. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह से संबंधित हैं?

(a) वल्लभभाई पटेल

(b) मदन मोहन मालवीय

(c) शौकत अली

(d) राजकुमार शुक्ल

  1. भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र था-

(a) हिन्दु पैट्रियट

(b) दि हिन्दू

(c) यंग इण्डिया

(d) नेटिव ओपिनियन

  1. नर्मदा प्रवाहित होती है-

(a) सतपुड़ा श्रेणी और विंध्य श्रेणी के मध्य से

(b) सतपुड़ा श्रेणी और अजन्ता श्रेणी के मध्य से

(c) कैमूर पहाड़ियों और विन्ध्य श्रेणी के बीच से

(d) महादेव पहाड़ियों और मैकाल श्रेणी के बीच से

  1. पुनर्भरण योग्य भीम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य है-

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) पश्चिमी बंगाल

  1. आयात और निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को जाना जाता है-

(a) आय कर

(b) व्यापार कर

(c) सीमाकर (शुल्क)

(d) एक्साइज ड्यूटी

  1. राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है श्रेष्ठतर योगदान के लिए-

(a) वनारोपण एवं परती भूमि के संरक्षण

(b) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास

(c) वन्यजीव संरक्षण

(d) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तकें

  1. भिलाई स्टील प्लान्ट भारत सरकार तथा निम्नलिखित में से किस एक का संयुक्त उपक्रम है?

(a) रूस

(c) जर्मनी

(b) ब्रिटेन

(d) पोलैण्ड

  1. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से प्रभावित है?

(a) कनाडा

(b) यूनाइटेड किंगडम

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) आयरलैण्ड

  1. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था-

(a) जनवरी 26, 1950 को

(b) नवम्बर 26, 1949 को

(c) फरवरी 11, 1948 को

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं है

  1. संविधान की प्रारूप समिति में सम्मिलित सदस्यों की संख्या थी-

(a) सात

(c) ग्यारह

(b) नौ

(d) तेरह

  1. निम्नलिखित में से कौन भारत की लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है?

(a) भारत का राष्ट्रपति

(b) भारत का उपराष्ट्रपति

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) प्रधानमंत्री

  1. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फोरेंसिक साइंसेज की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी ?

(a) 2017

(b) 2018

(c) 2019

(d) 2020

  1. NETRA परियोजना किससे संबंधित है ?

(a) अंतरिक्ष मलबे की सफाई

(b) नेत्रहीनों के लिए मुफ्त चिकित्सा

(c) ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से संचालित बांध संबंधी परियोजना

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. मेरी लाइफ एप निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है ?

(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

(b) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

(c) जनजातीय कार्य मंत्रालय

(d) उपर्युक्त कोई नहीं

  1. बिहार के कर्णाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) गयासुद्दीन तुगलक

(c) बलबन

(d) फिरोजशाह तुगलक

  1. विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना 5 जून, 1974 को निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी।

(a) नीति आयोग

(b) संयुक्त राष्ट्र महासभा

(c) जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (IPCC)

(d) जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क अभिसमय (UNFCCC)

  1. दहिकला, गफा, लेजिम, नकटा, कोली और दशावतार निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रसिद्ध लोक नृत्य हैं ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) गुजरात

(c) आंध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

विज्ञान

  1. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित (रेटेड) होता है?

(a) शक्ति (बिजली) और धारा (करेंट)

(b) शक्ति (बिजली) और बोल्टता

(c) धारा और वोल्टता

(d) ऊर्जा और बिजली

  1. जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते हैं-

(a) चालक

(b) प्रतिरोधक

(c) विद्युतरोधी

(d) द्रवणित

  1. आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता कितनी होती है?

(a) असीमित

(b) शून्य

(c) उच्च

(d) निम्न

  1. वायु में 400 मी./से. की चाल से चलती हुई ध्वनि तरंग की लम्बाई 80 सेमी है। ध्वनि तरंग की आवृत्ति होगी-

(a) 5 हज

(b) 500 हज

(c) 800 हज

(d) 8 हज

  1. ए. सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को क्या कहते हैं?

(a) परिणामित्र

(b) दिष्टकारी

(c) प्रेरण तेल

(d) डायनेमो

  1. निम्नलिखित में से सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन-सा है?

(a) लकड़ी

(b) कपड़ा

(c) कांच

(d) कागज

  1. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का बहन करते हैं, परंतु न्यूनताप पर नहीं, वे कहलाते हैं-

(a) अतिचालक

(b) धात्विक चालक

(c) अर्द्धचालक

(d) विद्युतरोधी

  1. धारावाहक चालक किससे संबद्ध होता है?

(a) चुंबकीय क्षेत्र

(b) वैद्युत क्षेत्र

(c) विद्युत चुंबकीय क्षेत्र

(d) विद्युतस्थैतिक क्षेत्र

  1. एक घड़ी के मिनट की सूई की कोणीय चाल है-

(a)  π/180 rad/d

(b) π/1800 rad/s

(c)  π/60 rad/s

(d) π/360 rad/s

  1. ध्वनि का वेग इसमें अधिकतम है-

(a) वायु

(b) स्टील

(c) अमोनिया

(d) पानी

  1. रेडियोएक्टिवता को मापा जाता है-

(a) गाइगर मुलर काउंटर द्वारा

(b) पोलरीमीटर द्वारा

(c) कैलोरीमीटर द्वारा

(d) कलमीटर द्वारा

  1. न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त यूनिट क्या होती है?

(a) फर्मों

(b) एंग्स्ट्रॉम

(c) माइक्रॉन

(d) नैनोमीटर

  1. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ किसके आंशि निर्जलीकरण से बनाया जाता है?

(a) एप्सम लवण

(b) जिप्सम लवण

(c) नीला थोथा

(d) हरित काचर

  1. हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील #-

(a) फ्लुओरीन

(b) क्लोरीन

(c) ब्रोमीन

(d) आयोडीन

  1. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु #-

(a) ब्रोमीन

(b) नाइट्रोजन

(d) क्लोरीन

(c) फ्लुओरीन

  1. वे पौधे जिनको उगने में मनुष्य की सहायता की आवश्यकता होती है-

(a) कल्टीजन

(b) इन्कवीलाइनर

(c) भक्षक या भक्षी पौधे

(d) घरेलू पौधे

  1. निम्नलिखित में से किसमें भिन्नताएँ उत्पन्न नहीं होती हैं?

(a) अर्धसूत्री विभाजन

(b) क्लोनिंग

(c) पुनर्योजन

(d) उत्परिवर्तन

  1. कंकालीय पेशी तन्तुओं के मोटे पेशी सूत्रों में मुख्य प्रोटीन है-

(a) मायोसिन

(b) ऐक्टिन

(c) ट्रोपोमायोसिन

(d) ट्रोपोनिन

  1. वर्गीकरण की उच्चतम इकाई है-

(a) संघ

(b)जगत

(c) वर्ग

(d) क्रम

  1. डबलरोटी की सामान्य फफूँदी है-

(a) यीस्ट

(b) म्यूकर

(c) जीवाणु

(d) विषाणु

  1. एक प्रकाश की किरण वायु से जब द्रव जाती है तो परावर्तन के पश्चात् कोण पर विचलित हो जाती है। यदि आपतित कोण 60° हो, तो द्रव का अपवर्तनांक है-
  1. $$\sqrt{\frac{3}{2}}$$
  2. $$\sqrt{\frac{2}{3}}$$
  3. $$\sqrt{2}/3$$
  4. $$\sqrt{\frac{sin 60°}{sin 60°}}$$

82. स्वयं के सिद्धान्त को समझाने के लि बोर ने अपनाया-

(a) रैखिक संवेग का संरक्षण

(b) कोणीय संवेग का संरक्षण

(c) क्वाण्टम आवृत्ति का संरक्षण

(d) ऊर्जा का संरक्षण

  1. एक हल्के और भारी पिण्ड का संवेग एकसमान है। इसमें से किसकी गतिज ऊर्जा अधिक है?

(a) हल्के पिण्ड की

(b) दोनों की गतिज ऊर्जा एक जैसी है।

(c) भारी पिण्ड की

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) जे.जे. थॉमसन

(b) जेम्स चैडविक

(c) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(d) नील्स बोर

  1. एक चुम्बकीय सुई असमान प्रबन्ध क्षेत्र में रखी है वह अनुभव करती है-

(a) एक बल आघूर्ण, लेकिन एक बल नहीं

(b) ना तो बल और ना ही बल आघूर्ण

(c) एक बल और एक बल आघूर्ण

(d) एक बल, लेकिन एक बल आघूर्ण नहीं

  1. अम्ल के साथ क्षार की प्रतिक्रिया से उत्पन्न होता है-

(a) एस्टर

(b) ऐल्कोहॉल

(c) कोई नहीं

(d) नमक

87.4.25 ग्राम अमोनिया में अणुओं की संख्या है

(a) 0.5 x 1023

(b) 1.5 x 1023

(c) 3.5 x 1023

(d) 1.8 x 1032

  1. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है?

(a) बेकेलाइट

(b) सेलुलोस

(c) पी.वी.सी.

(d) नाइलोन

  1. कांसा (Bronze) एक मिश्र धातु (Alloy है, जिसमें होते हैं-

(a) Cu और Al

(b) Sn और Zn

(c) Cu और Sn

(d) Sn और Cr

  1. शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका निम्न में से कौन-सी है?

(a) महाधमनी

(b) केशिकाएं

(c) पल्मोनरी शिरा

(d) दिल

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा Model Paper – 1

गणित

  1. \frac1{\sqrt{5+4x}} का द्विपद प्रमेय से विस्तार किया जा सकता है, यदि –

\begin{array}{lcc}\left(a\right)&x<1&{}\\\left(b\right)&\left|x\right|<1&{}\\\left(c\right)&\left|x\right|<\frac54\left(d\right)&\vert x\vert<\frac45\end{array}

  1. भूमि के एक बिन्दु पर एक मीनार के शिखर का उन्नयन कोण 30° है। यदि मीनार की ओर 20 मीटर चलने पर उन्नयन कोण 60° हो जाता हो, तो मीनार की ऊँचाई है-

(a) 10 मीटर

(b) 10/√3 मीटर

(c) 10√3 मीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. यदि A और B दो समुच्चय हैं, तब A∩(A∩B)c =

(a) A

(b) B

(c) Φ

(d) A∩Bc

  1. यदि समीकरण x2 + px + 12=0 का एक मूल 4 हो जबकि समीकरण x2 + px+q= 0 के मूल बराबर हैं तो q का मान होगा-

(a) 4

(b) 4/49

(c) 49/4

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. समीकरण (x-p) (x – q ) = r2 के मूल, जहाँ P, q, तथा r वास्तविक संख्याएँ हैं। हमेशा हैं-

(a) सम्मिश्र

(b) वास्तविक

(c) शुद्धतः काल्पनिक

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. दिए गए चित्र में ∠A = 80° ∠B = 60°, ∠C=2x° तथा ∠BDC = y° है। यदि BD व CD, ∠B व ∠C के कोणार्धक हों, तो x व y के मान क्रमशः होंगे-

(a) 15°, 70°

(b) 10°, 160°

(c) 20°, 125°

(d) 20°, 130°

  1. एक संख्या को 36 से भाग देने पर शेषफल 19 आता है, तो उसी संख्या को 12 से भाग देने पर शेषफल क्या बचेगा?

(a) 7

(b) 5

(c) 3

(d) 0

  1. x संख्याओं का औसत है तथा संख्याओं का औसत x है ‘तद्नुसार सभी संख्याओं का कुल औसत कितना होगा?

\begin{array}{lccc}\left(a\right)&\frac{x+y}{2xy}&\left(b\right)&\frac{2yy}{x+y}\\\left(c\right)&\frac{x^2+y^2}{x+y}&\left(d\right)&\frac{xy}{x+y}\end{array}

  1. एक साइकिल का पहिया 5000 चक्कर पूरे करके 11 कि.मी. चलता है, तो उस पहिए का व्यास कितने सेमी. होगा ?

(a) 35

(b) 55

(c) 65

(d) 70

  1. यदि sin (3x-20°) = cos ( 3y + 20°) तो (x + y) का मान है-

(a) 90°

(b) 60°

(c) 45°

(d) 30°


कांस्टेबल परीक्षा Model Question Paper # Link
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 1 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 2 Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 3  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 4  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 5  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 6  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 7  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 8  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 9  Click Here
BIHAR POLICE Exam – Model Paper 10
 Click Here

Answer Key: Set 3
Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer Question Answer
1 d 21 d 41 a 61 b 81 a
2 c 22 d 42 a 62 c 82 b
3 a 23 b 43 a 63 a 83 a
4 c 24 d 44 d 64 b 84 a
5 a 25 b 45 a 65 b 85 c
6 a 26 a 46 a 66 c 86 d
7 b 27 a 47 d 67 c 87 b
8 a 28 c 48 c 68 b 88 b
9 d 29 c 49 b 69 b 89 c
10 d 30 a 50 a 70 b 90 a
11 b 31 a 51 a 71 a 91 c
12 b 32 c 52 b 72 a 92 c
13 d 33 c 53 a 73 b 93 d
14 d 34 b 54 c 74 a 94 c
15 b 35 d 55 d 75 a 95 b
16 c 36 b 56 a 76 a 96 d
17 d 37 b 57 a 77 b 97 a
18 c 38 c 58 b 78 a 98 b
19 a 39 b 59 b 79 b 99 d
20 d 40 d 60 d 80 b 100 d

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *